
नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम Online Shopping Kaise Kare इसके बारे डिटेल्स में जानेगें इसके तहत हम Flipkart se online Shopping kaise kare इसको उदहारण लेकर आपको पूरी जानकारी देंगे.
आज के समय में सभी लोगों को ऑनलाइन शौपिंग के बारे में पता है क्योंकि हर कोई अभी ऑनलाइन ही शोपिंग करना पसंद करते हैं.
ऑनलाइन शौपिंग करना बहुत आसान है यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो बस आप Flipkart के ऐप को डाउनलोड करके उसमें अपने समान को सर्च कर ले और उसको ऑडर प्लेस कर दें.
ऑनलाइन शोपिंग से लोगों के समय की बचत होती है और वो अपने मोबाइल फ़ोन से ही घर बैठे कोई भी मन चाहा सामान मागवा सकते हैं.
फ्लिप्कार्ट में शोपिंग के लिए आवश्यक चीजें:
(i) स्मार्टफ़ोन या कंप्यूटर
(ii) मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी
(iii) FlipKart App या मोबाइल ब्राउज़र में flipkart.com सर्च करें
Flipkart से कोई भी शोपिंग कैसे करे
Flipkart एक बहुत बड़ी e-commerce वेबसाइट है इसके साथ ही एंड्राइड यूजर और iphone यूजर के लिए इस वेबसाइट का एप्लीकेशन भी मौजूद है.
यदि आप के पास कंप्यूटर है तो इसका इस्तेमाल करके आप flipkart की वेबसाइट पर जा सकते हैं और आपना मन पसंद सामना ऑडर कर सकते हैं.
लेकिन हमारे कई ऐसे यूजर हैं जिनके पास अपना कंप्यूटर नहीं है वो अपने स्मार्टफ़ोन में चाहे तो flipkart का वेबसाइट खोलकर शोपिंग कर सकते हैं.
या फिर अपने स्मार्टफ़ोन में Flipkart App डाउनलोड करके कोई भी सामने उसमें जाके सर्च करें और उसको ऑडर प्लेस कर दें.
इस app को आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप एक iPhone यूजर हैं तो आप App स्टोर में जाकर इस app को डाउनलोड कर सकते हैं.
Flipkart App se Online Shopping kaise kare
इस पोस्ट में हम आपको Flipkart App के द्वारा आपको ऑनलाइन शोपिंग करना step by step बता रहे हैं.
इन सारे स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से किसी भी सामान को filpkart से मंगवा सकते हैं जो आपके घर तक कुछ ही दिनों में पहुँच जायेगा.
Step 1 Flipkart App Download
सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और वहाँ पर flipkart app सर्च करें आपको Flipkart App मिल जायेगा उसे डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें.
यदि आप डायरेक्ट Flipkart App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आप सीधे इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
इस लिंक पर जायेंगे तो आप Flipkart ऑफिसियल app को डाउनलोड कर पाएंगे वरना आजकल बहुत से फेक ऐप भी मौजूद हैं गूगल प्ले स्टोर में इसका खास ध्यान रखें.
Step 2 Flipkart App में अकाउंट बनाये
(i) भाषा चुने (Choose Language): अब आप जैसे ही Flipkart App को अपने मोबाइल में खोलेंगे तो आपके सामने भाषा की लिस्ट आप जाएगी यानि की आपको कौन सी भाषा में इस ऐप को चलाना चाहते हैं उसे चुन लें.
आप चाहे तो हिन्दी भाषा या आप जिस भाषा करना चाहते हैं यूज़ चुने और नीचे Continue बटन पर क्लिक करें
(ii) Login करें: इसके लिए आपके पास जो मोबाइल नंबर है उसे डालें
या फिर मोबाइल नंबर नहीं डालना चाहते हैं तो आपके पास ईमेल आईडी है तो उसे भी डाल सकते हैं.
नोट: यदि आप ईमेल अकाउंट बनाना नहीं जानते हैं तो हमारे इस पोस्ट को जरुर पढ़े और अपने लिए एक ईमेल आईडी बना लें ताकि कहीं पर भी अपना मोबाइल नंबर नहीं डालना पड़े.
इस बॉक्स में आप ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर डालके continue बटन पर क्लिक करें.
(ii) Otp डाले: अपने जो मोबाइल नंबर डाला है उसपर एक OTP आएगा उसको सामने वाले बॉक्स पर डाल दें. और फिर से continue बटन पर क्लिक करें. उसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा.
Step 3 Flipkart App पर प्रोडक्ट सर्च करें.
अब आपके सामने Flipkart App का होम पेज खुल जाएगा जिसमें आपको बहुत से सामनों की लिस्ट नजर आएगी.
आप जिस भी सामान को खरीदना चाहते हैं उसके लिए आप कई प्रकार से सर्च कर सकते हैं.
(i) पहला है आप आपके स्क्रीन पर ऊपर बायीं और तीन लाइन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने All Categories का लिस्ट आ जायेगा जैसे Fashion, Mobile, Electronics, Home, Appliance, Beauty, Toys & Baby इत्यादि आपको जिस भी केटेगरी का सामना ऑडर करना है उसपर क्लिक करेंगे तो उस केटेगरी जुड़ी सारे सामान आपके स्क्रीन पर दिखाये जायेंगे.
