GST Registration Certificate Download

जीएसटी रजिस्ट्रेशन | GST Certificate registration download | gst registration certificate | gst registration | gst registration status | gst registration fees | gst registration limit | gst registration process | gst registration documents

GST Registration Certificate Download

GST क्या है?

GST का फुल फॉर्म Goods and Services Tax होता है यह एक तरह का बहु-स्तरीय सर्विस टैक्स है जो वास्तु या सर्विस पर लगाया जाता है.

आपको बता दें की बहु-स्तरीय का मतलब क्या है, जब आप कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो वह कई स्तरों से होकर गुजरता है.

पहले उस प्रोडक्ट का कच्चा माल तैयार किया जाता है उसके बाद उस प्रोडक्ट का निर्माण कार्य शुरू किया जाता है.

उसके बाद जब प्रोडक्ट बनकर तैयार होता है तो रीटैलर या फुटकर विक्रेता के पास जाता है.

अंत में वो प्रोडक्ट आम लोगो तक पहुँचता है इस सभी Stepों में उस पर टैक्स जुड़ता चला जाता है.

किसी वस्तु पर किस तरह बहु-स्तरीय टैक्स जोड़ा जाता है उसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है

कार्यलागत10% करकुल
कच्चे माल -100 रुपया10010110
निर्माण – 40 रुपया15015165
रीटैलर या फुटकर विक्रेता का खर्च – 30 रुपया19519.5214.5
कुल17044.5214.5

ऊपर दिए गए चार्ट के अनुसार कोई भी 100 रूपये की वस्तु कच्चे माल से लेकर ग्राहक तक पहुंचाने में 170 रूपये का हो जाता है वही इस पर 44.50 रूपये टैक्स लग जाने के कारण आम लोगो को वह प्रोडक्ट 214.50 रूपये में मिलत्ता है. इसलिए इस टेक्स को बहु-स्तरीय टैक्स कहा जाता है.

GST Registration Certificate Download

GST Registration Certificate Download

यदि आप एक मौजूदा पंजीकृत करदाता हैं, तो आप जीएसटी पोर्टल से प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह केवल जीएसटी पोर्टल पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, और ध्यान दें कि सरकार कोई भौतिक प्रमाण पत्र जारी नहीं करती है।

जीएसटी पंजीकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की Step-by-Step प्रक्रिया नीचे दी गई है:

Step 1: सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक में जाकर जीएसटी पोर्टल पर लॉग इन करें.

Step 2: उसके बाद होम पेज पर ‘Service’> ‘User Service’> ‘View/Download Certificate’ पर जाएं.

GST Registration Certificate Download

Step 3: अब आप ‘Download’ बटन पर क्लिक करें.

GST Registration Certificate Download

Step 4: डाउनलोड किए गए पीडीएफ दस्तावेज़ को खोलें और एक प्रिंटआउट लें.


GST Registration Check Status

GST Helpline Numbers

GST on Laptops and Computer

GST Number Format in Hindi

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.