How to Create Email ID New Account

Email ID New Account

इस पोस्ट में हम Email id new account कैसे बनाये इसका पूरा तरीका step by step बताएँगे. क्योंकि की सबके लिए एक ईमेल आईडी होना बहुत जरुरी है.

आज के डिजिटल युग में संचार और एक दुसरे से सम्पर्क करने का माध्यम email सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला सर्विस हैं.

Email id new account बनाना आसान है इसे आप PC या मोबाइल से भी कर सकते हैं इसमें एक unique यूजर नेम (Username) जैसे [email protected] या [email protected] चुनना होता है साथ ही एक स्ट्रोंग पासवर्ड डालना होता है.

आप कोई बिज़नेस करते हैं तो आपको लोगों को से संचार करने के लिए ईमेल का ही उपयोग करना होता है.

स्टूडेंट के लिए दिए भी ईमेल ID हो आवश्यक हो जाता है कई बार एप्लीकेशन अप्लाई करते समय और किसी कौर्स को ऑनलाइन पड़ने के लिए उन्हें Email Account देना होता है.

इसी तरह से आज के समय में ऑनलाइन कहीं भी कोई नया अकाउंट बनाना होता है तो Email ID डालना जरुरी होता है.

जैसे की सोशल मीडिया प्लेटफार्म twitter, teligram, instagram, सभी तरह के Sort Video प्लेटफार्म TakaTak, Roposo, Josh इत्यादि में आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए Email ID की जरुरत पड़ती है.

वैसे कई प्लेटफार्म में मोबाइल नंबर या Email अकाउंट दोनों का ऑप्शन होता है लेकिन मैं सुरक्षा की दृष्टि से ईमेल आईडी से कोई भी प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बनाने को कहूँगा.

ये तरीका आपके लिए सुरक्षित है क्योंकि कहीं भी अपना पर्सनल नंबर इस तरह से देना उचित कदम नहीं है.

इसलिए आप इस पोस्ट में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके जरुर से एक Email id new account बना लें.

Email Account क्या है?

आपको बता दे की Email का full फॉर्म है Electronic Mail यानि की ईमेल आईडी एक तरह का आपका डिजिटल एड्रेस होता है.

जिसे आप डिजिटल रूप में जहाँ जरुरत होती हैं वहाँ पर इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक एड्रेस की तरह भी काम करता है जिसे आपकी पहचान होती है.

जैसे पहले के ज़माने में लैटर या चिट्ठी लिखी जाती थी जो की आपके घर तक पोस्ट मेन पहुंचता है. ठीक उसी तरह ये भी डिजिटल पत्र पहुँचने का पता होता है.

आपके confusion को दूर करते हुआ बता दें की की Email ID और Email Address एक ही चीज होता है ये दोनों अलग बिलकुल नहीं हैं.

आप इसको Email ID कहें या फिर Email Address दोनों एक ही सर्विस का नाम है.

आपको बता दें की [email protected] ईमेल आईडी में एक username होता हैं साथ ही एक @ के बाद सर्विस प्रोवाइडर का नाम होता है.

domain name या सर्विस प्रोवाइडर का नाम ये बताता है की आप कौन से कंपनी का मैल सर्विस इस्तेमाल कर रहे हैं.

यहाँ पर बहुत सारे प्रोवाइडर है जैसे google का Gmail, Yahoo mail, Redifmail, Hotmail इत्यादि हैं इनमें से सबसे ज्यादा पोपुलर google का gmail ही हैं.

ईमेल अकाउंट बनाने के साथ ही मैल सर्विस प्रोवाइडर आपको ईमेल को स्टोर करने के लिए कुछ फ्री स्टोरेज भी देता हैं.

google के द्वारा gmail में आपना ईमेल आईडी बनाने पर आपको 15GB तक फ्री मैल स्टोर करना का स्पेस दिया जाता है.

Email ID के फायदे

सबसे पहला इसका फायदा ये है की ये कुछ ही सकेंड में अपना सन्देश दुसरे व्यक्ति तक पंहुचा सकते हैं.

इसमें आप कोई भी चीज अटेच करके जैसे फोटो, विडियो, बड़ी फाइल को भेज सकते हैं.

सुरक्षा की दृष्टि से ये सर्विस सही है क्योंकि हम जिस व्यक्ति को सन्देश भेज रह हैं केवल वही इसे पढ़ सकता है.

साथ ही इसमें पासवर्ड भी लगा सकते हैं जिसे ये और ज्यादा सुरक्षित हो जाता है.

