How to change hdfc bank ATM pin through atm machine, एटीएम मशीन के माध्यम से एचडीएफसी बैंक एटीएम पिन कैसे बदलें HDFC Bank new ATM PIN Change Kaise Kare
यदि आपने HDFC बैंक में नया अकाउंट खुलवाया है तो आपको बैंक की तरफ से एक एटीएम कार्ड मिला होगा. इस एटीएम कार्ड को चालू करने के लिए इसके पिन को चेंज करना होगा यदि आप HDFC बैंक Debit कार्ड का पिन बनाना नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं इस पोस्ट में हम आपको इस पोस्ट में एटीएम मशीन के माध्यम से एचडीएफसी बैंक एटीएम पिन कैसे बदलें इसके बारे में पूरा जानकारी देंगे.
एचडीएफसी बैंक एटीएम पिन कैसे बदलें | HDFC Bank new ATM PIN Change Kaise Kare
यहाँ पर हमने आपकी सुविधा के लिए एटीएम मशीन में जानकर डेबिट कार्ड पिन बनाना बताया है. आपको समझाने के लिए काफी सावधानी वर्ती है ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके.
आइये अब जानते हैं की HDFC बैंक ATM PIN Change करने के लिए आपको क्या प्रोसेस करना होगा:
सबसे पहले आपको आपके नजदीक के किसी HDFC बैंक ATM में जाना होगा.
एटीएम में जाने के बाद आप नए एचडीएफसी एटीएम कार्ड को मशीन में इन्सर्ट करें.
अब एटीएम मशीन के स्क्रीन पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Main Menu और दूसरा है Set Your PIN आपको Main Menu के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
इसके बाद स्क्रीन पर और भी ऑप्शन दिखाई देंगे आपको उनमें से Change your ATM PIN के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
अब आपको स्क्रीन पर डेबिट कार्ड के साथ मिले हुए पिन को डालने के लिए ऑप्शन आएगा आपको वो 4 अंकों का पिन डाल देना है.
अब आपको नए स्क्रीन में नया चार अंकों का पिन बनाने का ऑप्शन आएगा आपको आपने हिसाब से 4 चार अंकों का पिन बनाकर डाल देना है.
आपको फिर से 4 चार अंकों के नए पिन को डालने को कहेगा आप फिर से एक बार वही पिन डाल दें.
इतना काम करते ही आपको मशीन से एक पर्ची मिलेगी जिसमें लिखा रहें की आपका पिन चेंज हो गया है साथ ही एटीएम मशीन के स्क्रीन पर भी You have successfully changed your ATM PIN मैसेज लिखा हुआ आएगा.
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने HDFC बैंक डेबिट कार्ड का New PIN Generate कर सकते हैं. आशा करते हैं की आपको इस पोस्ट से लाभ हुआ होगा.