यदि आपका बैंक अकाउंट एचडीएफसी में है और आप अपने खाते का स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं और आपको पता नहीं है की कैसे निकालें. आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है इस पोस्ट में हम आपको HDFC Bank Statement Download Kaise Kare इस के बारे में पूरी डिटेल्स में जानकारी देंगे.
Statement कितने तरीके से निकाल सकते हैं
आप दो तरीके से HDFC बैंक statement निकाले सकते हैं पहला तरीका है अपने मोबाइल में app के द्वारा और दूसरा HDFC Netbanking के द्वारा इस पोस्ट में हम आपको दोनों तरीके से डाउनलोड करना बताएँगे.
HDFC Bank Statement Download Kaise Kare
सबसे पहले आपको मोबाइल एप में स्टेटमेंट निकलना बता रहे हैं तो चलिए जानते हैं की आप कैसे एप के द्वारा एचडीएफसी बैंक मिनी स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं.
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को खोलें और HDFC Bank Mobilebanking App को सर्च करके डाउनलोड करें. यदि ढूँढने में परेशानी हो रही है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
अब आप एप को Open बटन पर क्लिक करके खोलें. आपके स्क्रीन पर welcome का पेज आएगा उसको नीचे Skip Notification बटन पर क्लिक करें वो हट जायेगा.
इसके बाद आपके स्क्रीन पर Allow HDFC Bank to access this device’s location का मैसेज आएगा आप While using the app पर क्लिक करें लोकेशन allow कर दें.
अब आपको Cutomer ID और Password या 4 digit PIN डालकर लॉग इन कर लेना है.
एप में लॉग इन हो जाने के बाद आप ओवर व्यू को next पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके अकाउंट डिटेल्स सारा आ जायेगा.
आपको Saving Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप अकाउंट पर क्लिक करते हैं तो आपके स्क्रीन पर आपके Saving Account का सारा डिटेल्स आ जायेगा. आपको नीचे Statement के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
स्क्रीन पर आपके अकाउंट का स्टेटमेंट दिखाई देगा आप चाहे तो ऊपर एरो के बटन पर क्लिक करके Recent Transactions, Current Month, Last Month, Last 3 Months, Last 6 Months etc. को सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं.
आप Last 6 Months या अपने हिसाब से समय चुनकर पेज को नीचे स्क्रोल करें और Request Statement के बटन पर क्लिक करें.
अब आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा जिसमें Download का बटन देखेगा. डाउनलोड करने के लिए आप नीचे Confirm बटन पर क्लिक करें.
जैसे आप Confirm बटन पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल फ़ोन में HDFC Bank Statement Download हो जायेगा.
Netbanking के द्वारा HDFC Bank Statement Download Kaise Kare
सबसे पहले एचडीएफसी की वेबसाइट hdfcbank.com/netbanking/ को खोलें.
उसके बाद आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
आपक स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा उस पेज में आपको के बाद ‘Account Summary’ option पर क्लिक करें.
पेज के दायीं और आपको आपके खाते का शेष राशि दिखाई देगा, वहां पर लिखे ‘View’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके अकाउंट द्वारा हुए पैसे के लेन-देन की लिस्ट खुल जाएगी.
अगर आपको किसी सीमित समय यानि Current Month, Last Month, Last 3 Months, Last 6 Months etc की स्टेटमेंट चाहिए तो उसे सिलेक्ट कर सकते हैं.
इसे सिलेक्ट करने के बाद ऊपर मौजूद प्रिंट दिस पेज के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने HDFC बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं.