FASTag Deactive Kaise Kare

FASTag Deactive Kaise Kare: यदि आप अपने कार का FASTag बंद कराने की सोंच रहे हैं तो आप फास्टैग डिएक्टिवेट करवा सकते हैं. इस पोस्ट में हम आपको FASTag Account Band Kaise kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

FASTag Deactive Kaise Kare

जैसा की आप को पता है की पहले टोल बूथ को पार करने पर आपको विंडो ओपन कर कॅश या ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ती थी. मगर जबसे फास्टैग की सुविधा को लॉन्च किया गया है तब से कार चालक को बिना कुछ किए ही फास्टैग स्टीकर के जरिए टोल पेमेंट अपने आप ही हो जाती है.

इस सुविधा की वजह से आपके FASTag वॉलेट से पैसे कट जाते हैं. आपको अपने वॉलेट में पैसे ऐड करने की जरुरत होती है.

लेकिन यदि आप अपने कार को बेचना चाहते हैं तो आपके फास्टैग डिएक्टिवेट कराने की जरुरत पड़ेंगी. आइये इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं की कैसे आप अपने FASTag को close करवा सकते हैं.

FASTag Deactive Kaise Kare

आपने जब FASTag को लगवाया था तो ऑथराइज्ड इशूअर या पार्टिसिपेट करने वाले बैंकों से खरीदा होगा. आपको बता दें की इस अकाउंट से आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जाता है.

इस तरह से यदि आप अपनी कार किसी व्यक्ति को बेच रहे हैं तो आपका FASTag भी उस व्यक्ति के पास चला जाएगा. ऐसे में वो चालक आपके FASTag के सारे फायदे उठा सकते हैं इसलिए इसे डिएक्टिवेट करना बेहद जरूरी हो जाता है.

FASTag को Deactive करने के लिए आप सरकार द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल कर अपनी FASTag से जुड़ी सभी समस्या और शिकायतों बता कर उसका हल पा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर केयर नंबर पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

ICICI Bank यूजर्स 18002100104 पर कॉल करके. यहां पर से आपको FASTag बंद करने के प्रोसेस की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
NHAI (IHMCL) सर्विस यूजर 1033 पर कॉल करें. यहां आप FASTag से जुड़ी सभी शिकायतों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Axis Bank यूजर्स टोल फ्री नंबर 18004198585 पर कॉल करके अपना अकाउंट बंद कर सकते हैं.
HDFC Bank – 18001201243 पर कॉल करें. यहां आपको FASTag बंद करने से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी.
Airtel Payments Bank यूजर्स अकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए 8800688006 नंबर पर कॉल कर FASTag को बंद कराने से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में जान सकते हैं.
PayTm के जरिए 18001204210 पर कॉल कर अपने अकाउंट को बंद करवा सकते हैं.

List of banks providing FASTag Account in India
Union Bank CSP Commission Chart
Paynearby Commission List
Paynearby App Download
Paynearby Micro ATM Commission Chart
How to change Address in SBI Account
Bank of Baroda Account Number Digits
Bank Merger List in India
Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare
HDFC Credit Card Payment IFSC Code
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.