
Gaana HotShots क्या है?
सोंग स्ट्रीमिंग सर्विस कंपनी gaana.com ने एक नया प्लेटफार्म Gaana HotShots लॉन्च किया है.
जो यूजर को शोर्ट विडियो (Short Video) और कहानियाँ (short story) बनाने और शेयर करने का सुविधा दिया गया है.
gaana.com ने यह नया प्लेटफार्म इसलिए लॉन्च किया है क्योंकी आपको पता ही होगा की पिछले दिनों सबसे पोपुलर शोर्ट विडियो प्लेटफार्म Tik-Tok को इंडिया में बैन कर दिया गया है.
इसी तरह से और भी शोर्ट विडियो प्लेटफार्म है Helo, Vigo Video, Bigo Live और Like शामिल हैं. उनके बीच, ये प्लेटफ़ॉर्म लगभग 400 मिलियन उपयोगकर्ताओं के कुल उपयोगकर्ता आधार को कमांड करते हैं.
जिसकी वजह से लाखों क्रिएटर जो टिक टोक में रातों रात पोपुलर हुए थे उन्हें इसी तरह का नया प्लेटफार्म की बहुत ही ज्यादा डिमांड हैं.
- Instagram Story Kaise Download Kare
- Instagram Reels पर short video कैसे बनायें?
- MX Taka Tak ऐप क्या है और कहाँ का है?
इसी को ध्यान में रखते हुए गाना ने इसका फायदा लेने के लिए जल्दी से HotShots शोर्ट विडियो प्लेटफार्म को लॉन्च कर दिया है.
कंपनी ने कहा, गाना हॉटशॉट्स (Gaana HotShots ) उभरते और स्थापित प्रभावितों को एक मजबूत भारतीय मंच पर पलायन करने और अपनी सफलता की कहानियों का निर्माण करने का अवसर प्रदान करेगा.
उत्पाद अनुभव में HotShot के प्रभावितों, मशहूर हस्तियों और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा संगीत, कॉमेडी और नृत्य जैसी प्रदर्शन कलाओं में experience हॉटशॉट चैलेंज्स ’की मेजबानी शामिल होगी.
Gaana HotShots में Short विडियो कैसे बनाएं?
Gaana hotshots mein short video kaise banaye जी हाँ दोस्तों जैसा की ऊपर हमने बताया की इस प्लेटफार्म में आप शोर्ट विडियो, शोर्ट स्टोरी डाल सकते हैं लेकिन कैसे डाले इसके बारे में पूरी जानकारी लेकर आये हैं.
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में google playstore में जाएँ और gaana aap डाउनलोड कर लें.
2. अब इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें
3. इनस्टॉल हो जाने के बाद आप इसे ओपन करें आपको यहाँ पर विभिन्न भाषा के गाना चुनने को कहा जायेगा जिसे आप पसद करते हैं उसे चुन लें.
4. अब आपके स्क्रीन पर गाना एप्प पूरी तरह ओपन हो जायेगा.
5. अब आपको सबसे नीचे बने हुए मेनू में HotShots का बटन दिखाई देगा उसे क्लिक करें.

6. आपके स्क्रीन पर Gaana HotShots खुल जायेगा.
7. Gaana HotShots स्क्रीन के नीचे दाहिनी और शेयर, लाइक, व्यूज उसके बाद कैमरे का आइकॉन दिखेगा.

8. नीचे बने हुए कैमरे का आइकॉन को क्लिक करके आप अपना शोर्ट विडियो बना सकते हैं लेकिन आपको बता दें की कंपनी द्वारा इसे अभी coming soon में रखा है.
आपको बता दे की कंपनी ने अभी सिर्फ पोपुलर सेलिब्रिटी को Gaana HotShots में विडियो डालने की अनुमति दी है और से प्रचार के रूप में यूज़ कर रहा है. बाद में आम short video creaters के लिए भी सारा फीचर उपलब्ध करा दिया जायेगा. जैसे ही Gaana HotShots के सारे फीचर लॉन्च होंगे हम आपके लिए Gaana HotShots में short विडियो कैसे बनाएं पूरी जानकारी देंगे.