EPF Claim Status Kaise Check Kare: यदि आपने EPF अकाउंट से पैसा निकालने के लिए Advance Withdrawl के लिए Claim किया है ऐसे में आप ईपीएफ क्लेम का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

इस पोस्ट में हम आपको PF Claim Status Kaise Check Kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. जिसे आप PF Withdrawl Claim करने के बाद अपने क्लेम की स्थिति जान सकते हैं.
स्टेटस के द्वारा आपको पता चल पायेगा की आपका आपने जो क्लेम किया है वो Approve हुआ या reject हो गया. आपकी सुविधा के लिए हम PF Claim Staus Onlline कैसे चेक करें स्टेप बाय स्टेप बताएँगे.
EPF Claim Status Kaise Check Kare | How to Check EPF Claim Status Online
Step 1: सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके ईपीएफओ पोर्टल पर जाएं.

Step 2: आपके सामने ईपीएफओ पोर्टल का होम पेज खुलेगा आपको Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 3: जैसे ही आप Services के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो और भी विकल्प खुलके आयेंगे जिसमें For Employees पर क्लिक करें.

Step 4: इसके बाद For Employees का पेज खुल जायेगा जिसमें आपको Services केटेगरी में Know Your Claim Status पर क्लिक करना है.

Step 5: अब आपको एक नए पेज में ले जायेगा जहाँ पर एक लिंक होगा उस लिंक पर क्लिक करें, और यह आपको पासबुक application पर ले जायेगा.
Step 6: आपके स्क्रीन पर अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN)डालें और पासवर्ड डालें और कैप्चा डालकर Login बटन पर क्लिक करें.

Step 7: अब, आपको ‘View Claim Status’ का विकल्प मिलेगा. उसी पर क्लिक करें और अपने EPF Withdrawl Claim की स्थिति देखें.
How to Check PF Balance by SMS
How to link PAN Card with Aadhar card online