इस पोस्ट में हम Gas Subsidy Kaise Check Kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. जिसे आपको अपनी गैस सब्सिडी मिली या नहीं आसानी से जान पाएंगे.
जैसे की आज के समय में हर कोई गैस से ही खाना पकाना पसंद करता है, ऐसे देखा जाये तो आप में से अधिकांश लोगों के घर में गैस का कनेक्शन जरुर होगा.

इंडिया में Bharat Gas, Indane Gas और HP Gas कपनियां ही घर-घर गैस उपलब्ध कराती हैं.
आपको बता दें की भारत सरकार उज्वला योजना के तहत मध्यम वर्ग और गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले लोगों के लिए LPG Gas उपलब्ध करा हरी है.
इस योजना का बिस्तार करते हुए लगभग लाखों लाभुकों को इसका सीधा फायदा मिल रहा है. सरकार इस योजना को और लोगों तक पहुचने पर विचार कर रही है.
गैस कनेक्शन में सरकार लोगों को सब्सिडी भी देती है, ऐसे में कई लोग गैस सब्सिडी का फायदा ले रहे हैं.
जैसा की आपको पता है की Gas Subsidy का पैसा ऑटोमेटिक ही आपके अपने बैंक अकाउंट में जमा हो जाता है.
मगर कई बार किसी वजह से आपके बैंक खाते में अपना गैस सब्सिडी का पैसा नहीं पहुँचता है.
यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो ऐसे में आपके मन में सवाल उठता होगा की Bharat Gas, Indane Gas, hp gas subsidy check कैसे करें.
तो इस पोस्ट में आपको वो सारी जानकारी मिलेगी जिसे आप आसानी से अपने मोबाइल से घर बैठे अपना एलपीजी सब्सिडी स्टेटस पता कर सकते हैं.
- LPG Gas Agency Dealership kaise Le
- PVC Aadhar Card Kaise Banaye
- CSC Mahaonline रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- Labour Card Online Apply कैसे करें?
गैस सब्सिडी स्टेटस का पता आप दो तरह से लगा सकते हैं एक तो आप अपने गैस एजेंसी के ऑफिस में जाकर मालूम कर सकते हैं.
इसी तरह से सब्सिडी स्टेटस पता करने का ऑनलाइन तरीका भी है इस तरीके से आप Gas Subsidy Online Check कर सकते हैं.
जैसा की किसी भी काम ऑनलाइन ही हो रहा है इसी तरह से Gas Connection से जुड़ा हर काम भी ऑनलाइन ही होता है.
जैसे Online Gas Booking, New Gas Connection लेना, Gas Subsidy Status, Gas Connection Transfer इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन ही होती है.
Gas Subsidy Kaise Check Kare
आपको बता दें की सब्सिडी स्कीम के तहत हर उपभोगताओं को एक तय कीमत में ही रसोई गैस सिलेंडर मिलता है.
फिर कुछ दिन के बाद सरकार द्वारा तय की गयी राशि सब्सिडी के तहत आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाती है.
तो आइये हम आपको ऑनलाइन तरीका स्टेप बाय स्टेप बताते हैं जिसके द्वारा आप घर बैठे मोबाइल से अपने अकाउंट में सब्सिडी का पैसा आ रहा है की नही पता लगा सकते हैं.
स्टेप 1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Chrome Browser को खोलें और उसमें mylpg.in टाइप करके सर्च करें. आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके भी डायरेक्ट उस साईट में जा सकते हैं.

स्टेप 2 आपके स्क्रीन पर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको होम पेज पर भारत के तीनों एलपीजी गैस कंपनियों का टैब तस्वीर के साथ आएगा.

स्टेप 3 आप जिस भी गैस कंपनी का गैस सिलेंडर यूज़ करते हैं उस कंपनी के फोटो पर क्लिक करें.
नोट: हम इस पोस्ट में Bhart गैस सब्सिडी चेक करने का तरीका बता रहे हैं.
स्टेप 4 जैसे ही आप bharat gas के फोटो पर क्लिक करते हैं आपके सामने भारत गैस की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाती है. आपको अपनी गैस सब्सिडी चेक करने के लिए Give your feedback online पर क्लिक करना है.

स्टेप 5 अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा सबसे ऊपर में अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा उसमे अपना मोबाइल नंबर डालें. उसके बाद नीचे Feedback type चुने जैसे Complaint या Query इनमें से किसी एक को चुने और Next के बटन पर क्लिक करें,
स्टेप 6 इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके गैस सब्सिडी से जुड़ी सारी डिटेल्स आ जाएगी. आपने कब गैस सिलेंडर लिए बैंक खाते में कितना सब्सिडी आया ये सारी जानकारी वहाँ पर देख सकते हैं.

इस पोस्ट में आपने जाना की कैसे आप अपने मोबाइल से घर बैठे ही Gas Subsidy चेक कर सकते हैं. हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है जरुर आपको इसे मदद मिली होगी.