क्या आप ईमित्र पोर्टल की नयी कमीशन रेट के बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको E-Mitra की सीर्विस पर कितना रेट फिलहाल मिलता है उसको डिटेल्स में बताएँगे.

इस पोस्ट में आपको E-Mitra New Commision list, emitra rate list 2023 pdf download, ईमित्र सर्विस पोर्टल की नयी कमीशन प्रदान की गयी है.
आपको बता दें की प्रत्येक साल सरकार द्वारा इस पोर्टल के सर्विस के लिए नयी कमीशन लिस्ट जारी की जाती है. 2023 का ईमित्र सर्विस पोर्टल कमीशन चार्ट जारी कर दिया गया है.
यदि आप E-Mitra पोर्टल पर काम करते हैं तो कमीशन चार्ट की जरुरत होगी. यहाँ से आप नए रेट लिस्ट को देख सकते हैं और अगर आप चाहे तो इसका pdf फोर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं.
सरकार का उद्देश्य है की आम आदमी के साथ धोखा न हो और उनको ईमित्र पोर्टल द्वारा किये गए काम का सही मूल्य देना पड़े. क्योंकि कई सारे प्लेटफार्म होते हैं जिनपर मनमानी फ़ीस वसूली जाती है.
E-Mitra New Commission Rate List 2023
सेवाओं का नाम | नयी दरें |
मूल निवास, जाति, अल्पसंख्यक, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का वार्षिक सत्यापन, पालनहार योजना, किरायेदार, घरेलू नौकर के सत्यापन, बेरोजगारी भत्ते, रोजगार पंजीकरण एवं विभिन्न विश्वविधालयों व कॉलेज में प्रवेश आदि सेवाओं हेतु आवेदन | समस्त प्रकार की सरकारी सेवाओं के आवेदन हेतु – 50 रूपये प्रति सेवा |
विभिन्न विश्वविधालयों व कॉलेज की फ़ीस जमा | 2000 रुपये तक की फ़ीस के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 10 रूपये |
विभिन्न विभागों व डिमांड नोट राशि एवं फ़ीस जमा | 2000 रुपये से अधिक राशि पर प्रति 1000 रूपये पर 2 रूपये की वृद्धि |
मूल निवास, जाति, अल्पसंख्यक, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड सहित एनी प्रमाण पत्र का प्रिंट | प्रमाण पत्रों का प्रिंट आउट 20 रूपये प्रति पृष्ट |
जमाबंदी की नकल, सीमाज्ञान एवं गिरदावरी की प्रति | सादे कागज पर प्रिंट 10 रूपये प्रतिपृष्ट |
नि;शुल्क सेवाएं | बिजली, पानी, टेलीफोन बिलों का भुगतान एवं जन आधार कार्ड नामाकंन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन, दिव्यांगजन पंजीयन |
समस्त वाणिज्यिक सेवाओं हेतु आवेदन | 100 रूपये प्रति आवेदन |
पीवीसी कार्ड पर प्रिंटआउट | 30 रूपये प्रति प्रिंट |
E-Mitra New Rate Chart

E-Mitra New Rate Chart PDF Download
E-Mitra से जुड़ी आवश्यक जानकारी
उपरोक्त सभी दरें समस्त करों सहित हैं.
विभागीय शुल्क अतिरिक्त है.
सेवा उपलब्ध न होने या दरों से सम्बन्धित शिकायत हेतु टोलफ्री नंबर 181 पर कॉल करें या सम्बन्धित उपखंड अधिकारी से संपर्क करें.
अधिक जानकारी के लिए आप www.emitra.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें