GST Kab Lagu Hua जीएसटी कब लागु हुआ

GST Kab Lagu Hua अक्सर पूछा जाने वाला सवाल है. कई बार आप किस प्रतियोगिता परीक्षा में बैठते हैं तो आपसे जीएसटी कब लागु हुआ पूछा गया होगा. इसके अलावे भी GST से रिलेटेड और भी सवाल पूछे जाते हैं जैसे जीएसटी किसने लागु किया? सबसे पहले किस देश में जीएसटी लागु हुआ था. इस तरह के काफी सारे सवाल हैं.

GST Kab Lagu Hua

इस पोस्ट में हम आपको इन सारे सवालों का जबाब देंगे. इसके अलावे जीएसटी के बारे और भी ढेर सारी जानकारी देंगे. सबसे पहले जानते हैं कि भारत में जीएसटी कब लागु हुआ.

GST Kab Lagu Hua जीएसटी कब लागु हुआ

भारत में GST 1 जुलाई 2017 को लागु किया गया. इस दिन से पुरे देश में GST टैक्स लगना शुरू हो गया. जैसा की आपको पता ही होगा की कोई भी बिल पारित करने के लिए संविधान में लिखित कानून होना चाहिए. इसलिए 115 वां संविधान संशोधन विधेयक संसद में पेश किया गया लेकिन कुछ कारणवश इस विधेयक को पारित नहीं किया जा सका.

इस तरह से 2014 में नयी सरकार ने फिर से GST बिल को लागू करने के लिए संसद में 122 वाँ संविधान संशोधन विधेयक पेश किया और इस बार यह विधेयक पारित हो गया और संविधान में 101 वाँ संसोधन किया गया जिसमे GST को जोड़ा गया.

GST किसने लागु किया

भारत में GST तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 जुलाई 2017 को शुरूआती की थी. यह उद्घाटन समारोह का आयोजन सेन्ट्रल हॉल में रखा गया था. इस समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी इसके अलावे भी कई और मंत्री गन मौजूद थे.

GST का fullform क्या है?

GST का फुल फॉर्म गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानि Goods and Services Tax होता है. GST लाने का मकसद ये हैं की एक देश एक टैक्स होना चाहिए. इसलिए इस बिल को देश में लागु किया गया.

Tax कितने प्रकार के होते हैं?

Direct Taxes Indirect Taxes
Income TaxCustom Duty
Corporation TaxExcise Duty
Property TaxService Tax
Inheritance TaxSales Tax
Gift TaxVAT
Wealth Tax


GST किस प्रकार का टैक्स है?

GST एक indirect टैक्स है. जिसे आपको कुछ भी खरीद बिक्री पर देना पड़ता है.

GST किन लोगों को देना पड़ेगा?

जीएसटी तीन ही प्रकार के लोगों को देना पड़ेगा.

पहला – जिसका सालाना टर्नओवर यानि लेन देन 20 लाख रुपये का है. उसको जीएसटी देना पड़ेगा.

दूसरा – यदि आप एक राज्य से दुसरे राज्य में एक रूपये का भी सामान का व्यापार करेंगे तो आपको जीएसटी देना पड़ेगा.

तीसरा – अगर आप ऑनलाइन सामान मंगाते हैं यानि इ-कॉमर्स करते हैं तो आपको जीएसटी देना पड़ेगा.

GST कितने प्रकार के होते हैं?

C-GST – इसका मतलब होता है सेंट्रल जीएसटी
S-GST – इसका मतलब है राज्य सरकार का जीएसटी
UT-GST – केंद्र शासित प्रदेश के लिए जीएसटी
I-GST – ये है इंटीग्रेटेड जीएसटी एक राज्य से दुसरे राज्य में सामना लाने ले जाने पर लगने वाला टैक्स.

जीएसटी लागू करने वाला पहला देश कौन था?

आपको बता दें की फ्रांस, दुनिया का पहला देश है, जिसने सबसे पहले अपने यहां GST लागू किया। तब से अब तक दुनिया के लगभग 160 देश अपने यहां GST लागू कर चुके हैं। इनमें कनाडा, वियतनाम, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम, मोनाको, स्पेन, इटली, नाइजीरिया, ब्राजील, दक्षिण कोरिया, और भारत शामिल हैं.

GST नंबर कितने अंक का होता है?

GST नंबर 15 अंकों का होता है. 44 AAAAA0000A 2 D 3 इस नंबर में पहला दो अंक आपका gst नंबर होता है और बाकि के बीच के 10 अंक पैन कार्ड नंबर है. और अंत के तीन अंक यूनिकोड हैं.


GST Number Format in Hindi
Canara Bank RTGS Form PDF Download
Canara Bank NEFT Form PDF Download
ICICI Bank Form Download PDF
CSC Services List
How to Get Business Loan from Paytm
Airtel Money Bank Retailer Commission
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.