
नमस्कार दोस्तों, ये पोस्ट chrome browser यूज़ करने वाले यूजर के लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल होगा तो जानने के लिए इस पोस्ट में बने रहे.
यदि आप क्रोम ब्राउज़र इन्टरनेट यूज़ करने के लिए करते हैं तो आप कैसे नया बुकमार्क फोल्डर बनायेंगे (Google Chrome Browser Me Bookmark Folder Kaise Lagaye) पूरी जानकारी देंगे.
इसे आप अपना खुद का क्रोम ब्राउज़र बुकमार्क फोल्डर बनके अलग-अलग केटेगरी बना सकते हैं.
यदि आप किसी वेबसाइट को बार-बार खोलने के लिए हर बार google का उपयोग करते हैं तो अलग-अलग Bookmark Folder बनाकर रखेंगे तो आपका समय बचेगा.
आप किसी वेबसाइट को विजिट करते हैं यदि आपको ये वेबसाइट बार-बार खोलने की जरुरत पड़ती है तो उसे Chrome Bookmark Folder में रख सकते हैं.
इसे आप अपने इन्टरनेट सर्व को आर्गनाइज्ड कर पाएंगे, ज्यादा प्रोडक्टिव हो पाएंगे साथ आपका कीमती समय भी बचेगा.
- Google Hindi Input tools Installer for Windows 7, 8, 10
- गूगल खाता कैसे बनाएं
- Google Mera Name Kya Hai?
- Google Map Ke Naye Feature
- Google Assistant Problem Thik Krane Ke Tarike
- Google Verified Calls App Kaise Download Kare?
- Google Task Mate App
- Google Meet Download For PC
वैसे तो आप अपने ब्राउज़र के टूल बार में भी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं लेकिन ये जब भर जाता है तो ड्रॉप डाउन बन जाता है और वेबसाइट को बार-बार खोजना पड़ता है.
तो आइये जानते हैं की कैसे हम chrome browser में Bookmark Folder बनायेंगे.
इसे पहले जानते हैं की यदि आपके chrome browser में बुकमार्क tool नहीं आ रहा है तो यूज़ कैसे लायेंगे.
Google Chrome Browser Me Bookmark Tab Kaise Show karen?
पहले आप chrome browser ओपन कर ले

उसके बाद ऊपर में दाहिनी और तीन डॉट में क्लिक करें.
एक पॉपअप खुलेगा जिसमें आपको एक ऑप्शन मिलेगा Bookmarks का जा माउस उसपर ले जायेंगे तो एक और ऑप्शन आएगा Show bookmarks bar का यूज़ क्लिक कर दे.
अब आपके chrome browser में Bookmarks show होने लगेगा.
Google Chrome Browser Me Bookmark Folder Kaise Lagaye? | How to Add a New Bookmark Folder in Google Chrome
अब जानते हैं की Chrome ब्राउज़र में Bookmark Folder कैसे बनाते हैं.
पहले आप chrome browser ओपन कर ले
उसके बाद ऊपर में दाहिनी और तीन डॉट में क्लिक करें.
एक पॉपअप खुलेगा जिसमें आपको एक ऑप्शन मिलेगा Bookmarks का जा माउस उसपर ले जायेंगे तो एक और ऑप्शन आएगा Bookmarks Manager का उसपर क्लिक करें.
अब आपके ब्राउज़र में Bookmarks Manager ओपन हो जायेगा. इसमें आपको कुछ फोल्डर बने हुए नज़र आयेंगे.
नया फोल्डर बनाने के लिए ऊपर में दाहिनी और तीन डॉट में क्लिक करें.
उसमें क्लिक करते ही एक पॉपअप पेज खुलेगा जिसमें आपको Add new folder के ऑप्शन में क्लिक करना है.
आपके स्क्रीन पर Add folder का पॉपअप पेज आएगा जिसमें आपको अपने मन पसंद वेबसाइट का नाम से फोल्ड बना लें.
मैं यहाँ पर अपना वेबसाइट का फोल्डर बना के दिखा रहा हूँ Add folder में नाम लिखें my website और save कर दिया और मेरा Bookmarks bar में एक फोल्डर बन गया my website के नाम पर आप अपने हिसाब से फोल्डर बना सकते है जैसे news, tool, tech का अलग-अलग.
अब यदि आपके Bookmarks bar में वो फोल्डर नहीं दिख रहा है तो आप ऊपर कार्नर में एरो में क्लिक करके सारे सेव साइट्स के बिलकुल नीचे चले जाएँ वहाँ आपका बनाया हुआ फोल्डर दिख जायेगा यूज़ ड्रेग करके Bookmarks bar के ऊपर लायें.
New Bookmark Folder में वेबसाइट को कैसे डालें?
इसके लिए आप Google Chrome Browser में कोई भी वेबसाइट या youtube channel खोल ले जिसे आप बार-बार देखना पसंद करते हैं.
अब आपके Bookmarks bar के ऊपर सर्च बार में एक स्टार का बटन होगा उसे क्लिक करें.
उसके बाद एक पॉपअप खुलेगा जिसमें उस वेबसाइट का नाम और फोल्डर सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा उसे सेलेक्ट कर लें और Done के बटन पे क्लिक करें.
इसी तरह से आप टेक्नोलॉजी के लिए एक फोल्डर बना सकते हैं, न्यूज़ के लिए अलग फोल्डर बना सकते हैं, Education website, youtube channel, facebook, हेल्थ से सम्बधित फोल्डर बना के रख सकते हैं जिसे आपको बार-बार सर्च करना नहीं पड़ेंगा.