Google Maps Se Parking Space Kaise Khoje?

Google Maps Ss Parking Space Kaise Khoje: आप कभी भी अपने वाहन लेकर घर से बाहर निकलते हैं और जिस जगह आपको जाना है वहाँ पर कार पार्किंग की जगह नहीं मिलती है ये बड़ी समस्या है.

Google Maps Se Parking Space Kaise Khoje

इस समस्या से लोग हमेशा से परेशान रहते हैं और इसका कोई खास सोलुशन भी नज़र नहीं आता है.

यदि आपको भी पार्किंग के लिए जगह नहीं मिल रही है तो हम इस पोस्ट में आपको एक आसान तरीका बताएँगे जिसके द्वारा कार पार्किंग के लिए जगह आसानी से ढूँढ सकते हैं.

Google Maps Ss Parking Space Kaise Khoje

किसी भी लोकेशन में आप कार पार्किंग की जगह ढूढने के लिए google maps का सहारा ले सकते हैं.

google map में मिलने वाले एक फीचर की मदद से आप चेक कर सकते हैं की किसी भी लोकेशन पर पार्किंग स्पेस खाली है या नहीं.

इस तरह से पार्किंग स्पेस उपलब्ध है या नहीं ये देखने के पश्चात आप उस जगह पर जाना है या नहीं मन बना सकते हैं.

यदि आपने गूगल मैप के इस फीचर के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देंगे.

सबसे पहले आपके स्मार्टफोन में गूगल मैप्स का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए. लेटेस्ट वर्जन नहीं है तो प्ले स्टोर में जाके अपडेट कर लें.

स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी के अलावा लोकेशन सर्विस भी ऐक्टिवेट होनी चाहिए. अब आपको आपको नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

  1. पहले अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल मैप्स खोले और उसमें अपना लोकेशन डालें.
  2. इसके बाद नीचे दिखने वाले डायरेक्शन बटन को क्लिक करें
  3. अब सबसे नीचे दिख रहे Start बॉटम बार को स्लाइड करें.
  4. सके बाद आपको पार्किंग का ‘P’ सिंबल बना दिखेगा, जो बताएगा कि आपके डेस्टिनेशन के आसपास पार्किंस स्पेस आसानी से उपलब्ध है, या नहीं है.

जिस लोकेशन को आप सर्च करेंगे उसके बाद आपको ‘P’ अक्षर से इंगित करेगा यानि की आपको बताएगा की किस एरिया में पार्किंग उपलब्ध है या नहीं.

Google Map Se Paise Kiase Kamaye
Google Maps Se Parking Space Kaise Khoje
Google Street View Feature Ka Use Kaise Kare
How to Add Address on Google Maps
GOOGLE MAP KE NAYE FEATURE