HDFC Bank Statement Download Kaise Kare

यदि आपका बैंक अकाउंट एचडीएफसी में है और आप अपने खाते का स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं और आपको पता नहीं है की कैसे निकालें. आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है इस पोस्ट में हम आपको HDFC Bank Statement Download Kaise Kare इस के बारे में पूरी डिटेल्स में जानकारी देंगे.

HDFC Bank Statement Download Kaise Kare

Statement कितने तरीके से निकाल सकते हैं

आप दो तरीके से HDFC बैंक statement निकाले सकते हैं पहला तरीका है अपने मोबाइल में app के द्वारा और दूसरा HDFC Netbanking के द्वारा इस पोस्ट में हम आपको दोनों तरीके से डाउनलोड करना बताएँगे.

HDFC Bank Statement Download Kaise Kare

सबसे पहले आपको मोबाइल एप में स्टेटमेंट निकलना बता रहे हैं तो चलिए जानते हैं की आप कैसे एप के द्वारा एचडीएफसी बैंक मिनी स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं.

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को खोलें और HDFC Bank Mobilebanking App को सर्च करके डाउनलोड करें. यदि ढूँढने में परेशानी हो रही है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

अब आप एप को Open बटन पर क्लिक करके खोलें. आपके स्क्रीन पर welcome का पेज आएगा उसको नीचे Skip Notification बटन पर क्लिक करें वो हट जायेगा.

इसके बाद आपके स्क्रीन पर Allow HDFC Bank to access this device’s location का मैसेज आएगा आप While using the app पर क्लिक करें लोकेशन allow कर दें.

अब आपको Cutomer ID और Password या 4 digit PIN डालकर लॉग इन कर लेना है.

एप में लॉग इन हो जाने के बाद आप ओवर व्यू को next पर क्लिक करके आगे बढ़ें.

इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके अकाउंट डिटेल्स सारा आ जायेगा.

आपको Saving Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

जैसे ही आप अकाउंट पर क्लिक करते हैं तो आपके स्क्रीन पर आपके Saving Account का सारा डिटेल्स आ जायेगा. आपको नीचे Statement के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

स्क्रीन पर आपके अकाउंट का स्टेटमेंट दिखाई देगा आप चाहे तो ऊपर एरो के बटन पर क्लिक करके Recent Transactions, Current Month, Last Month, Last 3 Months, Last 6 Months etc. को सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं.

आप Last 6 Months या अपने हिसाब से समय चुनकर पेज को नीचे स्क्रोल करें और Request Statement के बटन पर क्लिक करें.

अब आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा जिसमें Download का बटन देखेगा. डाउनलोड करने के लिए आप नीचे Confirm बटन पर क्लिक करें.

जैसे आप Confirm बटन पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल फ़ोन में HDFC Bank Statement Download हो जायेगा.

Netbanking के द्वारा HDFC Bank Statement Download Kaise Kare

सबसे पहले एचडीएफसी की वेबसाइट hdfcbank.com/netbanking/ को खोलें.

https://v.hdfcbank.com/assets/popuppages/netbanking.html

उसके बाद आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
आपक स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा उस पेज में आपको के बाद ‘Account Summary’ option पर क्लिक करें.
पेज के दायीं और आपको आपके खाते का शेष राशि दिखाई देगा, वहां पर लिखे ‘View’ ऑप्शन पर क्लिक करें.

HDFC Bank Statement Download Kaise Kare

इसके बाद आपके अकाउंट द्वारा हुए पैसे के लेन-देन की लिस्ट खुल जाएगी.

HDFC Bank Statement Download Kaise Kare

अगर आपको किसी सीमित समय यानि Current Month, Last Month, Last 3 Months, Last 6 Months etc की स्टेटमेंट चाहिए तो उसे सिलेक्ट कर सकते हैं.

HDFC Bank Statement Download Kaise Kare

इसे सिलेक्ट करने के बाद ऊपर मौजूद प्रिंट दिस पेज के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने HDFC बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं.

HDFC WhatsApp Banking Number
Full form in Banking
HDFC Bank New Interest Rates
PNB Bank Form Download
UPI Lite App Download and Features
UPI 123Pay Payment Kaise Kare
Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare
How To Know Mobile Call History
PhonePe Limit Per Day
e-RUPI क्या है
Myntra Affiliate Program
Cred App Consumer Complaints
Kotak Mahindra Bank Account Number Kaise Pata Kare
Google Pay Limit Per Day for UPI Transactions



Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.