नोकिया की विदाई, HMD का नया दौर: स्मार्टफोन में नया ब्रांड नाम

नोकिया की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने घोषणा की है कि वह 2024 से नोकिया ब्रैंड का इस्तेमाल बंद कर देगी, और अपने स्मार्ट फ़ोन के लिए “HMD” लेवल का उपयोग करेगी। इस फैसले के पीछे 10 साल का लाइसेंसिंग समझौता समाप्त हो जाएगा। हालांकि नोकिया के फीचर फोन्स शायद बाजार में बने रहेंगे। HMD ने स्मार्ट डिवाइसेज ऐक्सेसरीज और “newstalgic” मॉडल्स की एक नई रेंज की भी झलक पेश की है। पहले HMD ब्रांडेड फोन्स की शुरुआत अगले महीने MWC बार्सिलोना में हो सकती है।

Farewell of Nokia, new era of HMD: New brand name in smartphones

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.