First Aid Box items फर्स्ट एड बॉक्स कहें या हिन्दी में प्राथमिक चिकित्सा किट ये हर व्यक्ति के पास होना ही चाहिए. इस हर रोज के भाग दौड़ भरी जिंदगी में या फिर कहीं सफ़र में जाते समय आपको अचानक से चोट लग जाना या फिर आपके शरीर स्वास्थ्य का बिगड़ जाना कही भी किसी भी वक्त हो सकता है.

ऐसे में आपके चोट लगने पर घाव से खून निकना, घाव को प्राथमिक उपचार के द्वारा संक्रमण होने से बचाना या शारीरिक स्वास्थ्य के बिगड़ने पर उसे तुरंत इलाज की जरुर होती है और उस समय सामने अस्पताल न होने की वजह से आप फर्स्ट एड बॉक्स (प्राथमिक चिकित्सा किट) के द्वारा उपचार करना अति आवश्यक हो जाता है.
आप को अब मालूम हो ही गया है की हमारे शरीर की देखभाल के लिए प्राथमिक चिकित्सा किट (First Aid Box) का होना बहुत ही जरुरी है. इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आपके फर्स्ट एड बॉक्स में क्या-क्या होना चाहिए, फर्स्ट एड बॉक्स आइटम्स name, फर्स्ट एड बॉक्स के नाम के बारे में बिस्तार से बताएँगे.
First Aid Box items Name List in Hindi
थर्मामीटर
साबुन
सनस्क्रीन (Sunscreen)
कैलामाइन लोशन (calamine lotion)
पट्टी (splint)
लोचदार पट्टी (elastic bandage)
चिपकने वाला टेप
तेज कैंची
कोल्ड पैक
इलेक्ट्रॉल पाउडर
एंटीसेप्टिक वाइप्स (antiseptic wipes)
प्रतिजैविक मलहम (antibiotic ointment)
एंटीसेप्टिक घोल (जैसे हाइड्रोजन पेरोक्साइड)
हाइड्रोकार्टिसोन क्रीम (1%) (hydrocortisone cream 1%)
एस्पिरिन – हल्के दर्द, के लिए
टॉर्च
सेफ्टी पिंस
घाव साफ करने के लिए अल्कोहल या एथिल अल्कोहल
प्लास्टिक दस्ताने (कम से कम 2 जोड़े)
फ्लैशलाइट और अतिरिक्त बैटरी
पेट्रोलियम जेली
गर्म रजाई या कम्बल
एसिटामिनोफेन और इबुप्रोफेन दवाएं
आपातकालीन फोन नंबरों की एक सूची
विभिन्न आकारों की चिपकने वाली पट्टियां (चिकित्सकीय बैंड)
चिमटी
Ghar ke Liye First Aid Box items
तिकोनी बैंडेज.
मेडिकल चिमटी (ट्वीज़र).
चिपकने वाली टेप.
घावों को कवर करने के लिए 4*4 की पट्टियां.
मोच पर लगाने के लिए गरम पट्टी. (और पढ़ें – मोच के घरेलू उपाय)
हर साइज की चिपकने वाली बैंडेज.
एलर्जिक रिएक्शन और खुजली वाले चकत्तों के लिए खाने वाली एंटीहिस्टामिन दवाएं (जैसे बेनाड्रिल). त्वचा पर लगाने वाली एंटीहिस्टामिन (Antihistamine) क्रीम का उपयोग न करें क्योंकि इससे चकत्ते की समस्या बढ़ सकती है.
दास्तानें.
खुजली, चकत्ते और कीड़ों के काटने के लिए एनेस्थेटिक (Anaesthetic: सुन्न करने वाले) स्प्रे या लोशन (कैलामाइन लोशन). (और पढ़ें – खुजली दूर करने के घरेलू उपाय)
सामन्य घावों पर लगाने के लिए एंटीबायोटिक क्रीम (Antibiotic cream).
घावों और जले हुए भागों को कवर करने के लिए न चिपकने वाली पट्टियां.
सीपीआर (CPR) देने के लिए मास्क (Mask).
ऐसे बैग जिन्हें आप सील कर सकें.
बड़ी और छोटी सेफ्टी पिंस (Safety pins).
कैंची.
First Aid Box other items name
ग्लूकोमीटर (Glucometer)
Blood pressure measurement device
Nebulizer
Asthma Pump
Oximeter
Fever: Paracetamol
Painkillers: Aceclofenac
Reduce Nausia Vomiting: Bismuth subsalicylate
Headche: Asirin, ibuprofen
Common Cold: Cetrizine, chlorpheniramine Maleate
Allergy: Cetirizine, chlorpheniramine Maleate
Vertigo: Meclizine or dimenhydrinate
- First Aid Box for Kids
- Corona Se Bachne Ke Liye 5 Gadgets Jarur Rakhe
- Kirana Saman List – जनरल स्टोर
- Travel Saman List
- Best Chocolate in India
- किराना सामान की रेट लिस्ट
- Paytm Ka Atm
- Indian Dog Breeds Name