किफायती दाम में Nothing Phone 2a की एंट्री, जल्दी होगा लॉन्च

Nothing  Phone 2a

Nothing ने अपने नए और ज्यादा सस्ते Phone 2a के लॉन्च की पुष्टि की है, जो एमडीसी 2024 से पहले बाजार में आने की उम्मीद है. यह फोन दो का सर लिखित वर्जन है जिसमें दिलीप डिजाइन और OLED डिस्पले पहले के जैसा ही है. हालांकि इसमें Mediatek Dimensity चिप दो कैमरे छोटी बैटरी और काम एलईडी है. सॉफ्टवेयर अनुभव लगभग वही रहेगा जैसा पहले के वजन में था पर कुछ कस्टमाइजेशन की कमी होगी. कीमत की बात करें तो 35000 रुपए से कम होगी.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.