इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Hindi ko English me translate karna hai Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
यदि आपको भी हिंदी से इंग्लिश में ट्रांसलेशन करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है की हिन्दी को इंग्लिश में कैसे बनाना है.
तो इस पोस्ट में हम हिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट करना online के साथ-साथ hindi se english translate app भी बताएँगे.
जिसे आप आसानी से कोई भी English sentence को हिन्दी में अनुवाद अपने मोबाइल के द्वारा कर पाएंगे साथ ही बोलकर अनुवाद करें.

कई लोगों को इंग्लिश लैंग्वेज समझने और लिखने में दिक्कत आती है कई बार उन्हें हिन्दी को इंग्लिश बनाना पड़ता है या फिर इंग्लिश को हिन्दी में अनुवाद करना पड़ता है.
ऐसे में उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आता हैं की इसको हल कैसे करें लेकिन आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
हम इसका सरल उपाय लेके आये हैं बस आप नीचे दिए गए step को फॉलो करें आपका काम बिलकुल आसान हो जायेगा.
यदि आप गूगल में सर्च करेंगे तो हिन्दी से इंग्लिश ट्रांसलेशन की कई सारी वेबसाइट मिल जाएगी.
लेकिन आपको बता दें की सबसे अच्छा ट्रांसलेशन tool google खुद यूजर के लिए उपलब्ध कराया है.
इसका नाम है Google Translation इसके द्वारा आप बिलकुल आसानी से कोई भी वर्ड या बड़ा पैराग्राफ को सेकेंडों में ट्रांसलेट किया जा सकता है.
नीचे आपको इसके बारे में डिटेल्स में बताएँगे तो चलिए न दे करते हुए Hindi to English Translation कैसे करें जान लेते हैं.
Hindi ko English me translate karna hai Kaise Kare
अब आइये हिन्दी से इंग्लिश में ट्रांसलेट कैसे कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. इसका उपयोग करके आप इंग्लिश भी सिख सकते हैं.
हम यहाँ पर दो तरीके से ट्रांसलेट करना बताएँगे पहला ऑनलाइन तरीका और दूसरा हो गया ऑफलाइन तरीका.
ये दोनों तरीके आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं सबसे पहले ऑनलाइन तरीके से कैसे हिन्दी से इंग्लिश में अनुवाद करते हैं इसके बारे में बात करते हैं.
पहला तरीका ऑनलाइन ट्रांसलेशन
Step1 Online Translation के लिए आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बार में Translate.google.com टाइप करें.
Step 2 सर्च result में पहली वेबसाइट को क्लिक करके खोलें Google की ऑफिसियल Google Translation tool आपके स्क्रीन पर खुल जाएगी.
Step 3 आपके सामने फोटो में दिखाए गए ठीक उसी तरह आपके स्क्रीन पर पेज खुलेगा. सबसे ऊपर में हिन्दी या कोई भी लैंग्वेज दिखाई देगा वहीँ दूसरी तरफ भी कोई भी लैंग्वेज होगा.
Step 4 आपको किस भाषा में ट्रांसलेट करना है उसे चुनने के लिए उस लैंग्वेज पर क्लिक करें आपके सामने काफी सारी भाषा की लिस्ट आ जाएगी.
उदाहर के तौर पर हमको Hindi से English में ट्रांसलेट करना है तो सबसे पहले कॉलम में Hindi सेलेक्ट करेंगे और दुसरे कॉलम में English सेलेक्ट करेंगे.
Step 5 अब नीचे खाली स्थान जहाँ पर Enter text लिखा है वहाँ पर आपना sentence को डाल दें, डालने के कुछ सेकंड के बाद ही आपका हिन्दी सेंटेंस इंग्लिश में अनुवाद हो जायेगा.
Google Translate में आप हिन्दी ही नहीं और भी कई भाषाओँ में ट्रांसलेट कर सकते हैं इसके लिए बस आपको उस भाषा को सलेक्ट करना है जैसा की हमने ऊपर के स्टेप में बताया है.
इस तरह से आप अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन हिन्दी से इंग्लिश में ट्रांसलेट कर सकते हैं इसके अलावे भी इंग्लिश को हिन्दी में ट्रांसलेट कर सकते हैं.
Hindi se English Translate App
गूगल ने ऑनलाइन Translate tool का मोबाइल ऐप भी यूजर के लिए बनाया है, जिसको बस आप अपने मोबाइल से google play स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
ये ऐप भी ऑनलाइन tool की तरह ही काम करता हैं बस आप एक बार इसमें ट्रांसलेट करना सिख जायेंगे तो आसानी से कर पाएंगे.
ऐप में आपको कुछ एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जिनका उपयोग करके आप ट्रांसलेट को और भी मजेदार बना सकते हैं.
नीचे हम Google Translate App के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं इनको आप एक एक करके देख सकते हैं जो आपको ट्रांसलेट करने में और भी आसानी होगी.
Google Translate App के फीचर्स
(i) कोई भी भाषा को ऑफलाइन ट्रांसलेट करें
(ii) टाइप करके अनुवाद करें
(iii) लिख कर अनुवाद करें
(iv) बोलकर अनुवाद कर सकते हैं
(v) तत्काल कैमरा के द्वारा अनुवाद करें
(vi) Sentence को सेव कर सकते हैं
(vii) Tap करके ट्रांसलेट कर सकते हैं
Step 1 Google Translate App Download
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाएँ और टाइप करें Google Translate आपके सामने जो ऐप आएगा उसे डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें.
