अगर आप लंबे समय से सोना करने का सोच रहे थे तो अब सही समय है. 29 में को बाजार में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई है. वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में हल्का उछाल दर्ज किया गया है.

Contents
24 कैरेट सोने की कीमत में ₹500 से ज्यादा की गिरावट
बुधवार की तुलना में गुरुवार सुबह 10:04 बजे 24 कैरेट सोने की कीमत 542 रुपए प्रति 10 ग्राम की किरात देखी गई. एमसीएक्स पर 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का ताजा रेट ₹95100 है.
इस दिन सोने अपने न्यूनतम स्तर ₹94939 और अधिकतम ₹95010 प्रति 10 ग्राम पहुंचा.
चांदी में उछाल कीमतों में बनाया नया रिकॉर्ड
चांदी की बात करें तो हम गुरुवार सुबह 10:09 बजे 1 किलो चांदी की कीमत ₹421 की बढ़ोतरी हुई. एमसीएक्स पर 10:11 बजे एक किलो चांदी का भाव 97720 प्रति किलो तक गया.
डिजिटल गोल्ड सोने में निवेश का स्मार्ट तरीका
अब सोना खरीदने के लिए आपको ज्वेलरी शॉप पर जाने की जरूरत नहीं है. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आप EPF (Exchange Traded Fund) के जरिया सोने में इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसमें आप थोड़े-थोड़े पैसे से भी उस शुरू कर सकते हैं और आपको गोल्ड रखने की भी चिंता नहीं रहेगी.
कोई भी ब्रोकरेज अप जैसे Groww, Zerodha या Paytm Money से डिजिटल कॉल खरीदा जा सकता है जो आपको लगभग फिजिकल गोल्ड इतना ही रिटर्न देता है.
गहनों के लिए कौन सा कैरेट सोना बेहतर
अगर आप सोने के गहने लेने की तैयारी कर रहे हैं तो 22 कैरेट सोना सबसे उपयुक्त माना जाता है. इसमें लगभग 91.6% सोना और बाकी बाद में होती है इसलिए यह मजबूत बनता है.
वहीं 22 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है लेकिन यह कहानियों के लिए काम उपयुक्त माना जाता है क्योंकि यह नरम होता है.
अगर आप सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है बाजार में गिरावट की इस तौर पर का फायदा उठाएं और समय रहते निवेश करें. आगे चलकर कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है.