
Google Verified Calls App Kaise Download करें?
गूगल ने एंड्राइड फ़ोन यूजर्स के लिए Verified Calls नाम से नया फीचर शुरू किया है जो की Google Phone App में इनबिल्ट फीचर है.
इस google के नए फीचर के द्वारा आप कॉलर ID की पहचान कर पायेंगे जो की Truecaller से मिलता जुलता है
हालाँकि ये google का प्रोडक्ट है इसलिए truecaller ज्यादा भरोसेमंद है और ये ऐप इसको कड़ी टक्कर देने वाला है.
क्या है Google Verified Calls?
आजकल आने देखा होगा बहुत ज्यादा फ्रॉड होने लगे हैं कोई किसी ऑफर के नाम पे फ्रॉड करता है तो कोई किसी बैंक का नाम लेकर हमारे मेहनत के पैसे मिनटों में उठा लेता है.
कई लोगों को ज्यादा जानकारी न होने की वजह से वो लोग जल्दी ही इन फ्रॉड कॉलर की जाल में फंस जाते हैं.
और हो भी क्यों न ये फ्रॉड कॉलर काफी प्रोफनल तरीके से बात करते हैं की हम बैंक से बोल रहे हैं या फिर paytm के ऑफिस से बोल रहे हैं.
इस तरह की बातें सुनकर सीधे-साधे लोगों को ऊपर यकींन हो जाता है और उन्हें अपने पर्सनल डिटेल्स दे देते हैं.
- Google Virtual Visiting Card Kaise Banaye? (गूगल पीपल कार्ड)
- GOOGLE MAP KE NAYE FEATURE (गूगल मैप के नए फीचर्स)
- Google Chrome Browser Me Bookmark Folder Kaise Lagaye?
- Google Hindi Input tools Installer for Windows
- How to download older versions of apps
- Google Task Mate Referral Code
उसके बाद जो होता है वो हम सब को पता है सारा बैंक में जमा पैसा उठा लेते हैं एक मिनट में पूरा बैंक अकाउंट खाली हो जाता है.
आप को बता दे Google ने इसी को ध्यान में रखते हुए Google Verified Calls फीचर शुरू किया है ताकि इस तरह की घटनाओं से लोगों को अलर्ट किया जा सके.
Google Verified Calls की प्रमुख बातें
इस फीचर को यूज़ करने पर यदि कोई भी कंपनी कॉल करेगी तो वह पहले google उस कॉल को verifie करेगा उसके बाद आपके कॉलर स्क्रीन पर Verified मार्क का निशान दिखेगा.
साथ ही उसमें ये भी लिखा रहेगा की कम्पनी ने कॉल की वजह से किया है, कोई भी पार्सल के सिलसिले में कॉल किया जाता है तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर Food Delivery लिखा रहेगा.
इसके अलावे यदि बैंक की तरफ से कॉल आता है तो उसमें भी कॉल करने का कारण लिखा हुआ दिखाई देगा.
इससे साफ जाहिर होता है की अब आप कॉल उठाने से पहले या जान जायेंगे की आपको कॉल किया है यो कॉल की वजह से किया गया है इसे काफी हद तक फ्रॉड से बचा जा सकेगा.
क्या SMS को Verifie करेगा?
जी हाँ अगर आपको कोई भी sms आता है तो किस कंपनी के नाम से आया है वो भी Google Verified App बता देगा. यह sms करने वाले जालसाजी या को लीगल कंपनी है .
Verified Calls Feature कौन से फोन पर उपलब्ध होगा
आपको बता दे की Google Verified Calls फीचर को सभी प्रकार के एंड्राइड यूजर्स के लिए बनाया गया है.
लेकिन सोंचने वाली बात यह है की ये फीचर को Google Phone App में ही इनबिल्ट जोड़ा गया है.
जबकि गूगल फ़ोन ऐप सभी एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में नहीं चलता है Google Phone App स्पेशली pixel phone के लिए बनाया गया था.
बाकि ऐसे स्मार्टफोन में भी Google Phone App मिल जाता है जो स्मार्टफोन Android Stock पर रन करते हैं.

आपको बता दें की यदि आप Redmi या Realme या फिर कोई ऐसा स्मार्टफ़ोन यूज़ करते है जिसमें Google Phone App नहीं चलता है तो गूगल verified calls फीचर आप अपने बाय डिफॉल्ट Phone App में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
लेकिन आप निराश न हो आपके लिए हम इसका जुगाड़ लेकर आये हैं जहाँ से आप किसी एंड्राइड मोबाइल के लिए Verified Calls Feature का आनंद ले सकते हैं
कोई भी एंड्राइड मोबाइल के लिए Google Verified Calls App Download करें?
यहाँ से आप अपने किसी भी Android Smartphone में जिसका Android Version 8 / 9 से ज्यादा है उन मोबाइल में Google Phone App आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं.
इसको यूज़ करने के लिए नीचे लिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधा Play Store पर पहुंच जाएंगे.
अब गूगल प्ले स्टोर में लिखा हुआ दिखेगा Your device isn`t compatible with this version आप इसको ध्यान मत दीजिए.
नीचे स्क्रोल करें वहां आपको Beta Program लिखा हुआ दिखेगा और आप Beta Program Join पर क्लिक करके Join कर लीजिए.
उसके बाद पीछे आ जाइये वापस से आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करिए, और फिर आप देखेंगे Play Store में Google Phone App इंस्टॉल करने के लिए मौजूद होगा.
Google Verified Calls App Download
Google Pay Limit Per Day for UPI Transactions
जब आप Google Phone App इंस्टॉल कर लेंगे उसके बाद इसको आप अपने स्मार्टफोन में Default App सेट कर दीजिए.
अब आप Google Verified Calls Feature का पूरी तरह से लाभ उठा सकते हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दे की Google Phone App, Google ने सभी Android यूजर्स के लिए लांच करना शुरू कर दिया है, लेकिन फिलहाल अभी यह Beta वर्जन में ही है.
इस फीचर के माध्यम से अब कोई भी आपको Call करेगा आप उसकी पहचान कर सकते हैं.
फ्रॉड होने से बच सकते हैं, साथ ही साथ आप Call रिसीव करने से पहले यह पता कर सकते हैं कि जो कंपनी आपको Call कर रही है वह किस रीजन से कर रही है मालूम हो जायेगा आपको.
- Bank Holidays in October 2023
- Garena Free Fire Max Redeem Codes for 27 September 2023
- Assam Gramin Vikash Bank IFSC Code 2023
- WBL Stands for | WBL Meaning in Hindi
- Zila Sahkari Bank Balance Enquiry Number