Google Meet Download For PC

Google Meet Download For PC, How to Download Google Meet on pc, गूगल मीट को PC में Download कैसे करें

Google Meet Download For PC

गूगल मीट Google कंपनी द्वारा बनाया गया एक लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. सभी Google ऐप्स की तरह, Google मीट कई सुविधाओं और प्राइवेसी अपडेट के साथ आता है. गूगल मीट एंड्रॉयड और आईओएस समेत सभी बड़े प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

इस पोस्ट में हमने अपने पीसी और लैपटॉप के लिए Google मीट कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें इसके बारे में विस्तार से बताया है.

Google Meet Download For PC – Google Meet को PC में Download कैसे करें

Google मीट को Google सेवाओं में एक साथ ही जोड़ा गया है जैसे की आप जीमेल अकाउंट बनाते हैं तो आपको गूगल की सारी सर्विस मिलती है जैसे – जीमेल, हैंगआउट, और इसी तरह से Google Meet को भी इसकी सर्विस में मिल जायेगा.

अगर आप पीसी के लिए Google मीट ऐप डाउनलोड करने की योजना बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें। पीसी के लिए Google मीट ऐप डाउनलोड करना काफी आसान है, तो आइए पीसी के लिए Google मीट डाउनलोड करने सारे स्टेप्स को जान लेते हैं.

इसे पहले आप अपने Google Chrome ब्राउज़र वर्शन को upgrade कर लेना है 73 से ऊपर के version में अपडेट कर ले. क्योंकि नए chrome वर्शन में ही Google Meet Download करने का ऑप्शन मिलेगा.

Step 1: सबसे पहले आप गूगल क्रोम खोल लें और सर्च बार में आप meet.google.com टाइप करके सर्च करें.

Step 2: आपके स्क्रीन पर Google Meet का होम पेज खुल जायेगा. अब आपको Sign in ऑप्शन को क्लिक करके गूगल अकाउंट के साथ लॉग इन कर लें.

Google Meet Download For PC

Step 3: जैसे ही आप Sign in कर लेते हैं, आपके सामने नया पेज खुल जायेगा उसके सर्च बार के दायीं ओर Install Google Meet का आइकॉन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.

Google Meet Download For PC

Step 4: आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा जिसमें Install का बटन होगा उसको क्लिक करें. आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में Google Meet Install हो जायेगा.

Google Meet Download For PC

आपके लैपटॉप के डेस्कटॉप में ऑटोमेटिक ही Google Meet का आइकॉन बन जायेगा. अब आप क्रोम ब्राउज़र को बंद कर सकते हैं और डेस्कटॉप में Google Meet के आइकॉन को क्लिक करके खोल सकते हैं.

Google Meet के पीसी वर्शन में भी आपको एक जैसे सारे फीचर मिलेगें जैसा आपने वेब वर्शन में इस्तेमाल करते हैं.

इस पोस्ट में आपने जानकारी प्राप्त की Google Meet को लैपटॉप में डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करें. हमें उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से काफी मदद मिली होगी. इसी तरह की जानकारी से पूर्ण पोस्ट पढने के लिए हमारे वेबसाइट में विजिट करे रहें. धन्यवाद!

Google Phone App Download
Google Verified Calls App Kaise Download Kare?
Google Virtual Visiting Card Kaise Banaye?
गूगल मैप के नए फीचर्स
Google Chrome Browser Me Bookmark Folder Kaise Lagaye?
e-RUPI क्या है?
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.