Google Mera Name Kya Hai? | गूगल मेरा नाम क्या है?

Google Mera Name Kya Hai

गूगल से हम हर तरह की जानकारी या मस्ती करने की चीजें ढूढ़ते रहते हैं ठीक वैसे ही हम मस्ती के लिए Google Mera Name Kya Hai इस टाइप के भी सवाल पूछते हैं.

इस तरह से अपना नाम google बता देता है तो ये लोगों को सुनाने पर अचरज में पड़ जाते हैं.

यदि आप भी मस्ती के साथ साथ अपने दोस्त रिश्तेदारों को आश्चर्य चकित करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Name Kya Hai) गूगल से बुलवाना चाहते हैं.

इस पोस्ट में हम आपको google आपका क्या है कैसे बोलेगा ये सारी सेटिंग्स की जानकारी देने वाले हैं.

गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Name Kya Hai)

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से google द्वारा बनाया गया एक एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा.

तभी आप इस फीचर का यूज़ कर पाएंगे आपको बता दें की उस एप का नाम हिया Google Assistant इसको डाउनलोड करने के बाद आप अपना नाम इसको बताएँगे.

आपका नाम वो आपने डाटा में सेव कर लेगा समझ लीजिये की वो आपको आवाज को पहचान लिया है.

उसके बाद आप उसे आपका नाम क्या है पूछेंगे तो बता गूगल असिस्टेंट तुरंत ही आपका नाम क्या है सही सही बता देंगा.

Google Assistent कैसे आपका नाम क्या है बोल लेता है?

Google Assistant एप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर काम करता है.

जब आप गूगल असिस्टेंट एप को डाउनलोड कर लेते हैं और उसको अपने एंड्राइड मोबाइल में इंस्टाल कर लेते हैं.

उसके बाद आपको अपने नाम की देता की तरह इनपुट करना होता है यदि आप चाहते हैं गूगल पूछना की गूगल मेरा नाम क्या है?

तुरंत ही गूगल असिस्टेंट आपको रिजल्ट की रूप में आपको आपका नाम बता देता है, ठीक इसी प्रकार यदि आप अपनी और भी जानकारी उसके डेटा बेस में डालेंगे तो वो भी आप जब गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे तो तुरंत बता देगा.

गूगल से अपना नाम बुलवाने का तरीका

इस तरह की मस्ती करने के लिए जैसा हमने पहले ही बताया की आप इएक लिए गूगल असिस्टेंट से ही करवा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं की इसके लिए क्या करना होगा.

Step 1: Google Assistant डाउनलोड करें?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड कर लें यदि आपको इसे खोजने में दिक्कत आ रही है तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Step 2: गूगल असिस्टेंट एप को अपना नाम बताएं

फ़ोन में गूगल असिस्टेंट इनस्टॉल कर लेने के बाद इसे ओपन करें. अब आप माइक के बटन पर क्लिक करके आपनी आवाज में बोलें गूगल मेरा नाम क्या है?

गूगल असिस्टेंट आपसे पूछेगा की गूगल को आपका नाम नहीं पता है और आप गूगल को अपना नाम बताना है जैसे मैंने बोला “अमितेश”

जैसे ही आप अपना गूगल को बता देते हैं वो अपने डाटाबेस में सेव कर लेगा.

Step 3: गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछें

अब आप जैसे ही किसी रिश्तेदार या दोस्त के पास में जाकर गूगल से पूछेंगे की Hey Google Mera Naam kya hai? आपको तुरंत ही बता देगा आपका नाम “अमितेश” है.

Step 4: नाम बदलने के लिए क्या करें?

यदि आप अपने नाम को गूगल के डाटा में बदलना चाहते हैं कभी कभी ऐसा भी होता है की गूगल असिस्टेंट नाम गलत बता रहा है तो उसे ठीक करने के लिए आप उसे Ok google बोल के जगा लें.

फिर गूगल असिस्टेंट को बोलें मेरा नाम बदलो उधर से जबाब आएगा आपको क्या कहकर बुलाऊ आपको जो भी नाम बुलवाना है वो सही से बोल दें. वो यूज़ सेव करके वही नाम बोलने लगेगा.

Step 5: गूगल असिस्टेंट से किसी का भी नाम कैसे बुलवाएँ

गूगल से आप चाहें तो किसी का भी नाम बुलवा सकते हैं आपके घर के किसी भी सदस्य का नाम हो चाहे आपको गर्लफ्रेंड नाम इसके लिए आपको सभी का नाम गूगल असिस्टेंट के डेटाबेस में सेव कराना होगा.

Step 6: गूगल मेरा राशिफल क्या है?

गूगल के द्वारा आप अपने राशिफल का भी पता कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले गूगल को आप अपनी राशि के बारे में बता दें.

ऐसा इसलिए क्योकि अपनी राशि उसके डाटा में सेव हो जाएगी जिसे बाद में जब भी आप गूगल से अपने राशिफल के बारे में पूछेंगे तो वो आपको तुरंत जबाब दे पायेगा.

अब आप गूगल से बस पूछना है की गूगल मेरा राशिफल क्या है? इसके बाद गूगल आपके राशि के आधार पर इन्टरनेट से डाटा उठा के आपको अपने राशिफल की पूरी जानकारी दे देगा.

Step 7: गूगल असिस्टेंट को बोलें कॉल लग जायेगा.

यदि आप किसी को कॉल करना चाहते हैं और आप अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं करनाचाहते हैं तो ऐसे गूगल असिस्टेंट की मदद से कर सकते हैं

आप गूगल असिस्टेंट के द्वारा किसी को भी कॉल कर सकते हैं वो भी सिर्फ बोलकर आपको बस गूगल असिस्टेंट ओन करके आपको बोलना हिया “Google Call Name” नाम के जगह पर जिस भी व्यक्ति को कॉल लगाना चाहते हैं उसका नाम बोलें.

उदहारण के लिए Google Call Amitesh तो तुरंत ही अमितेश का नंबर आपके मोबाइल में से निकलेगा और आपको ओके करने के लिए बोलेगा जैसे ही आप कन्फर्म कर देंगे गूगल असिस्टेंट कॉल लगा देगा.

Step 8: जोक्स, कहानी, समाचार गूगल असिस्टेंट पड़ के सुनाएगा.

गूगल असिस्टेंट से आज का समाचार जाने के लिए बस आपको गूगल असिस्टेंट फोन करना होगा और उससे पूछना होगा गूगल आज का समाचार क्या है?

उसके बाद गूगल आपके आसपास के इलाके और आपके देश की बड़ी-बड़ी समाचार को आपको बता देगा जैसे गूगल से पूछेंगे गूगल आज भारत और पाकिस्तान के मैच का हाल क्या है?

तो गूगल आपको इसकी जानकारी बहुत ही विस्तार से देखा गूगल इंटरनेट के माध्यम से यह बताएगा कि अभी तक इंडिया पाकिस्तान के बीच में कितना रन हुआ है और कितने विकेट हुए हैं.

इंडिया को जीतने के लिए कितने रन चाहिए कुछ match से संबंधित हर संभव जानकारी आपको गूगल उपलब्ध कराएगा.

आपने देखा की कितना उपयोगी है गूगल असिस्टेंट इसके द्वारा आप अपने काम को और आसान बना सकते हैं. जैसे की आप कोई बहुत है महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं तो आप गूगल असिस्टेंट से बोल कर किसी को भी कॉल कर सकते हैं या फिर gaana सुन सकते हैं यदि आज का ताज़ा खबर जानना चाहते हैं तो वो भी पढ़ कर सुनाएगा गूगल असिस्टेंट.


Related Post