Facebook Business Loan Ke liye Apply Kaise Kare

क्या आपको अपने बिजनेस के लिए लोन की आवश्यता है और आप फेसबुक Small Business Loans Initiative के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Facebook Business Loan Ke liye Apply Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

Facebook Business Loan Ke liye Apply Kaise Kare

ज्यादातर लोग जब भी लोन की आवश्यकता होती है तो वो बैंक या NBFC में जाकर लोन के लिए अप्लाई करते हैं. अब आप बैंक के भरोसे नहीं रहना है देश के सबसे बड़े सोशल मिडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने स्माल बिजिनेस शुरू करने वाले व्यक्तियों को लोन देने का एक प्लेटफार्म शुरू किया है.

यदि आप कोई स्माल बिजिनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको फेसबुक 50 लाख रूपये तक का लोन दे सकता है. आपको जानकारी के लिए बता दें की इस समय देश के 300 से अधिक शहरों में लोन देने का प्रोसेस शुरू कर दिया है.

Facebook Small Business loan कैसे देता है

Facebook में अब आप चाटिंग, फोटो शेयर के आलावा बिज़नस लोन भी ले सकते हैं. इस बदलते दौर में Facebook व्यापार करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्लेटफ़ॉर्म भी बनता जा रहा है.

इसके लिए Facebook ने Small Business Loans Initiative शुरू किया है. आपको बता दें की Facebook की मालिक कंपनी Meta या Facebook स्वयं यह लोन नहीं देते हैं. इसके लिए Facebook ने Indifi के साथ पार्टनरशिप किया है.

कितना लोन देता है Facebook

इस प्लेटफार्म में यदि आपने लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 2 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. इस लोन की खास बात यह है की आपको इस लोन के लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरुरत नही है.

लोन के तहत मिलने वाली कुल राशि पर आपको 17 से 20 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देना होगा. यहाँ पर महिला उद्यमियों को ब्याज दर पर 0.2% की छूट दी गयी है. आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो सिर्फ एक दिन में कन्फर्मेशन मिल जाएगा. बाकी डाक्यूमेंट्स का काम सिर्फ तीन दिन के भीतर हो जाएगा.

Facebook Business Loan Ke liye Apply कहां करें?

यदि आप Small Business loan के लिए लोन लेना चाहते हैं तो Small Business Loans Initiative प्लेटफार्म में जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

इस लोन को पाने के लिए जरूरी है कि आप Meta या Facebook से जुड़ी किसी भी ऐप पर अपने बिजनेस का एडवरटाइजमेंट का कम से कम 6 महीने से कर रहे हों. इन जरुरतों को पूरा करने पर आप आसानी से लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


BharatPe App Se Business Loan Kaise Le

CIBIL Score Kaise Sudhare

Mudra Loan Online Apply

Personal Loan Documents List

Bihar Student Credit Card

PhonePe Loan Kaise Le

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Aadhar Card Loan

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.