Gadi ke number se Malik Ka Naam Kiase Pata Kare गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे

क्या आप Gadi ke number se Malik Ka Naam Kiase Pata Kare इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप इस पोस्ट के माध्यम से गाड़ी नंबर सर्च नाम के द्वारा कैसे निकाला जाता है उसका आसान तरीका बताएँगे.

Gadi ke number se Malik Ka Naam Kiase Pata Kare

कभी आपको किसी भी वाहन के मालिक का नाम पता करना होता है जैसे की आप पुराना वाहन खरीद रहे हैं और आप जानना चाहते हैं की उस गाड़ी का असली मालिक कौन है कहीं वो चोरी की वाहन तो नहीं है ऐसे में आपको गाड़ी के मालिक का नाम पता करना बहुत ही जरुरी हो जाता है.

मगर आपको नहीं पता है की gadi number se malik ka naam online कैसे निकाला जाता है आपकी इसी समस्या का हल करने के लिए हम gadi number search करके कोई भी गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे.

अब आप Gadi number check करके उस vahan की पूरी डिटेल्स जान सकते हैं जैसे मालिक का नाम, गाड़ी का नाम, वाहन किस RTO ऑफिस में रजिस्टर्ड किया गया है, रजिस्ट्रेशन की तारीख, इंश्योरेंस कवर है की नहीं इस तरह की और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Gadi ke number se Malik Ka Naam Kiase Pata Kare गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे?

यदि आप किसी वाहन की पूरी जानकारी निकालना चाहते हैं तो तीन तरीके मौजूद है जिसका उपयोग करके आप आसानी किसी भी प्रकार के गाड़ी का मालिक कौन है पता कर सकते हैं इसके अलावे गाड़ी सारा डिटेल्स भी देख सकते हैं. वो तीन तरीके निम्नलिखित हैं:

परिवहन मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट दे देख सकते हैं.
mParivahan App के द्वारा निकाल सकते हैं.
अपने मोबाइल से SMS करके जाना सकते हैं.

Official Website Ke Dwara Gadi ke number se Malik Ka Naam Kiase Pata Kare

भारतीय नागरिकों की सुविधा के लिए भारत सरकार ने प्रत्येक विभाग के लिए वेब पोर्टल खोला है. इसी तरह से परिवहन मंत्रायल के द्वारा MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS की ओफिसिअल साईट तैयार की गयी हिया इसमें जाकर आप वाहन के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस पोस्ट में हम gadi wale Ka नाम उसका गाड़ी ka number से पता करने का तरीका दिखा रहे हैं.

Gadi ke number se Malik Ka Naam Kiase Pata Kare
Image Source by https://parivahan.gov.in/

सबसे पहले आप वाहन परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ. वेबसाइट का पता vahan.nic.in इस प्रकार है.

आपके स्क्रीन पर ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा. वहां पर काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलेगे आपको थोड़ी परेशानी होगी.

हमें आपके लिए वो ऑप्शन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया है जिसे आप अपना कीमती समय बचा सकें और ऑप्शन खोजने में परेशानी न हो.

https://vahan.nic.in/nrservices/faces/user/citizen/citizenlogin.xhtml

नोट: इसे पहले की आप किसी भी वहन का डिटेल्स पता करें आपको इस वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना चालू मोबाइल नंबर और आपका ईमेल आईडी डालकर बना लें.

अब आप वेबसाइट के होम पेज पर आ जाये. उपर बायीं और तीन लाइन होंगी उसपर क्लिक करें.

Gadi ke number se Malik Ka Naam Kiase Pata Kare 1 Gadi ke number se Malik Ka Naam Kiase Pata Kare

तीन लाइन पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे आप्शन खुलकर आ जायेंगे. जुसमें आपको Know your Vehicle Details के ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको सबसे ऊपर गाड़ी का नंबर डालना है. उएक बाद आपको एक मैथ सोल्व करने को कहा जायेगा (ex: 10 – 9 = ) आप इसके सोल्व करके नीचे Search Vehicle के बटन पर क्लिक करें.

Gadi ke number se Malik Ka Naam Kiase Pata Kare2 Gadi ke number se Malik Ka Naam Kiase Pata Kare

जैसे ही आप सर्च पे क्लिक करेंगे आपके सामने उस गाड़ी की पूरी जानकारी डिटेल्स में आ जाएगी. इसमें आप उस वाहन के मालिक का नाम भी देख सकते हैं.

mParivahan App Ke Dwara Gadi ke number se Malik Ka Naam Kiase Pata Kare

Gadi ke number se Malik Ka Naam Kiase Pata Kare

सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में mParivahan App डाउनलोड कर लें.

mParivahan एप को ओपन करें.

अब आप को इसके होम पेज पर काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से आपको RC को चुनना है.

आपके स्क्रीन पर गाड़ी नंबर सर्च करने का ऑप्शन आ जायेगा आपको बस सर्च में गाडी का नंबर डालकर सर्च के बटन को क्लिक करना है.

आपके सामने उस गाडी की सारी जानकारी आ जाएगी जैसे गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड है गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है इत्यादि.

SMS ke dwara Gadi ke number se Malik Ka Naam Kiase Pata Kare

इसके लिए आप मोबाइल में मैसेज भेजने के लिए मैसेज ऑप्शन को खोलें और वहां पर बड़े अक्षरों में VAHAN लिखें और स्पेस दें और गाड़ी का नंबर लिखें उसको बाद 7738299899 नंबर पर भेज दें. कुछ देर के बाद आपके मोबाइल पर मैसेज के द्वारा उस गाडी का डिटेल्स भेज दिया जायेगा. इस मैसेज सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ पैसे चार्ज किया जा सकता है.

Vahan Transfer Ke Naye Niyam
Driving Licence check Kaise Kare?
How to Convert Vehicle RC to Smart Card RC
Vehicle Ownership Transfer
Driving Licence Download कैसे करें?
DL Status Check Online कैसे करें?
Digital Health ID Card Kaise Banaye
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.