Google Street View Feature Ka Use Kaise Kare

Google Map Street View Feature Ka Use Kaise Kare: गूगल ने भारत में स्ट्रीट व्यू सेवा को शुरू कर दी है. चलिए आपको बताते हैं कि , Street View क्या होता है, ये सर्विस अभी कहाँ कहाँ शुरू है, आप अपने मोबाइल फोन में इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं साथ ही जानेंगे की गूगल ने Street View सबा को किसकी मदद से किया है.

Google Street View Feature Ka Use Kaise Kare

स्ट्रीट व्यू का मतलब हिंदी में समझें तो सड़क का नजारा या गली का नजारा होता है. यानि की आप किसी भी सड़क या गली का 360 डिग्री में फोटो देख सकते हैं.

गूगल ने भारत में स्ट्रीट व्यू सेवा फिलहाल 10 शहरों में लॉन्च किया है. बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, नासिक, वडोदरा, अहमदनगर और अमृतसर शामिल है.

Google Street View Feature Ka Use Kaise Kare

आइये अब जानते हैं की आप फिलहाल जिन शहरों में स्ट्रीट व्यू सर्विस लॉन्च हुआ है उसके अपने मोबाइल से कैसे देख सकते हैं.

Google Street View Feature Ka Use Kaise Kare

सबसे पहले आप अपने मोबाइल के गूगल मैप एप को खोलेंगे, यदि आपका गूगल मैप एप अपडेट नहीं है तो अपडेट कर लें.

Google Street View Feature Ka Use Kaise Kare

मैप खुल जाने के बाद आप ऊपर के राईट साइड में एक लेयर का आइकॉन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.

स्क्रीन पर मैप टाइप और मैप डिटेल्स का ऑप्शन दिखेगा आपको मैप डिटेल्स के तहत Street View के आइकॉन पर टेप करना है.

Google Street View Feature Ka Use Kaise Kare

अब आपको जिस भी जगह की 360 डिग्री स्ट्रीट व्यू देखनी है उस जगह को ऊँगली से ड्रैग करके सामने ले आयें और दो ऊँगली की मदद से खिसका कर ज़ूम करें. आपको जहाँ पर स्ट्रीट व्यू फीचर उपलब्ध है वहां पर ब्लू लाइन खिंची हुई दिखाई देंगी. अब आप उस लाइन पर टेप करें जिस जगह को देखना चाहते हैं.

Google Street View Feature Ka Use Kaise Kare

हम आपको दिखाने के लिए इंडिया गेट को ज़ूम कर लेते हैं वहां का 360 डिग्री स्ट्रीट व्यू दिखाते हैं.

चलिए अब जानते हैं की ये गूगल ने कैसे किया गूगल ने इस सर्विस के लिए दो कंपनियां टेक महिंद्रा और जेनेसिस इंटरनेशनल को जिम्मा सौंपा है ये दोनों कंपनियां गाड़ियों के ऊपर, उठ पर साथ ही बाइक में 360 डिग्री कैमरा लगाकर हर सड़क हर गली का फोटो खिंचा है. जिसको हम स्ट्रीट व्यू के तौर पर देख पा रहे हैं.

गूगल के मुताबीक ये कंपनियां 150,000 किलोमीटर एरिया को कवर करेगी. स्ट्रीट व्यू सर्विस भारत के दस शहरों में शुरू की गई है कंपनी 2022 के अंत तक इस सुविधा को भारत के 50 और शहरों में रोलआउट करेगी.

Google Map Se Paise Kiase Kamaye
Google Maps Se Parking Space Kaise Khoje
Google Street View Feature Ka Use Kaise Kare
How to Add Address on Google Maps
GOOGLE MAP KE NAYE FEATURE

close