
इस पोस्ट में आज हम Google Hindi Input tools Installer for Windows 7, 8, 10 के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
यदि आपको हमेशा हिन्दी में टाइपिंग करने की आवश्यता पड़ती है और आपको हिन्दी टाइपिंग नही आती है तो google input tools offline से आसानी से Hindi Typing कर सकते हैं.
हमे पता ही है की हिन्दी टाइपिंग सीखना कितना मुश्किल है इसको सिखने के लिए समय भी नहीं होता है.
Google का ये google hindi input tools for windows यानि आपकी ये प्रॉब्लम solve कर देगा.
आपको इस tool के द्वारा बिना टाइपिंग सीखे ही आप बिना हिन्दी टाइपिंग कर सकते हैं. बस आपको pc में ये tool डाउनलोड करना है “Google HIndi Input Tool”.
ये tool google का प्रोडक्ट है जो की सुरक्षा के हिसाब से भी काफी अच्छा है, और आप इसको आसानी से यूज़ कर सकते हैं.
इस google input tool offline installer में आपको बस English Font में टाइप करना है गूगल आटोमेटिक हिन्दी फॉण्ट में चेंज कर देगा.
कभी कभी कंप्यूटर में किसी कारण बस Google Hindi Input tools Installer इनस्टॉल नहीं हो पाता है.
- Hindi Typing Chart for Computer
- English to Hindi Typing in MS Word
- Android Hindi keyboard का यूज़ कैसे करें ?
- Google Verified Calls App Kaise Download Kare?
- How to write Hindi text on image
इस वजह से इस tool में कई सारी सेटिंग को चेंज करना पड़ता है या गूगल हिन्दी इनपुट टूल्स ऑनलाइन इंस्टालर को इंस्टाल करने के लिए हमें इन्टरनेट की जरुरत पड़ती है.
हम आपके लिए google hindi input latest version download करने के लिए लेकर आयेंगे जिसे आप install करने के लिए सिर्फ इन्टरनेट कनेक्शन की भी जरुरत नहीं पड़ेगी.
Google Hindi Input tools Installer for Windows
यदि आपको हिन्दी में टाइपिंग करने के लिए प्रॉब्लम होता है और आपको google input tool offline installer software को फ्री में latest वर्शन डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए एक एक स्टेप्स को फॉलो करें.
- आपको google hindi input download for pc के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
2. इसके बाद आपको नए पेज में ले जायेगा आपको सबसे पहले i’m not a robot पर क्लिक करना है
3. उसके बाद नीचे दिए गए submit बटन पर क्लिक करें.

4. यदि आपके कंप्यूटर में internet download Manager है तो डाउनलोड करने का पॉपअप खुलेगा.

अब आप आपने डेस्कटॉप फाइल को सेलेक्ट करें जैसा फोटो में दिया गया है. उसके बाद नीचे दिए गए start download के बटन पर क्लिक करे आपका फाइल डाउनलोड हो जायेगा.
How to Install Google Hindi Input tools on PC
- अब आप उस फोल्डर को खोले जहाँ पर google hindi input tool सॉफ्टवेर डाउनलोड हुआ है उसे क्लिक करें.

2. ये सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल करने के लिए तैयार है, अब आप yes option में टैब करें और इसे इनस्टॉल करें.

3. ये सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर में नीचे टास्क बार में दाहिने और आइकॉन के रूप में आ जायेगा.

इसको Google Hindi Input tools icon को क्लिक करके आप आसानी से language चेंज कर सकते हैं.
इस tool में language change करने के लिए शॉर्टकट key है Windows button + space button इसे क्लिक करके आसानी से भाषा चेंज कर सकते हैं.
How to Use Google Hindi Input Tool
- Google input tool को एक्टिव करें. गूगल इनपुट टूल को इनस्टॉल करने के बाद जब भी आपको हिन्दी टाइप करने की जरुरत हो तो आप अपने कीबोर्ड म Alt + Shift key press करें . Windows 8, और 10 में windows key + space bar को press करें.
2. कंटेंट टाइप करें अब आप नॉर्मली इंग्लिश फॉण्ट में ही टाइप करें, आपको उन इंग्लिश वर्ड से जुड़े हिन्दी वर्ड्स लिखाई देंगे. उन हिन्दी वर्ड्स में से आप सही शब्द को चुनकर इंटर key दबाएँ.
3. इंटर या स्पेस बार press करने पर सिलेक्टेड हिन्दी वर्ड में बदलकर लिखा जायेगा.
इस तरह से आप आसानी से अपने कंप्यूटर में हिन्दी वर्ड में लिख सकते हैं इस पोस्ट में हमने आपको google input tools offline के बारे में पूरी जानकारी दी है.
और इसमें हम सॉफ्टवेर डाउनलोड से लेकर कैसे इनस्टॉल करे और इस tool को कैसे यूज़ करे बताये हैं
आशा करते हैं आप इस पोस्ट से आपकी समस्याओं का हल हो गया होगा इसी तरह की और भी जानकारी वाली पोस्ट लेकर आते रहते हैं इसलिए हमारे वेबसाइट में जरुर पधारें.