F&O फ्यूचर्स और ऑप्शन बैन लिस्ट में वे स्टॉक्स शामिल होते हैं जिनकी ओपन इंटरेस्ट (OI) मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट (एमडब्ल्यूपीएल) के 95% से अधिक हो जाती है. जब यह स्थिति बनती है, तो उन स्टॉक्स में नई फ्यूचर्स और ऑप्शन्स पोजीशन को खोलने पर रोक लग जाती है. यह रोक तब तक बनी रहती है जब तक की OI 80% से कम नहीं हो जाती. इसका मुख्य उद्देश्य उन स्टॉक्स में अत्यधिक सट्टेबाजी और अस्थिरता को रोकना है.
इस प्रकार की बैन लिस्ट समय-समय पर अपडेट होती रहती है और ट्रेडर्स को इन अपडेट के बारे में पता रहना चाहिए ताकि वे नियमों का पालन कर सकें और अनावश्यक जुर्मना से बाख सकें.
नमस्कार दोस्तों, मैं Amit, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए, हम इस वेबसाइट में जितने भी सरकारी Recruitment या Job Notification निकलती हैं उनको तुरंत अपलोड करने छात्रों को देने की कोशिश करते हैं.