
इस पोस्ट में हम Fraction Meaning in Hindi के बारे में पुरे डिटेल्स में जानकारी देंगे. इस पोस्ट के द्वारा आप फ्रैक्शन के बेसिक कांसेप्ट को हिन्दी में जान पाएंगे.
Fraction Meaning in Hindi
Fractions competitive एग्जाम के लिए मैथ सब्जेक्ट का बहुत ही इम्पोर्टेन्ट टॉपिक है. लगभग सभी competitive एग्जाम में फ्रैक्शन से जुड़े सवाल जरुर पूछे जाते हैं.
आपको बता दें वह संख्या जो p/q के रूप में व्यक्त हो तथा q ≠ 0 हो तो उसे Fractions कहा जाता है.
इसको पूरा जानने के लिए बस आपको इस पोस्ट को पूरी ध्यान से पढ़ लें. इस पोस्ट में आपको इसे जुड़ी सारी भ्रांतियां दूर हो जायेंगी.
What is Fractions in Hindi
जैसे की हमने ऊपर बताया की जब कोई नंबर को p/q के फोर्मेट में दिखाया जाता है तो उसे फ्रैक्शन कहा जाता है, यहाँ पर q जीरो नहीं होना चाहिए.
फ्रैक्शन दो तरह के होते हैं एक नंबर और दूसरा डिनोमिनेटर. इस तरह p यानि अंश (numerator) और q यानि हर (denominator).
उदहारण: 4/7 एक Fractions है, यहाँ पर 4 अंश (numerator) है और 5 हर (denominator) है.
Fractions meaning in Hindi
फ्रैक्शन का हिन्दी मीनिंग आपको बता दे की फ्रैक्शन को हिन्दी में “भिन्न” कहते हैं.
जैसे की किसी एक चीज को बहुत सारे बराबर पार्ट में डिवाइड करते हैं, तो उस हर एक पार्ट को Fractions कहा जाता है.
उदहारण से समझते हैं, मान लीजिये 1 को 7 बराबर भाग में भाग करते हैं तो हर एक पार्ट में 1/7 होगा और वो हर एक भाग यानि 1/7 एक Fractions कहलायेगा.
जैसा की ऊपर हमने बताया की Fractions के ऊपरी पार्ट को numerator कहते हैं और नीचे पार्ट को denominator कहते हैं.
उदहारण: 6/9 एक Fractions है, यहाँ पर 6 numerator है और 9 denominator है.
भिन्नों के प्रकार – Types of Fractions
भिन्न तीन प्रकार की होती है इस पोस्ट में हम आपको तीनों तरह के टाइप के बारे बता रहे हैं:
- साधारण भिन्न (Simple Fractions)
- सतत्त भिन्न (Continued Fractions)
- दशमलव भिन्न (Decimal Fractions)
Simple Fractions हम उस फ्रैक्शन को कहेंगे जिस Fractions को denominator डिजिट 10 से नीचे होते हैं. सिंपल फ्रैक्शन को Vulgar फ्रैक्शन भी कहते हैं.
उदहारण: 3/4, 5/8, 6/9… इत्यादि.
Simple Fractions के types:
- उचित भिन्न या सम भिन्न (Proper Fraction)
- अनुचित भिन्न या विषम भिन्न (Improper Fraction)
- मिश्र या संयुक्त भिन्न (Mixed Fraction)
- यैगिक भिन्न (Compound Fraction)
- जलिट भिन्न (Complex Fraction)
- Animals Name in Hindi
- 1 मीटर में कितने फूट होते हैं
- 1 मिलियन में कितने लाख होते हैं?
- 1K Means in Hindi
- Natural Numbers
- Hindi Barakhadi
- 89 in Hindi