GST Registration Check Status जीएसटी रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे चेक करें GST ARN Status Check
यदि आपने जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आप को कुछ प्रोसेस के बाद जीएसटी नंबर (GSTIN) प्राप्त हो जाता है.
अप्लाई करने के बाद आपको पता नहीं लग रहा है की आपके एप्लीकेशन का प्रोसेस कहाँ तक पहुचा तो इसके लिए आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं.
इस पोस्ट में हम आपको gst registration check status के बारे में विस्तार से बताएँगे.
जिसकी मदद से आप कभी भी अपने जीएसटी रजिस्ट्रेशन अप्लाई के बाद अपने एप्लीकेशन का स्टेटस घर बैठे ही जान सकते हैं.
तो आइये जानते हैं की आप ऑनलाइन कैसे अपना जीएसटी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
How to Check GST Registration Status जीएसटी रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे चेक करें
जीएसटी रजिस्ट्रेशन अप्लाई करने के बाद आपको GST पोर्टल की तरफ से एक ARN नंबर (Application Reference Number) दिया जाता है. इस नंबर के द्वारा आप GST ARN Status Check कर सकते हैं.
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जाएँ और https://www.gst.gov.in/ खोलें या फिर नीचे दिए लिंक को क्लिक करें.
Step 2: आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा, जिसमें आपको ऊपर में दाई और तीन लाइन पर क्लिक करना हैं.
Step 3: अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आप Service पर क्लिक करें.
Step 4: जैसे ही आप Service के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो और भी ऑप्शन खुल जायेंगे जिसमें आप Track Application Status विकल्प पर क्लिक करें.
Step 5: आपके स्क्रीन पर Track Application Status का पेज खुल जायेगा, आप नीचे select लिखें विकल्प पर क्लिक करें.
Step 6: अब आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा जिसमें आप Registration पर टेप करें.
Step 7: इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक ARN लिखा खाली बॉक्स दिखाई देगा, उसमें आप को अपना ARN नंबर डालना है और नीचे Serch के बटन पर क्लिक कर दें.
कुछ देर प्रोसेस होने के बाद आपको बता दिया जायेगा की आपका जीएसटी एप्लीकेशन का स्टेटस क्या है. एप्लीकेशन का काम कहाँ तक पंहुचा है.