English to Hindi typing in ms word यानि की आपको इंग्लिश फॉण्ट में लिखते हुए हिन्दी फॉण्ट में टाइप autometic करना है.
जैसा की आपको पता ही है Ms Word बहुत ही पोपुलर सॉफ्टवेर है जिसमें हम कोई भी लिखने का काम या फिर चार्ट बनाए का काम करते हैं.
हम Ms Word में बहुत तरह के लैटर, नोटिस, resume आदि बनाते हैं और इनको बनाते वक्त हम कई तरह का language यूज़ में लाते है.
खास कर इस पर कुछ चीजें बनाने के लिए English भाषा का प्रयोग ज्यादा तर यूज़ किया जाता है.
ऐसे बहुत सारे लोगों को इसपर हिन्दी भाषा में कुछ चीजें बनानी पड़ती है लेकिन उन्हें नही पता होता की इस पर हिन्दी कीवर्ड कैसे लिखें.
जानकारी के लिए आपको बता दें की Ms Word पर आप English कीबोर्ड को टाइप करके बिलकुल आसानी से हिन्दी का फॉण्ट (hindi typing in ms word) लिख सकते हैं जी हाँ ये बिलकुल पोसिबल है.
लेकिन वहीं अगर आप हिन्दी कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये थोड़ा कठिन है क्योकि इसको बिना प्रेक्टिस किये आप नहीं कर सकते हैं.
जैसा की इंग्लिश कीबोर्ड में एक बटन का सिर्फ एक या दो फॉण्ट ही लिखा जाता है और हिन्दी कीबोर्ड के एक बटन के कई सारे करैक्टर लिखने का काम होता है.
इसको बिना प्रैक्टिस किये नहीं किया जा सकता है और इसके लिए लोग हिन्दी लिखने में कंफ्यूज हो जाते हैं.
ऐसे में इंग्लिश कीबोर्ड पर हिंग्लिश टाइप करके आसानी से हिन्दी भाषा पर लिखा जा सकता है इसमें ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरुरत नहीं पड़ेंगी.
.
क्योंकि आजकल आप हर जगह ऐसे मैसेज टाइप करते हैं whatapp हो या facebook मैं जिसके बारे बात कर रहा हूँ वो है जैसे कोई google सर्च पर टाइप करता है “मोबाइल से पीपीटी कैसे बनाये” इसको इंग्लिश फॉण्ट में इस तरह लिखता है “Mobile Se PPT Kaise Banaye“
ठीक उसी तरह आप इंग्लिश फॉण्ट में लिखेंगे तो वो हिन्दी फॉण्ट में कन्वर्ट हो जाएगा. तो आइये जाते हैं की आप किस तरह से English लिख कर Hindi typing कैसे ms word में करेंगे.
English to Hindi typing in ms word
आप MS word में Hindi Typing दो तरह से कर पाएंगे. ऐसे देखा जाये तो बहुत से option हैं जिसके द्वारा आप हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.
लेकिन हम पोस्ट में दो तरीका के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.
काफी सारे लोग हैं जो पहले से कोई Government या Private job कर रहे हैं लेकिन अब उन्हें हिंदी टाइपिंग करने के लिए भी कहा जा रहा है.
लेकिन उनलोगों के लिए समस्या उत्पन्न हो जाती है की इतनी जल्दी हिंदी टाइपिंग कैसे करें?
यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो घबराने की कोई बात नहीं हैं क्योंकि इस पोस्ट से आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी.
पहला method है Google Hindi Input Tools Software के द्वारा
आजकल ज्यादातर लोग अपने computer में Google Hindi input tools software installed करते हैं.
जिन्हें हिंदी टाइपिंग करना रहता है, चाहे वो सरकारी जॉब वाले हों या फिर प्राइवेट जॉब वाले या फिर कोई blog वेबसाइट चलाते हों.
लेकिन अभी भी कुछ कुछ जगहों पर बिना किसी software के हिंदी टाइपिंग करना रहता है जो की थोडा मुश्किल होता है.
Google Hindi Input Tools एक windows pc software है जो की Google के द्वारा develop किया गया है.
इस software का यूज़ हिंदी लिखने के लिए किया जाता है. इस software की मदद से आप सभी language आसानी से लिख सकते हैं.
जिस प्रकार आप Hinglish language में चैटिंग करते हैं ठीक उसी प्रकार आपको यहाँ लिखना है.
जैसे ही आप hinglish में लिखते हैं यह सॉफ्टवेर आपके द्वारा लिखे हुए फोंट्स को Hindi language में convert कर देता हैं.
जैसे कोई google सर्च पर टाइप करता है “गूगल हिन्दी इनपुट tool कैसे डाउनलोड करें” इसको हिंग्लिश फॉण्ट में इस तरह लिखता है “Google Hindi Input Tools kaise download kare“
आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके से इस सॉफ्टवेर को कैसे यूज़ करना है और कैसे डाउनलोड करना है वो जानकारी ले कर आप इस tool को डाउनलोड कर सकते हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें की यह tool अब ऑफिसियल डाउनलोड बंद कर दिया गया है माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसे अब बंद कर दिया है.
लेकिन आप ऊपर की लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते है और इसका यूज़ करके आप आसानी से Ms Word में हिन्दी से लिखा सकते हैं.
Method 2 है Ms Office में फॉण्ट चेंज कर के
Microsoft Word के ऊपर सेटिंग टेब में Font सेलेक्ट करने के लिए दिया हुआ रहता है जहाँ से आप किसी भी Font को change कर सकते हैं.
MS Word में हिंदी लिखने के लिए कुछ Hindi font पहले से ही software में दिए हुए रहते हैं .
यदि आपके computer में जो MS office installed है और उसमें Hindi font नहीं है तो सबसे पहले आपको Hindi font download करके install करना होगा.
जब आप अपने computer में Hindi font install कर लेंगे तो आपको सबसे पहले MS word को open कर लें.
उसके बाद Home tab के अन्दर Font area में जाकर के Font style वाले टेब में Kruti Dev 010 या Mangal font को सेलेक्ट कर लें.
इसके बाद आप Ms word में हिन्दी फॉण्ट में लिख सकते हैं लेकिन आपको हिन्दी के कीबोर्ड याद करने होंगे की कौन से इंग्लिश करैक्टर में कौन सा हिन्दी करैक्टर आता है.
यदि आपको इसके लिए दिक्कत हो रही है तो मैंने हिन्दी में टाइप कैसे करें (HIndi Typing Chart) इसपर डिटेल्स पोस्ट लिखा है उसे जाकर पढ़ लें आपको काफी मदद मिलेगी.
आशा है की आपको ये पोस्ट से काफी सारी जानकारी मिली होगी. ऐसा नहीं है की आप हिन्दी में टाइप नहीं कर सकते हैं ये बिलकुल आसान है. हमारी HIndi Typing Chart वाली पोस्ट जाकर जरुर पढ़े इसे काफी ज्यादा मोटिवेशन मिलेगा.
how to use