EPFO Password Reset Kaise Kare?

EPFO Password Reset Kaise Kare: क्या आप यूएएन पोर्टल में अपना अकाउंट का पासवर्ड बदलना चाहते हैं.
ओर आपको यूएएन पोर्टल के लिए पासवर्ड बदलने की जरुरत है, तो कृपया नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.

EPFO Password Reset kaise kare

EPFO Password Reset करें?

आपका अकाउंट कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पोर्टल पर है और आप अपना पासवर्ड किसी कारणवश बदलना चाहते हैं तो आसानी से पासवर्ड चेंज कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है. आपका UAN पोर्टल password reset हो जायेगा.

Step 1: सबसे पहले आप यूएएन पोर्टल के वेबसाइट पर जाएँ.

https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

EPFO Password Reset kaise kare

Step 2: आपके सामने होमपेज खुल जायेगा। अब आप दायीं ओर Forgot Password पर क्लिक करें।

EPFO Password Reset kaise kare

Step 4: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आप अपना UAN नंबर डालें, उसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।

EPFO Password Reset kaise kare

Step 5: आपके स्क्रीन पर Otp प्राप्त करने के लिए कहा जायेगा। आप yes बटन पर क्लिक करें।

EPFO3 EPFO Password Reset Kaise Kare

Step 6: आपके सामने Otp को वेरीफाई करने का ऑप्शन आएगा। वेरीफाई के बटन पर क्लिक करें।

EPFO4 EPFO Password Reset Kaise Kare

Step 7: इसके बाद आप अपने अकाउंट नया पासवर्ड कर दर्ज करें का ऑप्शन आएगा। आप नया पासवर्ड डालें और सबमिट पर क्लिक करें।

EPFO Password Reset kaise kare

Step 8: इसके बाद पासवर्ड चेंज successfully का मैसेज आएगा। अब आप जब भी यूएएन पोर्टल पर लॉगिन करेंगे तो आप नए पासवर्ड का उपयोग करें.


EPFO Customer Care Number

How to Check PF Balance by SMS

PF Balance Check Kaise Kare

How to link PAN Card with Aadhar card online

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Aadhar Card Loan

Canara Bank Personal Loan

Paytm Ka Atm

Health Gadgets for Home

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.