Step 2 ऑफलाइन ट्रांसलेट करें
(i)इसके लिए आप ऐप के ऊपर में बने तीन लाइन्स पर क्लिक करें.
(ii) अब आपके सामने स्लाइडर खुलेगा उसपर काफी सारे ऑप्शन होंगे जिसमें आपको Offline translation पर क्लिक करना है.
(iii) आपके स्क्रीन पर ऑफलाइन ट्रांसलेशन का पेज खुल जाएगा आपको जिस भी भाषा में ट्रांसलेट करना है उस भाषा को सामने दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें.
अब आप ऑफलाइन हिन्दी में ट्रांसलेट कर सकते हैं इसी तरह से आप इस ऐप में मौजूद किसी भी भाषा को डाउनलोड करके ऑफलाइन ट्रांसलेट आसानी से कर सकते हैं.
Step 3 टाइप करके अनुवाद करें
(i) सबसे पहले आप ऊपर में भाषा चुन लें जैसे की हम हिन्दी भाषा से इंग्लिश भाषा में ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो पहला कॉलम में हिन्दी और दूसरा कॉलम में इंग्लिश सेलेक्ट कर लेंगे.
(ii) अब आप खाली बॉक्स में tap to enter text पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपके सामने मोबाइल का कीबोर्ड खुल जायेगा, इसमें आप जो भी लिखेंगे वो इंग्लिश में ट्रांसलेट हो जायेगा.
Step 4 लिख कर अनुवाद करें
(i) इसके लिए आप खाली बॉक्स में बने पेन आइकॉन को क्लिक करें.
(ii) पेन आइकॉन को क्लिक करते ही आपके सामने Write here का पेज खुल जायेगा, आप इसमें अपनी उंगली फेर कर स्क्रीन पर लिख सकते हैं और जो भी लिखेंगे वो तुरंत ही ट्रांसलेट हो जायेगा.
Step 5 बोलकर अनुवाद कर सकते हैं
(i) आप खाली बॉक्स में बने माइक आइकॉन को क्लिक करें.
(ii) अब आपके सामने allow करने का ऑप्शन आएगा उसे allow कर दें.
(iii) अब आप जैसे ही कुछ भी बोलेंगे वो तुरंत ही खाली स्थान पर टाइप हो जायेगा और साथ ही ट्रांसलेट भी हो जायेगा.
Step 5 तत्काल कैमरा के द्वारा अनुवाद करें
(i) इसके लिए आप कैमरा के आइकॉन को टेप करें.
(ii) अब आपके सामने Let google retain images for use in product improvement में टिक करके continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
(ii) अब आपको कुछ allow करने को कहेंगा उसे allow कर दें.
(iii) इसके बाद आपके सामने आपका मोबाइल का कैमरा ओपन हो जायेगा, आप जिस भी टेक्स को ट्रांसलेट करना चाहते हैं उस text के ऊपर कैमेरा को ले जाएँ.
जैसे ही आप कोई भी किताब या किसी पेज पर हिन्दी text में लिखे हुए शब्दों को अपने पढ़ लेगा और तुरंत ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर इंग्लिश में ट्रांसलेट करके दिखा देगा.
Step 6 Sentence को सेव कर सकते हैं
यदि ऐसे सेंटेंस हैं जिन्हें आप अक्सर अनुवाद करने की आवश्यकता होती है तो आप उन्हें फ़्रेसबुक में सेव करके अपना समय बचा सकते हैं.
(i) जब भी आप किसी चीज का अनुवाद करते हैं, तो वह Google अनुवाद की मुख्य स्क्रीन पर एक सूची में दर्ज होती है, अपनी Phrasebook पर सहेजने के लिए उसके समने बने स्टार आइकन पर टैप करें वो ट्रांसलेट सेव हो जायेगा.
(ii) अपने द्वारा सेव किये गए अनुवादों तक पहुंचने के लिए, आप ऊपर बने तीन लाइन टैप करें और फिर Phrasebook टैप करें आपके द्वारा सेव किये गए सारे अनुवाद यहाँ पर सेव मिलेंगे.
(iii) यदि आपने बहुत सारे अनुवाद सेव किये हैं तो खोजने के लिए खोज आइकन का उपयोग कर सकते हैं और यदि आपको किसी अनुवाद को यहाँ से हटाना चाहते हैं तो स्टार आइकन पर टैप करके हटा सकते हैं.
Step 7 Tap करके ट्रांसलेट कर सकते हैं
यदि आप चाहते हैं की अपने मोबाइल से इन्टरने पर कोई आर्टिकल पढ़ रहे हैं कोई सेंटेंस समझ में नहीं आ रहा है तो आप उस सेंटेंस को टेप करके हिन्द से इंग्लिश या इंग्लिश से हिन्दी में ट्रांसलेट कर सकते हैं.
(i) इसके लिए आपको सबसे पहले ऊपर बने तीन लाइन्स पर क्लिक करना होगा.
(ii) अब आप settings के ऑप्शन पर क्लिक करें.
(iii) settings का पेज खुल जाने के बाद आप Tap to translate के ऑप्शन पर क्लिक करें.
(iii)अब आप Enable के बटन को on कर दें. अब किसी भी टेक्स को टेप केके कॉपी करते हैं तो स्क्रीन पर नीचे उस सेंटेंस का ट्रांसलेट तुरंत करके दिखा देगा.
इस तरह से आप google translation का यूज़ करके आसानी से कोई भी वर्ड या सेंटेंस को किसी भी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं.