
गूगल वर्चुअल विजिटिंग कार्ड (Google Virtual Visiting Card) क्या आप ऐसा चाहते हैं की आपका नाम google में सर्च करने पर आपका पूरा डिटेल्स सर्च result में आ जाये.
अब ये आप आसानी से कर सकते हैं यानि की अपना खुद का गूगल वर्चुअल विजिटिंग कार्ड गूगल सर्च के लिए बना सकते हैं.
हैं न मजेदार चीज, यदि आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ें आपको इसके बारे में सारी सारी जानकारी मिल जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की गूगल ने सर्च रिजल्ट में वर्चुअल विजिटिंग कार्ड का फीचर जारी कर दिया है.
जैसा की आपको पता ही है बिजनेस या काम के सिलसिले में पहली बार मिलता है तो हमे अपनी पर्सनल जानकारी को सामने वाले को देना पड़ता है.
जिसके लिए हमें बिजनेस विजिटिंग कार्ड बनवाना पड़ता है और उसे सामने वाले को साझा करते हैं.
उस कार्ड में हमारा पर्सनल जानकारी होती है जैसे नाम, कंपनी का नाम, फ़ोन या मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, वेबसाइट, अपना पता डिटेल्स में लिखी होती है.
इस कार्ड को कहीं पर सम्भाल कर रखा जाता है और इसका जरुरत पड़ने पर उपयोग किया जाता है.
ये तरीका अब धीरे-धीरे चलन से जा रहा है, क्योकि आज के समय में हर तरह का काम ऑनलाइन से होने लगा है.
अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही किसी से मिलते हैं ऐसे में उन्हें अपना बिजनेस विजिटिंग कार्ड देना सबके लिए नामुमकिन हो जाता है.
इसी को ध्यान में रखते हुए सबसे बड़े सर्च कंपनी गूगल ने वर्चुअल विजिटिंग कार्ड लाँच किया है. इसको पीपल कार्ड (People Card) भी कहा जाता है.
- Google Chrome Browser Me Bookmark Folder Kaise Lagaye?
- Chrome Browser Mein Fake Address Bar ko Spot Karne Ka Tarika
- Google Assistant Problem Thik Krane Ke Tarike
- Google Task Mate Referral Code
इस वर्चुअल विजिटिंग कार्ड को लोग ऑनलाइन किसी के साथ शेयर कर सकते हैं और यदि कोई चाहे तो गूगल में सर्च करके भी देख सकता है.
आप भी अपना वर्चुअल विजिटिंग कार्ड ऑनलाइन google द्वारा बना सकते हैं. वर्चुअल विजिटिंग कार्ड कैसे बनाये इसका तरीका नीच बताये हैं.
गूगल वर्चुअल विजिटिंग कार्ड के लिए आवश्क कौन-कौन सी जानकारी देना होगा
1 गूगल वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बनाने के लिये लोगों को अपनी कुछ पर्सनल जानकारी शेयर करनी होगी, जैसे अपने बिजनेस की जानकारी, पता, लोकेशन, आपकी फोटो आदि. यह सभी जानकारी सही देनी जरुरी है क्यूंकि इसी के द्वारा एक ही नाम के लोगों से आप अलग हो सकेंगें.
2 गूगल पीपल कार्ड में लोगों के पास विकल्प होगा कि वो इसमें अपनी शिक्षा, संपर्क की जानकारी, सोशल मीडिया लिंक भी शेयर कर सकते है.
3 गूगल ने लोगों को अच्छी सुविधा देने के लिए इसमें प्रोफाइल को अपडेट या डिलीट करने का भी आप्शन दिया है. भविष्य में लोग अपनी जानकारी को एडिट, अपडेट भी कर सकेंगें.
गूगल वर्चुअल विजिटिंग कार्ड कैसे बनाये (Google Virtual Visiting Card Kaise Banaye?)
गूगल पीपल विजिटिंग कार्ड बनाना बहुत ही आसान है इसे आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी बना सकते हैं. इसके लिए आपके पास गूगल खाता (google account) होना चाहिए.
यदि आपके पास गूगल खाता नहीं है तो आप मेरी पोस्ट को पढ़ के अपना जीमेल अकाउंट बना लें.
1 गूगल वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर गूगल क्रोम ब्राउज़र को खोलें और अपने google अकाउंट में लॉग इन करें.
2 इसके बाद सर्च बार में Add me to search टाइप करें और सर्च का बटन दबा दें. आपके स्क्रीन पर सबसे पहले जो लिंक दिखेगी उसे क्लिक करें.

3 अब आपके स्क्रीन पर आपका जीमेल आईडी में लगा प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा. उसमें आपको अपनी जानकारी डालने का ऑप्शन दिखेगा.

4 यहाँ पर अपना नाम, अपने बिजनेस के बारे में, कंपनी का नाम, अपना पता, एजुकेशन की जानकारी, वेबसाइट, सोशल अकाउंट दिए गए ऑप्शन में डालें. ध्यान रहे यहाँ पर वही जानकारी भरें जो आप लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं.

5 अपनी पर्सनल जानकारी भरने के बाद आप इसे एक बार प्रीव्यू जरुर कर लें और चेक कर लें की भरी हुई जानकारी सही है अब आप उसे नीचे दिए गए save बटन पर क्लिक कर दें.

6 सेव करने के बाद सक्सेस लिखा हुआ पॉपअप बटन आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा यानि आप गूगल वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बन गया है.

7 उस पॉपअप में आपको एक बटन दिखेगा View search card इसपर क्लिक करके अपने गूगल वर्चुअल विजिटिंग कार्ड को देख सकते हैं.
इस तरह से आपका पीपल कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा और लोग आपको ऑनलाइन गूगल सर्च में सर्च करके देख सकते हैं और आपके बारे में जान सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें:
- Indian Bank Aadhar Seeding Online Kaise Kare
- Bank Holidays in October 2023
- Garena Free Fire Max Redeem Codes for 27 September 2023
- Assam Gramin Vikash Bank IFSC Code 2023
- WBL Stands for | WBL Meaning in Hindi
Aadhar Card Virtual ID Kaise Banaye