Health Gadgets for Home घर के लिए स्वास्थ्य उपकरण

Health Gadgets for Home: इस महामारी के काल में घर पर जितना हो सकते स्वास्थ्य सुविधाएँ मौजूद हो उतना ही हमारे लिए अच्छा है. आपने देखा की किस तरह से पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण पूरी दुनियां में लोगों को घेर रखा हैं.

Health Gadgets for Home घर के लिए हेल्थ डिवाइस

Health Gadgets for Home घर के लिए स्वास्थ्य उपकरण

सरकार से लेकर आम जनता परेशान है किसी को अस्पताल में बेड की जरुरत है तो किसी को ऑक्सीजन सिलिंडर की तुरंत जरुरत है.

ऐसे में हमें हर तरह से कोई भी आगे परेशानी आये उस समस्या से निपटने के लिए तैयार रहना होगा. इसके लिए हमारे घरों में कुछ ख़ास स्वास्थ्य उपकरण होने चाहिए जिसे हम अपने घर में ही विकट परिस्थिति में अपने शरीर का ध्यान रख सकें.

आइये आपको बताते हैं कुछ खास तरह के इन Health गेजेट्स के बारे में और चाहे तो आप इन गेजेट्स को ऑनलाइन भी अपने घर में मंगवा सकते हैं.

Pulse Oximeter (पल्स ऑक्सीमीटर)

आपको बता दें की कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के शरीर से ऑक्सीजन लेवल बहुत ही तेजी से गिरता है इसलिए पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग करना बहुत ही जरुरी हो जाता है.

इस Health Device का इस्तेमाल रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा को मापने के लिए किया जा सकता है. इस Health Gadgets की कीमत आप जानना चाहते हैं तो बता दें की इसकी कीमत 500 रुपये से 2500 रुपये के बीच में आपको अच्छी क्वालिटी का Pulse Oximeter (पल्स ऑक्सीमीटर) मिल जायेगा.

Digital Blood Pressure Monitor (डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर)

डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर सबसे महत्वपूर्ण Health Device में से एक है. डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर मशीन यदि आप ले रहें हैं तो ध्यान रखें की ऐसी मशीन को चुने जिसमें पल्स रेट भी दिखाया जाए.

एक अच्छी ब्लड प्रेशर मॉनिटर मशीन की कीमत लगभग 2,000 रुपये से 3,000 रुपये के बीच हो सकती है.

Digital IR Thermometer (डिजिटल आईआर थर्मामीटर)

डिजिटल आईआर थर्मामीटर कॉन्टैक्टलेस डिवाइस है. इस Digital Health Device के द्वारा आप अपने शरीर का तापमान को माप सकते हैं.

इस डिवाइस को आप केमिस्ट शॉप या अमेज़न इंडिया से 900 रुपये से कम में खरीद सकते हैं.

Oxygen Concentrator (ऑक्सीजन संकेन्द्रक)

ऑक्सीजन सांद्रक नाइट्रोजन और अन्य अशुद्धियों को हटाकर हमारे घर की हवा को शुद्ध करता है. ऑक्सीजन सांद्रक खरीदते समय वारंटी, प्रमाणन और कस्टमर केयर की जांच अवश्य करें.

Digital Blood Pressure Monitor

इस डिवाइस को आप Amazon India से खरीद सकते हैं.

Nebulizer Machine (छिटकानेवाला मशीन)

नेबुलाइजर मशीन का इस्तेमाल सीधे फेफड़ों में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए किया जाता है.

1500 से 3000 रुपये के बीच में आपको अच्छी क्वालिटी की नेबुलाइजर मशीन मिल जाएगी. मशीन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Thermometer (थर्मामीटर)

बुखार आने पर आपका शरीर का तापमान बहुत ही तेजी से ऊपर नीचे होता है. और इसको मापने के लिए घर पर थर्मामीटर का होना बहुत ही जरुरी है. इसे हम शरीर में बुखार कितना बढ़ रहा है उसको आसानी से देख सकते हैं.

और इसका इलाज तुरंत ही आप कर सकते हैं या डॉक्टर के पास जा सकते हैं आपको डिजिटल थर्मामीटर या नॉर्मल थर्मामीटर किसी मेडिसिन की दूकान में आसानी से मिल जायेगा या तो आप इसको ऑनलाइन भी मागवा सकते हैं.

ECG Monitor (ईसीजी मॉनिटर)

ECG की जाँच करवाने के लिए आपको पहले अस्पताल या जाँच सेंटर में जाना होता था मगर अब पोर्टेबल ईसीजी मॉनिटर को मंगा कर घर पर ही ईसीजी की रिपोर्ट देख सकते हैं.

इमेज में देख सकते हैं की डिजिटल ईसीजी मॉनिटर किस तरह से काम करता है.

Glucometer (ग्लूकोमीटर)

ग्लूकोमीटर के द्वारा आप ब्लड में मौजूद ग्लूकोज की मात्रा को माप सकते हैं.

Glucometer

किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह पर आप ग्लूकोमीटर खरीद सकते हैं. ब्लड सुगर के पेशेंट के लिए ये बहुत आवश्यक Health Device है.


Whatsapp Status Ko Hide Kaise Kare

11 Types of Indian Railway Horn Meaning in Hindi

EPFO Password Reset Kaise Kare?

Short cut Keys of Computer

Telegram Me Last Seen Hide Kaise Kare

5G Jio Phone Next