जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल कितना डिजिट है? GST Number Format in Hindi

GST Number Format in Hindi: जब भी कोई व्यक्ति जीएसटी के रजिस्ट्रेशन करता है, तो उसे जीएसटी नंबर मिलता है, इसे ही जीएसटी पंजीकरण संख्या या जी.एस.टी.आई.एन – गुड्स एंड सर्विस आईडेंटिफिकेशन नंबर (GSTIN – Goods and Service Tax Identification Number) कहा जाता है.

GST Number Format

जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल कितना डिजिट है? GST Number Format in Hindi

यह 15 अंको का एक नंबर होता है, 15 अंकों के GSTIN में सभी अंकों का कुछ महत्व होता है. इन सारे 15 अंक का मतलब क्या है उसकी जानकारी नीचे बतायी गयी हैं.

GST Number Format

पहले 2 अंक राज्य का कोड यानि GST स्टेट कोड होते हैं.

अगले 10 अंक व्यावसायिक इकाई का पैन कार्ड नंबर है.

तेरहवां अंक एक ही पैन के तहत राज्य में व्यवसायिक कार्यक्षेत्र के लिए व्यवसाय इकाई के पंजीकरण की क्रम संख्या को दर्शाता है. यह राज्य में 9 व्यावसायिक वर्टिकल पंजीकरण वाले व्यवसायों के लिए 1-9 से और A-Z से 9 से अधिक पंजीकरण के लिए हो सकता है. उदाहरण के लिए, जब किसी व्यावसायिक इकाई को GST नंबर मिलता है. राज्य में अपने तीसरे बिजनेस वर्टिकल के लिए, यह अंक 3 होगा, जबकि जब एक व्यावसायिक इकाई को जीएसटी पंजीकरण संख्या मिलती है. राज्य में अपने 13वें बिजनेस वर्टिकल के लिए यह अंक डी होगा.

14वां अंक डिफ़ॉल्ट रूप से ‘Z’ होता है.

15वां अंक एक ‘checksum’ को दर्शाता है.

GST Number Format State code List

State code listState
01Jammu & Kashmir
02Himachal Pradesh
03Punjab
04Chandigarh
05Uttarakhand
06Haryana
07Delhi
08Rajasthan
09Uttar Pradesh
10Bihar
11Sikkim
12Arunachal Pradesh
13Nagaland
14Manipur
15Mizoram
16Tripura
17Meghalaya
18Assam
19West Bengal
20Jharkhand
21Orissa
22Chhattisgarh
23Madhya Pradesh
24Gujarat
25Daman & Diu
26Dadra & Nagar Haveli
27Maharashtra
28Andhra Pradesh (Old)
29Karnataka
30Goa
31Lakshadweep
32Kerala
33Tamil Nadu
34Puducherry
35Andaman & Nicobar Islands
36Telangana
37Andhra Pradesh (New)


Mera Bill Mera Adhikar Scheme

Gumasta License Kaise Banaye

GST Registration Certificate Download

GST Helpline Numbers

GST on Laptops and Computer

GST Kab Lagu Hua

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.