FD Credit Card Kaise Banwaye: यदि आप किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानि FD पर भी क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं.
आज के समय में क्रेडिट कार्ड बहुत ही जरुरी हो गया है क्योंकि इसमें आपको किसी भी चीज में खर्च करने के लिए पैसे मिल जाते हैं जो की हम पचास दिन के अन्दर लौटने होते हैं.
इसे पैसे हाथ में न होने पर भी जरुरत के समय पैसे की कमी महसूस नहीं होती है और हमारा काम आसानी से हो जाता है.
नौकरी करने वाले लोगों जिनका सिबिल स्कोर अच्छा होता है उन्हें आसानी से कोई भी बैंक क्रेडिट कार्ड दे देती है. लेकिन ऐसे लोग जिनका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं होता है या फिर उनके बैंक अकाउंट में कम बैलेंस होता है जिसके चलते बैंक उनको क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड नहीं करती है.
उन लोगों के लिए FD से क्रेडिट कार्ड मिल सकता है यदि उन्होंने अपना फिक्स्ड डिपॉजिट यानि FD किसी बैंक के ब्रांच में करा रखा है तो वो FD के आधार पर क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं.
FD Credit limit कितनी होती है
फिक्स्ड डिपॉजिट Credit की limit इस बात पर निर्भर करती है की आपकी जमा एफडी का अमाउंट कितना है. बैंक आपके एफडी के अमाउंट के हिसाब से कार्ड की लिमिट तय करती है.
एफडी में जितनी राशि जमा होती है, उसका 75-85 परसेंट हिस्सा क्रेडिट लिमिट के रूप में मिलता है. एफडी में जितना ज्यादा पैसा जमा होगा, क्रेडिट लिमिट उतनी ज्यादा होगी.
इस स्कीम में बैंक एफडी को सिक्योरिटी की तरह रखते हैं और आपको क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करते हैं. ऐसे लोग जिनका खराब सिबिल स्कोर होने की वजह से क्रेडिट कार्ड बनवाने में दिक्कत आ रही थी उनके लिए ये एक बहुत अच्छा तरीका है.
FD Credit Card के फायदे
इस क्रेडिट कार्ड का सबसे पहला फायदा ये है कि आपको इसके लिए अलग से कोई और डाक्यूमेंट्स नहीं देने होते हैं. आपके अकाउंट के आधार पर बैंक के पास पहले से मौजूद डिटेल्स के आधार पर ये क्रेडिट कार्ड आपको दिया जाता है.
जिस तरह के रिवॉर्ड और पॉइंट रेगुलर क्रेडिट कार्ड पर मिलता है, वैसी ही सुविधा सिक्योर्ड या एफडी पर मिलने वाले क्रेडिट कार्ड पर भी मिलती है. इस पर कैशबैक का ऑफर भी ले सकते हैं.
कार्ड होल्डर को अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज भी मिलता रहेगा और वह क्रेडिट कार्ड से खरीदारी का भी आनंद लेता रहेगा एक तरह से यह डबल फायदा है.
इस कार्ड पर इंटरेस्ट रेट भी काफी कम लगता है.
नौकरी-पेशा के अलावा होममेकर, स्टूडेंट और असंगठित क्षेत्र के लोग भी यह कार्ड बनवा सकते हैं.
इसके द्वारा अपना क्रेडिट स्कोर सुधारने का अच्छा मौका मिलता है.
एफडी पर लिए गए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने में दिक्कत नहीं आती और बैंक यह काम आसानी से कर देते हैं.
FD Credit Card कौन से बैंक दे रहे हैं
फिलहाल ये सुविधा आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक जैसे बैंक दे रहे हैं.
FD Credit Card बनाने का तरीका | FD Credit Card Kaise Banwaye
अधिकतर बैंक एफडी की राशि का 75-85 परसेंट तक क्रेडिट लिमिट के रूप में देते हैं.
एक्सिस बैंक एफडी के अमाउंट का 80 परसेंट क्रेडिट कार्ड की लिमिट के रूप में देता है.
कोई भी बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए कम से कम 6 महीने एफडी की अवधि देखता है.
एक्सिस बैंक में यह अवधि 1 साल है.
अगर आप क्रेडिट कार्ड का आउटस्टैंडिंग नहीं चुकाते हैं, तो बैंक एफडी की राशि से उसे काट लेगा.
क्रेडिट कार्ड चूंकि एफडी से जुड़ा होता है, इसलिए इमरजेंसी में एफडी को रीडीम कराने से पहले कार्ड को कैंसिल कराना होगा. इसके बाद ही आप एफडी से पूरा पैसा निकाल सकेंगे.