Free Insurance Policy in India: आज के समय में insurance होना बेहद जरुरी है. कोरोना आने के बाद तो इसकी जरुरत और ज्यादा बढ़ गयी है. लोग अपने और अपने परिजनों की जिंदगी सुरक्षित करने के लिए Insurance पर हजारों रुपये खर्च करते हैं.
Free Insurance Policy in India
लेकिन क्या आप जानते हैं की कुछ कम्पनियाँ ऐसी भी हैं जो Free Insurance Policy की सुविधा देती हैं. इस पोस्ट में हम ऐसी ही कुछ सरकारी और प्राइवेट कंपनियों की जानकारी देंगे जो अपनी सर्विस के साथ फ्री Insurance कवर भी देती हैं.
एलपीजी (LPG) गैस पर बीमा (LPG Free Insurance Scheme )
आपको बता दें की एलपीजी कनेक्शन के साथ उपभोक्ताओं को पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलता है. इसमें 50 लाख रुपये तक का बीमा एलपीजी सिलेंडर से गैस लीकेज या ब्लास्ट होने पर दुर्घटना होने की स्थिति पर आर्थिक मदद के लिए दिया जाता है. इस Free Insurance Policy में रसोई गैस सिलिंडर की वजह से हुए दुर्घटना में जान और माल का नुकसान दोनों कवर होते हैं.
उपभोक्ता को इसके लिए किसी भी प्रकार के प्रीमियम भरने की आवश्यकता नहीं होती है. यदि उपभोक्ता के घर में एलपीजी दुर्घटना होने पर अपने घर को नुकसान पहुँचता है तो प्रति एक्सीडेंट 2 लाख रूपये की राशि देने का प्रावधान है. उस हादसे में किसी की मौत होने पर प्रति एक्सीडेंट प्रति व्यक्ति 6 लाख रुपये और घायल अवस्था में मेडिकल खर्च के लिए प्रति एक्सीडेंट 30 लाख रूपये तक की राशि दी जाती है, जो प्रति व्यक्ति 2 लाख रूपये तक होता है. वहीं इसके अलावे प्रति व्यक्ति 25000 रुपये तक तुरंत राहत सहायता देने का प्रावधान है.
जनधन खाता पर बीमा (JanDhan Account Free Insurance Scheme)
सरकार द्वारा जनधन योजना के अंतर्गत खोले गए बैंक खाता के साथ मिले रुपे डेबिट कार्ड में 30 हजार रूपये तक का जीवन बीमा और दो लाख रूपये तक व्यक्ति के दुर्घटना होने पर Insurance कवर की जाती है.
इस बीमे की राशि को खाताधारक की मौत के बाद उसके परिवार को दिया जाता है. आपको बता दें की इस बीमा की राशि का क्लेम तभी मिलता है, जब रुपे कार्डधारक ने किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम, पीओएस, ई-कॉम इत्यादि किसी भी तरीके से सफल वित्तीय या गैर वित्तीय लेनदेन किया हो और दुर्घटना की तारीख से पहले 90 दिन के अन्दर किया होना अनिवार्य है.
एयरटेल रिचार्ज पर बीमा (Airtel Recharge Plan Free Insurance Scheme)
यदि आप एयरटेल की सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है कम्पनी आपको सीधा 4 लाख रुपये तक का बीमा कवर दे रही है. इसके लिए आपको सिर्फ 279 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. आपको बता दें की Airtel 279 रुपये रिचार्ज प्लान पर टर्म लाइफ इंश्योरेंस फ्री दे रही है.
इस स्पेशल ऑफर के अंतर्गत दो प्लान आते हैं. 279 रुपये रिचार्ज पर 4 लाख रुपये तक टर्म टर्म लाइफ इंश्योरेंस फ्री मिलेगा. वहीं 179 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज पर 2 लाख रूपये का लाइफ इंश्योरेंस फ्री मिलेगा. इसका मतलब मोबाइल रिचार्ज के साथ कंपनी आपको Free Insurance Sceme भी दे रही है.
PF पर फ्री बीमा (EPFO Account Free Insurance Scheme)
EPFO अकाउंट होल्डर्स को इंप्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) के अंतर्गत इंश्योरेंस कवर की सुविधा मिलती है. इस स्कीम में EPFO की तरफ से नॉमिनी को ज्यादा से ज्यादा 7 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर भुगतान किया जाता है.
EDLI स्कीम में इंश्योरेंस का क्लेम मेंबर इंप्लॉई के नॉमिनी की ओर से इंप्लॉई की बिमारी, दुर्घटना या मृत्यु होने पर किया जा सकता है. EDLI स्कीम का फयदा उन इंप्लॉई के परिजनों को भी मिलेगा जिसने मृत्यु से पहले बारह महीनों के भीतर एक से ज्यादा संस्था में जॉब किया हो.
क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर इंश्योरेंस सुविधा (Credit and Debit Card Free Insurance Scheme)
पंजाब नेशनल बैंक के RuPay Platinum Debit Card पर 2 लाख रूपये तक का फ्री एक्सिडेंटल इंश्योरेंस मिलता है. इसी तरह अलग-अलग क्रेडिट टाइप के आधार पर क्रेडिट कार्ड लिमिट और सर्विस प्रोवाइडर के ऑफर को ध्यान में रखते हुए क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस कवर मिलता है.
आमतौर पर भारत में क्रेडिट कार्ड कंपनियां 50 लाख तक का कॉमप्लिमेंट्री इंश्योरेंस ऑफर करती हैं. लेकिन इसके लिए क्रेडिट कार्ड का चालू रहना आवश्यक है.