(ii) दूसरा सामना सर्च करने का उपाय है सबसे ऊपर में आपको एक सर्च बार दिखाई देगा उसपर क्लिक करके आप जो भी प्रोडक्ट लेना चाहते हैं उसको टाइप करके सर्च करें आपके सामने आपका प्रोडक्ट दिखाई देगा उसके बाद उसको ऑडर प्लेस करें.
(iii) आप अपने आवाज के द्वार भी कोई भी प्रोडक्ट को filpkart में सर्च कर सकते हैं इसके लिए आपको ऊपर में सर्च बार के ठीक दायीं और एक माइक का आइकॉन दिखाई देगा ऊपर आप क्लिक करेंगे तो आपको ऑडियो allow करने का पॉपअप आएगा उसे allow कर दें.
अब आप उस माइक के आइकॉन पर क्लिक करें और अपने प्रोडक्ट को अपने आवाज में बोलें आपके आवाज को तुरंत ही पकड़ कर वो आपका सामान स्क्रीन पर दिखा देगा.
Step 4 Buy Now करें
ऊपर बताये गए तरीकों से आपने कोई भी प्रोडक्ट चुन लिया जिसे आप खरीदना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
उस प्रोडक्ट पर क्लिक कते ही उस सामान कर पूरा डिटेल्स आपके स्क्रीन पर आ जायेगा उसकी फोटो प्रोडक्ट डिटेल्स, प्रोडक्ट के फीचर इत्यादि.
यहाँ पर आपको उस प्रोडक्ट से रिलेटेड रिव्यु भी मिलेंगे साथ ही लोगों द्वारा उस प्रोडक्ट को दिए गए रेटिंग्स भी होंगी.
नोट: आप जब भी कोई सामान filpkart या ऑनलाइन कहीं से भी खरीदते हैं तो उस प्रोडक्ट का review जरुर पढ़ें इसे आपको पता चलेगा की इस प्रोडक्ट को पहले जिस भी व्यक्ति ने ख़रीदा है वो इस प्रोडक्ट को खरीद कर कैसा लगा, ये सामान अच्छा है या खराब हैं. उसके बाद ही उस सामना को आप खरीदने की सोचें. वरना आपको उस सामाना के बारे में कैसे पता चलेगा और आप खराब सामान को खरीद कर बाद में पछतायेंगे.
यदि आप चाहते हैं की आपने जो प्रोडक्ट को खरीदने के लिए सेलेक्ट किया है उसे आप तुरंत पैसा न देकर बाद में जब डिलीवरी होगी तब आप उस सामान का पैसे देंगे यानि Cash on Delevary (COD) में खरीदना चाहते हैं.
इसके लिए आप उस प्रोडक्ट के थोड़ा नीचे चले आये और आपको वहाँ पर Cash on Delivary available लिखा हुआ मिलेगा यानि की उस सामान को आप डेलिवरी के समय पैसा देकर खरीद सकते हैं.
अब आप Buy Now के बटन पर क्लिक करें वो प्रोडक्ट आपके kart में add हो जायेगा और आप उसको खरीदने के लिए आगे का प्रोसेस करें.
Step 4 Oder Place करें.
अब आपके स्क्रीन पर ऑडर प्लेस करने का पेज खुल जायेगा इसमें आपको जिस भी पता में सामान को मंगवाना है यानि आपने घर का एड्रेस सही सही लिखें ताकि वो प्रोडक्ट आपके घर तक सही से पहुँच सके.
- Full Name*
- Phone number*
- Pincode*
- State
- Cily*
- House No, Building Name*
- Road name, area, colony*
यहाँ पर सामने * लगे हुए जगहों पर डिटेल्स जरुर भरें अन्यथा आपका पता सेव नहीं होगा. इन सारी जानकारी को भरने के बाद आप Save address पर क्लिक करें.
अब आप continue पर क्लिक करने अब आपके दूसरा पेज खुलेगा.
Step 5 Payments या COD करें.
इसके बाद आपके स्क्रीन पर उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए पेमेंट करने का पेज खुलेगा.
इसमें आपको बहुत तरह के method मिलेंगे जिसकी मदद से आप उसमें ऑनलाइन पेमेंट करके आप सामना को खरीद सकते हैं.
- Credit/ debit/ ATM Card
- Net Banking
- EMI
- Cash on Delivery
इस तरह के ऑप्शन मिलेंगे आपको जिस भी method में सामान खरीदना है उसे सेलेक्ट करें, यदि आप घर में सामान पहुँचने के बाद पे करना चाहते हैं तो कैश ओन डिलीवरी (Cash on Delivery) को चुने.
अब आपका सामान कुछ ही दिनों में आपके द्वारा डाले गए पते पर पहुंचा दिया जायेगा. आप चाहे तो उस प्रोडक्ट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
Top 10 News Anchor Salary in India