एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड कैसे खोलें HDFC Statement Password

क्या आपको हर महीने एचडीएफसी के द्वारा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त होता है. लेकिन उस बैंक स्टेटमेंट को देख नहीं पाते हैं क्योंकि उस एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड लगा रहा है. यदि आपको नहीं पता है की एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड कैसे खोलें तो इस पोस्ट में हम इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

HDFC Statement Password

जैसा की आपको पता ही होगा की HDFC बैंक आपके ईमेल आईडी या फोन नंबर के माध्यम से मासिक बैंक स्टेटमेंट भेजता है. इस बैंक स्टेटमेंट में आपके खाते से महीने में हुई सारी लेन देन का विवरण प्रदान किया जाता है.

इस विवरण में बताया जाता है की आपके खाते में कितना पैसा जमा हुआ और कितना पैसा खर्च हुआ. यह स्टेटमेंट इस बारे में भी जानकारी देता है कि खाते से पैसे कैसे निकाले गए एटीएम के जरिए या फिर बैंक में जाकर पैसे निकाले गए.

आप HDFC बैंक स्टेटमेंट से बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. प्रत्येक खाताधारक को मेल या एसएमएस के माध्यम से पासवर्ड के द्वारा लॉक किया हुआ बैंक स्टेटमेंट प्राप्त होता है.

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड कैसे खोलें HDFC Statement Password

एचडीएफसी हर महीने अपने खाताधारकों की पंजीकृत ईमेल आईडी पर बैंक स्टेटमेंट भेजता है. जब आप उस ईमेल को खोलने और उस बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ को देखने का प्रयास करते हैं, तो एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा जहां आपको सुरक्षा पासवर्ड के रूप में अपनी ग्राहक आईडी या नेट बैंकिंग यूजर आईडी दर्ज करना होगा. आपकी ग्राहक आईडी (Customer ID) ही एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल का पासवर्ड है.

HDFC Statement Password

ध्यान रहे की जब आप पासवर्ड के जगह आपना ग्राहक आईडी (Customer ID) डाल रहे होते हैं तो उसमें आप बिलकुल स्पेस न दें वरना बार-बार एरर आएगा और पासवर्ड गलत बताएगा.

इस ग्राहक आईडी को टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करके, कोई भी अपने मासिक एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ को खोल सकता है. ग्राहक आईडी पासवर्ड के रूप में कार्य करता है. बैंक स्टेटमेंट में आपके खाते के बारे में बड़ी संख्या में आवश्यक जानकारी होती है और चोरी होने का खतरा होता है. इसलिए बैंक स्टेटमेंट सुरक्षित रूप में आपके पास भेजा जाता है.

तो इस तरह से आप अपने HDFC बैंक द्वारा भेजे गए मासिक बैंक स्टेटमेंट को पासवर्ड के द्वारा आसानी से खोल सकते हैं.

Bank Merger List in India
TATA Capital Loan Statement Download
Canara Bank RTGS Form PDF Download
How to Close Canara Bank Account
How to change Address in SBI Account
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.