
Five Star Villages Scheme Kya Hai?
भारतीय डाक विभाग ने देश के हर गाँव और सुदूर इलाकों में डाक योजनाओं को विस्तार करने के लिए फाइव स्टार गाँव योजना (Five Star Villages Scheme) के नाम पर एक योजना शुरू की है.
इस योजना के तहत भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों और सुदूरवर्ती इलाकों में अपनी प्रमुख डाक योजनाओं का पूरी तरह से विस्तार करना चाहती है.
फाइव स्टार योजना गाँव के इस योजना से भारतीय डाक विभाग चाहती की डाक घर में लाभ दायक स्कीम चलती हैं उनको गाँव के लोग नहीं जान पाते है और इसका उपयोग भी नहीं कर पाते हैं.
इसलिए Five Star Villages Scheme के तहत सभी डाक प्रोडक्ट्स और सेवाओं को गाँव के स्तर पर सुविधा पहुचाई जाये और इसका प्रचार किया जाए. जिसे गाँव के लोग इसका पूरा लाभ ले सकें और इसके प्रति जागरूक हो सकें.
आपको पता ही होगा पोस्ट ऑफिस का भारत में बहुत बड़ा नेटवर्क है, जिसके तहत सरकारी योजनाओं को गति देने के लिए यह प्रमुख रोल अदा कर रहा है.
सरकार देगी बेरोजगारी भत्ता जाने इसके बारे में
lpg gas agency dealership Kaise Le?
डाक योजनाओं को अत्यधिक सुरक्षित जमा प्रदान करने के लिए जाना जाता है, साथ ही कम जोखिम के साथ अधिक ब्याज की वापसी प्रदान करते हैं.
फाइव स्टार गाँव योजना में शामिल योजनाएं
- बचत बैंक खाते, रेकरिंग डिपॉजिट खाते, एनएससी या केवीपी प्रमाण पत्र.
- सुकन्या समृद्धि खाते या पीपीएफ खाते.
- फाइनेंसिंग डाकघर बचत खाता भारतीय डाक पेमेंट बैंक खाते.
- पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी या ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी.
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना खाता या प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना खाता.
फाइव स्टार गाँव योजना नाम का उद्देश्य क्या है?
आपको बता दें की इस योजना में यदि कोई गाँव फाइव स्टार गाँव योजना में चल रही स्कीम में से चार स्कीम लेता है तो उस गाँव को फोर स्टार रेटिंग मिलेगा.
इसकी प्रकार से यदि कोई गाँव तीन स्कीम को लेता है तो उस गाँव को थ्री स्टार का दर्जा दया जायेगा.
इस रेटिंग का उदेश्य यही होगा की हर गाँव चाहेगा की अपने गाँव का इन योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लिया जाए जिसे लोगों को फ़ायदा भी पहुचे और साथ ही गाँव का स्टार रेटिंग भी बढ़े.
तो अब आप समझ गए होंगे की इस योजना का नाम फाइव स्टार गाँव योजना क्यूँ रखा गया है.
फाइव स्टार गाँव योजना कौन चलाएगा?
इस योजना को पांच ग्रामीण डाक सेवकों की टीम के द्वारा चालू किया जायेगा जिनको डाक विभाग के सभी स्कीम, बचत और बीमा योजनाओं के विपणन के लिए एक गाँव दिया जायेगा.
इन पांच ग्रामीण डाक सेवकों का संचालन सम्बंधित ब्रांच ऑफिस के ब्रांच पोस्ट मास्टर के द्वारा किया जायेगा.
साथ ही डाक निरीक्षक प्रतिदिन टीम की कार्य प्रगति पर व्यक्तिगत निगरानी करेंगे. टीमों का नेतृत्व और निगरानी संबंधित प्रभागीय प्रमुख, सहायक अधीक्षक डाक और निरीक्षक पदों द्वारा की जाएगी.
फाइव स्टार गाँव योजना प्रचार कैसे किया जायेगा
ग्रामीण डाक सेवकों की टीम सभी योग्य गाँव के लोगों को सारे योजनाओं के बारे में घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी.
ब्रांच ऑफिस के नोटिस बोर्ड पर सुचना प्रदर्शित करके व्यापक प्रचार किया जायेगा. पंचायत कार्यालयों, स्कूलों, ग्राम औषधालयों, बस डिपो, बाजारों जैसे लक्षित गांवों के प्रमुख स्थानों का उपयोग विज्ञापन के लिए भी किया जाएगा और पर्चे वितरित किए जाएंगे.
फाइव स्टार गाँव योजना अभी कहाँ शुरू किया गया है?
योजना का शुभारंभ करते हुए, केंद्रीय संचार राज्य मंत्री, संजय धोत्रे ने कहा कि यह योजना महाराष्ट्र में प्रारंभिक आधार पर शुरू की जा रही है, यहां के अनुभव के आधार पर इसे देश भर में लागू किया जाएगा.
फाइव स्टार गाँव योजना के फायदे
इस योजना के बहुत सारे हैं जो सीधे गाँव में रहने वाले लोगों को मिलेगा और वो जीवन के मुख्य धारा में शामिल हो सकेंगे.
- डाक घरों में चलने वाले प्रमुख स्कीम का लाभ ग्रामीण लोग उठा पयेंगे.
- फाइव स्टार गाँव योजना से ग्रामीण लोगों का जीवन स्तर ऊँचा उठेगा.
- बचत बैंक खाते, रेकरिंग रेकरिंग डिपॉजिट खाते, एनएससी या केवीपी प्रमाण पत्र का लाभ मिलेगा.
- सुकन्या समृद्धि खाते या पीपीएफ खाते खोल कर फायदा दे पाएंगे.
- फाइनेंसिंग डाकघर बचत खाता भारतीय डाक पेमेंट बैंक खाते खोल पाएंगे.
- पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी या ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी लाभ मिलेगा.
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना खाता या प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना खाता का पूरा फायदा मिलेगा.
- Bank Holidays in October 2023
- Garena Free Fire Max Redeem Codes for 27 September 2023
- Assam Gramin Vikash Bank IFSC Code 2023
- WBL Stands for | WBL Meaning in Hindi
- Zila Sahkari Bank Balance Enquiry Number