Gumasta License Kaise Banaye

Gumasta License Kaise Banaye: गुमास्ता लाइसेंस को Shop Act License भी कहा जाता है. किसी शहर या कस्बे में कोई व्यापर या दुकान खोलने के लिए गुमास्ता लाइसेंस की जरुरत होती है.

Gumasta License Kaise Banaye

इस लाइसेंस के द्वारा बिना किसी बाधा के व्यापर, दूकान, भोजनालय, होटल और Restaurant इत्यादि का काम शुरू कर सकता है.

बिना इस लाइसेंस के आप यदि अपना व्यापार शुरू करते हैं तो वो अवैध घोषित कर लिया जायेगा साथ ही इसके लिए आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

इसलिए यदि आप कोई भी छोटा मोटा व्यापार या दूकान चलाना चाहते हैं तो गुमास्ता लाइसेंस आपके लिए बहुत ही जरुरी है.

इस पोस्ट में हम आपको सुविधा के लिए Gumasta License Kaise Banaye इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने दूकान या व्यापार के लिए गुमास्ता लाइसेंस बनवा सकते हैं.

Gumasta License के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बैंक चालान लगेगा
  • दुकानदार का पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान, ड्राइविंग लाइसेंस
  • पता प्रमाण: आधार कार्ड, मतदाता पहचान या दुकान के मालिक के पते को सवित करने वाला प्रमाण पत्र
  • दूकान स्थापना जब भी आपने की उसका फोटो जिसमें दूकान का नाम साफ-साफ दिखाई देना चाहिए
  • बिजली बिल, संपत्ति कर, नगरपालिका कर, एक अलग मालिक या किसी अन्य दस्तावेज के मामले में किराए पर समझौता जो वैध स्वामित्व दिखाता है

मध्य प्रदेश में Gumasta License के लिए लगने वाला शुल्क

यदि आपके व्यापार में आपके अलावे कोई काम नहीं करता है तो आपको 100 रुपये लगेंगे इसके साथ और 100 रूपये अतिरिक्त यानि कुल मिलकर 200 रूपये लगेंगे.

एक से तीन कर्मचारी हैं तो आपको 300 रूपये लगेंगे.

अगर तीन से अधिक और 10 से कम कर्मचारी काम कर रहे हैं तो आपको लगभग 400 लग सकता है.

10 से अधिक कर्मचारी काम में हैं तो 700 रूपये तक लग सकते हैं.

मध्य प्रदेश राज्य के लिए Gumasta License Kaise Banaye

Step 1: सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके MP राज्य के श्रम विभाग पोर्टल पर जाएँ.

Step 2: अब आप Gumasta License के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको New Registration पर क्लिक करें.

Step 3: इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपने बारे में डिटेल्स भरना होगा.

Step 4: संलग्न दस्तावेज़ जो आवश्यक है वो उपलोड करें.

Step 5: उपलब्ध विभिन्न विकल्पों के माध्यम से अपनी राशि का भुगतान करें.

Step 6: एप्लिकेशन को ऑनलाइन या ऑफ़लाइन सबमिट करें.

सर्टिफिकेट डाउनलोड करें, प्रिंट करें और इसे कुछ दीवार पर पेस्ट करें, प्रवेश के बाद, शोकेस, नोटिस बोर्ड – श्रम निरीक्षक को ये सर्टिफिकेट साफ-साफ दिखाई दे.

Gumasta License Apply करने का ऑफिसियल प्रक्रिया

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आप Gumasta License Kaise Banaye इसका ऑफिसियल तरिका जान सकते हैं.

Gumasta License Appy prosess


GST Registration Check Status

GST Registration Certificate Download

GST Helpline Numbers

GST on Laptops and Computer

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.