इस पोस्ट में हम आपको Google Map Se Paise Kiase Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
आपको सुनकर आश्चर्य हुआ होगा लेकिन ये सच है अब तक आप गूगल मैप्स का इस्तेमाल लोकेशन देखने या आपने एरिया का मेप देखने के लिए करते थे.
मगर आप इसकी मदद से अच्छी कमाई कर सकते हैं हम आपको Google Map Se Earnig का तरीका बताएँगे जिसके द्वारा अपने स्किल का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं.
अधिकतर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है अगर आप चाहें तो इस ऐप से कमाई कर सकते हैं यदि आपने जल्दी से हमारे द्वारा बताये गए तरीके से काम करना शुरू करते हैं.
तो आइये जानते हैं की गूगल मैप्स के द्वारा आप मोटी कमाई कैसे कर सकते हैं उसका पूरा प्रोसेस क्या है.
Google Map Se Paise Kiase Kamaye
आपको जानकारी के लिए बता दें की गूगल की पॉलिसी के अनुसार यदि कोई भारत के किसी भी एरिया में चलाया जा रहा बिज़नस या दूकान वेरिफाइड नहीं है तो उसको कुछ दिनों में गूगल मैप के लिस्ट से हटा दिया जायेगा.
अब आपको इसी गूगल की पॉलिसी फायद उठाना है और आपको बिजनेस के उन मालिकों को ईमेल द्वारा या सामने जाकर मिलना है और इन्हें गूगल की पॉलिसी बारे में बताना है.
साथ ही आप उनको बताएँगे की आप उसके बिज़नस को गूगल में लिस्ट करवाने में सहायता करेंगे, यानि आप गूगल मैप में बिज़नस को लिस्ट करवाने की सर्विस प्रदान करेंगे इसके बादले आपको ऑनर को कुछ फीस चार्ज करनी है.
ये एक पैसे कमाने का बिलकुल नया तरीका है इस तरह का काम करके कई लोग 1500 से लेकर 3000 रुपये कमा रहे हैं.