F&O फ्यूचर्स और ऑप्शन बैन लिस्ट में वे स्टॉक्स शामिल होते हैं जिनकी ओपन इंटरेस्ट (OI) मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट (एमडब्ल्यूपीएल) के 95% से अधिक हो जाती है. जब यह स्थिति बनती है, तो उन स्टॉक्स में नई फ्यूचर्स और ऑप्शन्स पोजीशन को खोलने पर रोक लग जाती है. यह रोक तब तक बनी रहती है जब तक की OI 80% से कम नहीं हो जाती. इसका मुख्य उद्देश्य उन स्टॉक्स में अत्यधिक सट्टेबाजी और अस्थिरता को रोकना है.
इस प्रकार की बैन लिस्ट समय-समय पर अपडेट होती रहती है और ट्रेडर्स को इन अपडेट के बारे में पता रहना चाहिए ताकि वे नियमों का पालन कर सकें और अनावश्यक जुर्मना से बाख सकें.
नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.