Facebook Kis Desh Ka App Hai

Facebook kis desh ka app hai

फेसबुक सभी चलाते हैं लेकिन क्या आपको पता है Facebook kis desh ka app hai और फेसबुक का मालिक कौन है? नहीं पता तो हम इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

आप में से ज्यादातर लोग फेसबुक सोशल मिडिया वेबसाइट का यूज़ करते होंगे और यदि यूज़ नहीं करते हैं तो इसके बारे में सुना जरुर होगा.

क्यूंकि यह दुनिया में सबसे बड़ा सोशल मिडिया प्लेटफार्म है जो चीन को छोड़ कर बाकी सभी देश में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है.

अभी के समय में इन्टरनेट की दुनिया में काफी सारे सोशल मीडिया वेबसाइट आ गयी हैं लेकिन फेसबुक लोगों के बीच सबसे ज्यादा पोपुलर है.

अब आइये जानते हैं की इसके मालिक कौन हैं और facebook kaha ki company hai.

Facebook का मालिक कौन है

फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg हैं. इन्होने फेसबुक सोशल मिडिया प्लेटफार्म की शुरुआत 4 फरवरी 2004 में की थी.

इस समय भी वो चेयर पर्सन और सीईओ के भूमिका में कार्यरत हैं. कई सारे कंपनियों के सीईओ कोई दूसरा व्यक्ति होता है मगर ये खुद अपनी कंपनी चलाते हैं.

जैसा की आपको पता ही होगा की google, youtube के बाद दुनिया की तीसरी बड़ी वेबसाइट हैं.

Facebook kis desh ka app hai

आपको बता दें की Mark Elliot Zuckerberg का जन्म 14 मई 1984 को न्ययार्क अमेरिका में हुआ था.

क्यूंकि मार्क जुकरबर्ग अमेरिका में जन्मे और उन्होंने फेसबुक वेबसाइट की शुरुआत वहीं से की थी तो ऐसे में फेसबुक अमेरिका देश की कंपनी है.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.