HDFC WhatsApp Banking Number

इस पोस्ट में आपको HDFC WhatsApp Banking Number और कैसे रजिस्ट्रेशन करने इसी पूरी जानकारी मिलेगी.

HDFC WhatsApp Banking Number

यदि आपका अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है तो बैंक आपकी सुविधा के लिए hdfc whatsapp banking सर्विस की शुरुआत की है.

इस सर्विस के माध्यम से आप काफी सारे बैंकिंग के काम अपने मोबाइल के whatsapp के द्वारा कर सकते हैं.

आइये आपको बताते हैं की इससे आप क्या-क्या कर सकते हैं

HDFC WhatsApp Banking Features

खाते से संबंधित (Account related) – अपने खाते का शेष देखना, मिनी स्टेटमेंट, अंतिम खाता स्टेटमेंट समरी और चेक से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं.

कार्ड से संबंधित (Card related) – बकाया क्रेडिट कार्ड की शेष राशि प्राप्त करना, प्रीवियस स्टेटमेंट्स, आपके द्वारा एकत्रित किए गए रिवार्ड पॉइंट्स और वर्तमान क्रेडिट सीमा के बारे में जानकारी प्राप्त करना.

बैंक से संबंधित (Bank related) – बैंक से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अपडेट, रेगुलेटरी मैसेज, बैंक से भुगतान अलर्ट, IFSC कोड की जानकारी प्राप्त करना.

सावधि जमा (Fixed Deposits) – FD यानि फिक्स्ड डिपॉजिट्स की जानकारी प्राप्त करना.

अन्य सर्विस (Miscellaneous) – प्री-एप्रूव्ड लोन की जानकारी, IFSC कोड, कार और होम लोन से संबंधित दस्तावेजों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करना.

HDFC WhatsApp Banking Number Registration Kaise Kare

आइये अब आपको एचडीएफसी बैंक व्हाट्सएप नंबर को कैसे रजिस्टर करें इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देते हैं.

सबसे पहले आप एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी किया गया व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना है. चाहे तो आप HDFC WhatsApp Banking नाम से सेव कर सकते हैं .

एचडीएफसी बैंक व्हाट्सएप नंबर – 7070022222

नंबर को सेव करने के बाद आप अपने मोबाइल में wahtsapp को खोलें.

व्हाट्सएप खुलने के बाद आप HDFC WhatsApp Banking का अकाउंट को खोलें.

अब आपको चैट ओपन करके Hi लिखकर भेजना है. जैसे ही आप Hi लिखकर भेजेंगे तो बैंक की तरफ से एक वेलकम मैसेज आएगा.

आपको व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्टर करने के लिए नीचे Proceed ahead के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपको Customer ID के 4 डिजिट टाइप करके भेजने को कहेंगा. आप अपना HDFC Bank Customer ID के चार अंक लिखकर भेजें.

अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको आप टाइप करके सेंड करें.

आपको HDFC बैंक द्वारा successfully रजिस्टर हो जाने का मैसेज आ जायेगा.

व्हाट्सएप स्क्रीन पर एचडीएफसी व्हाट्सएप बैंकिंग द्वारा दी जाने वाली सारी सर्विस की लिस्ट आ जायेगी.

हम यहाँ पर आपको Account Services में क्या आपको सुविधाएँ मिलेगी वो दिखा रहे हैं Account Services में क्लिक किया.

इसमें क्लिक करने पर सामने Balance Enquiry, Recent 7 Days Txns, Account Statement इत्यादि सर्विस आ जाएँगी.

हम Balance Enquiry के ऑप्शन पर क्लिक किया, तो कुछ ही सेकेंड में हमारा खाते का बैलेंस दिखा दिया.

इस तरह से आप काफी सारे आप्शन का इस्तेमाल करके बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इस तरह से Other Services में क्लिक करने पर नीचे दी गयी सर्विस का फयदा ले सकते हैं.

FAQ for HDFC WhatsApp Banking

एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए कौन सी भाषाएं प्रदान की जाती हैं?

वर्तमान में, एचडीएफसी बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।

क्या एचडीएफसी में व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए आवेदन करने वाले ग्राहक के लिए कोई शुल्क है?

एचडीएफसी में व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने के लिए कोई शुल्क नहीं है।

मेरा एचडीएफसी बैंक में खाता नहीं है। क्या मैं अभी भी एचडीएफसी में व्हाट्सएप बैंकिंग का उपयोग कर सकता हूं?

हाँ। यहां तक कि अगर आपका बैंक में कोई खाता नहीं है, तो भी आप अन्य उत्पादों जैसे क्रेडिट कार्ड, ऋण आदि के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

मैं एचडीएफसी बैंक में अपनी व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं को कैसे रोक सकता हूं?

आप बस 70700 22222 नंबर पर डी-रजिस्टर भेज सकते हैं, आपको व्हाट्सएप बैंकिंग को रोकने के लिए और ऑप्शन मिल जायेंगे।

All Indian Bank WhatsApp Banking Numbers List
HDFC Bank Statement Download Kaise Kare
Full form in Banking
HDFC Bank New Interest Rates
PNB Bank Form Download
UPI Lite App Download and Features
UPI 123Pay Payment Kaise Kare
Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare
How To Know Mobile Call History
PhonePe Limit Per Day
e-RUPI क्या है
Myntra Affiliate Program
Cred App Consumer Complaints
Kotak Mahindra Bank Account Number Kaise Pata Kare
Google Pay Limit Per Day for UPI Transactions