आज के समय में फ्लिप कार्ट को कौन नहीं जनता है भारत में कई अनेक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट हैं लेकिन फ्लिप कार्ट उनमें से काफी पोपुलर है.
ऑनलाइन शॉपिंग में कई सारे पेमेंट करने के मेथड होते हैं आप जब कुछ खरीद रहे हैं उस समय तुरंत ही पेमेंट कर सकते हैं या फिर सामान डेलिवरी होने के बाद पैसे डेलिवरी बॉय को हाथ में देते हैं.
इसी तरह से फ्लिप कार्ट की तरफ से flipkart pay later का भी विकल्प दिया जाता है जिसके द्वारा आप बाद में कभी भी उस सामान के बदले पेमेंट करते हैं.
लेकिन कुछ समय पहले से flipkart pay later पर अब यूजर फ़ीस देना पड़ता है इस वजह से काफी सारे लोग इस सर्विस को बंद करवाना चाहते हैं.
Flipkart Pay Later में कितना फ़ीस लगता है
यहाँ आपको हम बता रहे हैं की यूजर फ़ीस कितनी ली जाती हैं इसके अलग-अलग नियम है.
- अगर किसी के pay later की लिमिट 1000 रुपये है जब भी वो 1 रूपये से लेकर 1000 रुपये तक की शॉपिंग करेगा तो उसे उस महीने में 5 रूपये की यूजर फ़ीस भरनी होगी.
- किसी व्यक्ति के pay later की लिमिट 3000 रुपये है जब भी वो 1 रूपये से लेकर 3000 रुपये तक की शॉपिंग करेगा तो उसे उस महीने में 10 रूपये की यूजर फ़ीस भरनी होगी.
- यदि किसी व्यक्ति के pay later की लिमिट 3000 रुपये से ज्यादा है जब भी वो व्यक्ति 1 रूपये से लेकर 3000 रुपये से ज्यादा तक की शॉपिंग करेगा तो उसे उस महीने में 17 रूपये की यूजर फ़ीस भरनी होगी.
यदि आपको फ्लिप कार्ट पे लेटर यूजर फ़ीस वसूलने की वजह से बंद करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं इसके लिए हम इस पोस्ट में step by step प्रोसेस बता रहे हैं उसको ध्यान से फॉलो करें.
Flipkart Pay Later Kaise Band Kare | How to close flipkart pay later
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Flipkart एप को खोलें.
Step 2: उसके बाद आपके स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा, आपको सबसे नीचे Account ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें.
Step 3: नया पेज खुलेगा उसमें आपको Credit Options के नीचे Flipkart Pay Later दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
Step 4: अब आपके सामने फ्लिप कार्ट पे लेटर का पेज खुल जायेगा आपको उस पेज को नीचे स्क्रोल डाउन करना है और Learn More About Flipkart Pay Later के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 5: आपके स्क्रीन पर फिर से एक पेज खुलेगा उसको नीचे स्क्रोल करें और How to I close my flipkart pay late account लिखे हुए के नीचे एक लिंक दिया है उसको क्लिक करें .
Step 6: नए पेज में ले जायेगा उसको नीचे स्क्रोल करना है और I want help with other issues के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
Step 7: अगले पेज में आपको Other ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 8: उसको क्लिक करने पर आपको फिर से Other मिलेगा उसको क्लिक करें.
Step 9: आगले पेज में आपको Contact Us का विकल्प दिखाई देगा उसको आप क्लिक करें.
Step 10: अब आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप खुलेगा उसमें Call me back लिखा हुआ होगा उसको आप क्लिक करें.
Step 11: इसके बाद आपको Request a Call का पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दिखाई देगा, आपको जिस भी लैंग्वेज में बात करनी है उसको सेलेक्ट कर लें. और मैसेज में आप Pay Later लिख देना है और नीचे Submit बटन पर क्लिक कर दें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही अगले 15 मिनट के अन्दर आपको फ्लिप कार्ट की तरफ से कॉल आएगा. कस्टमर केयर से बात करके आप Flipkart Pay Later को बंद करा सकते हैं.