Google Two Step Verification Kaise Kare

Google Two Step Verification Kaise Kare: गूगल की नई पालिसी के अनुसार अब आप गूगल अकाउंट पर टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) के बिना लॉग इन नहीं कर पाएंगे.

Google Two Step Verification Kaise Kare

आपको बता दें की सिक्योरिटी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन को सबके लिए अनिवार्य करना अति आवश्यक है.

गूगल कंपनी के इस सर्विस को एक्टिव करने के साथ ही लगभग 150 मिलियन गूगल इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों का अकाउंट ऑटोमेटिक ही इस सर्विस के दायरे में आ जायेंगे.

यदि आप एक Youtube Creater है तो आपको भी इस फीचर का इस्तेमाल करना होगा तभी आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर पाएंगे.

Google Two-Step Verification क्या है?

गूगल टू स्टेप वेरिफिकेशन एक सुरक्षा का पुक्ता फीचर है, जिसको अपने गूगल अकाउंट के साथ जोड़ने के बाद आप अपना गूगल खाता को पूर्ण रूप से सुरक्षित कर सकते हैं. टू स्टेप वेरिफिकेशन को आसान भाषा में समझें तो आप जब अपने अकाउंट में लॉग इन करते हैं तो आपको तो स्टेप प्रोसेस करना होगा. पहला आप लॉग इन करने के बाद पासवर्ड डालेंगे. उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक OTP भेजा जायेगा उसको डालना होगा. तभी आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं.

तो आप समझ सकते हैं की ये कितना सुरक्षित तरीका है क्योंकि इस फीचर को एक्टिव करने के बाद से ही अगर कोई आपके अकाउंट में लॉग इन करना चाहेगा तो उसका OTP आपके मोबाइल में आएगा इस कारण वो व्यक्ति आपके अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पायेगा.

Google Two Step Verification Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले आप गूगल पर Google account security टाइप करके सर्च करें. रिजल्ट में आपको myaccount.google.com पर क्लिक करना है.

Google Two Step Verification Kaise Kare

Step 2: आपका Gmail अकाउंट खुल जायेगा उसमें आपको सबसे ऊपर काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आप Security के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Google Two Step Verification Kaise Kare

Step 3: अब आप पेज को थोडा स्क्रॉल डाउन करना है नीचे आपको 2-Step Verification का ऑप्शन मिलेगा. उसपर क्लिक करें.

Google Two Step Verification Kaise Kare

Step 4: आपके सामने 2-Step Verification का पेज खुल जायेगा. उस पेज में काफी सारे security के फीचर लिखें होंगे आपको नीचे स्क्रोल करना हैं वहां पर GET STARTED का आप्शन मिलेगा. उसपर क्लिक करें.

Google Two Step Verification Kaise Kare

Step 5: आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना अकाउंट का पासवर्ड डालना है और Next बटन पर क्लिक करें.

Google Two Step Verification Kaise Kare

Step 6: जैसे ही Next बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको 2-Step Verification का पेज खुल जायेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल का नाम दिखाई देगा जिसपर आपने अपना गूगल अकाउंट लॉग इन किया है. अब आप CONTINUE के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Google Two Step Verification Kaise Kare

Step 7: अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है. और आप Text message को सेलेक्ट करें और नीचे SEND बटन पर क्लिक करें.

Google Two Step Verification Kaise Kare

Step 8: अभी अपने जो मोबाइल नंबर डाला है उसपर आपको एक OTP आएगा उसको इस नए पेज पर डालना है और Next बटन पर क्लिक करें.

Google Two Step Verification Kaise Kare

Step 9: अब आपको अपने नंबर को 2-Step Verification के लिए आपको नीचे TURN ON के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका टू स्टेप वेरिफिकेशन पूरा हो जायेगा.