इस पोस्ट में हम आपको google के Gmail में आपना New Email Id कैसे बनाये ये बता रहे हैं तो चलिए न देर करते हुए शुरू करते हैं.

How To Create Email ID New Account in Hindi – New Gmail Account कैसे बनाएं

एक बात आपको भूल गया ईमेल आईडी बनाना फ्री हैं इसमें कोई भी आपको चार्ज नहीं देना पड़ता हैं.

ज्यादातर हम एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते हैं और इसमें सबसे ज्यादा google के ही सर्विस यूज़ होते हैं. इसी वजह से हम इस पोस्ट में Google Me Email ID Kaise Banaye बता रहें हैं

आप Email address kaise banaye Hindi Me नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते जाएँ आपको काफी आसानी होगी.

Step 1 ‘Create Your Google Account’ खोलें.

अपने pc पर क्रोम ब्राउज़र खोलें और सर्च बार में Create Your Google Account टाइप करें आपके सामने सर्च रिजल्ट आयेंगे उसमें पहले result पर क्लिक करें.

Step 2 First Name और Last Name लिखें.

ईमेल आईडी बनाने का पेज खुल जायेगा. इसमें एक फॉर्म होगा आपको सबसे पहले First Name के जगह अपना पहला नाम लिखना है जैसे की आपका नाम Amitesh Bedia है तो first name में Aamitesh लिखें. Last Name में Bedia लिखें.

Email ID New Account

और यदि आपका नाम Arit Kumar Bedia है तो first में Arit उसके बाद Last में Kumar Bedia लिख सकते हैं.

Step 3 Username लिखें.

अपना username बहुत ही ध्यान से लिखना हैं क्योंकि इसमें आपको एक दुनिया का यूनिक नाम लिखना होगा. यदि आपने जो नाम डाला है वो यूनिक नहीं है तो आपको google सुचना दे देगा की ये नाम पहले से यूज़ किया जा चूका है.

उदहारण के लिए Aamitesh@[email protected], [email protected], [email protected] इस तरह से लिख सकते हैं. आसान वाला ही रखें ताकि आपको याद रहे.

ध्यान रहे आपके username के बाद @gmail.com अपने आप लग जायेगा. इसे लिखने की आवश्यकता नहीं है.

नोट: username हमेशा small letter में लिखें क्योंकि ईमेल एड्रेस में अंग्रेजी के छोटे अक्षर से ही लिखे होते हैं.

Step 4 Create a password – पासवर्ड सेट करें.

इसके बाद आप अपने Email अकाउंट के लिए रक ऐसा पासवर्ड सेट करें की कोई भी दूसरा व्यक्ति उस पासवर्ड का अनुमान न लगा सके.

आपको अपने पासवर्ड में कम से कम 8 करेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें आप अंग्रेजी के बड़े अक्षर, कई नंबर और #@%$ आदि चिन्हों का प्रयोग करें.

एक बाद पासवर्ड सेट करने के बाद दुसरे खाली स्थान confirm पर फिर से वही पासवर्ड डालें.

यदि आप इस पासवर्ड को देखना चाहते हैं तो नीचे Show password पर टिक करके देख सकते हैं.

अब आप नीचे बने Next के बटन पर क्लिक कर के आगे पेज की ओर बढ़ें.

Step 5 Verifying your फ़ोन नंबर

जैसे आप ऊपर के स्टेप्स को भर के next पर क्लिक करेंगें आपके सामने आपके मोबाइल नंबर को डालने को कहेंगा. आप जिस भी नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं उसे यहाँ पर डाल दें. और next बटन पर क्लिक करें.

Email ID New Account

अब आके उसी नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आप एक बॉक्स आएगा उसपर G – के बाद वाले सारे अंक डाल दें. अब verify बटन पर क्लिक करें.

आपको बता दें कि Verifying your फ़ोन नंबर का ऑप्शन कभी कभी नहीं आता है इसके बाद वाले step में ही Phone number optional आएगा.

Step 6 Recovery Email Addess

यदि आपके पास पहले से बना हुआ कोई और ईमेल एड्रेस है या आपके फॅमिली में किसी भी ईमेल आईडी है तो आप इसमें डाल दें. ये उस समय काम आता हैं जब आप आपने ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं तो इस ईमेल id के द्वारा आप अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं

ये ऑप्शनल है आप इस ऑप्शन को खाली भी छोड़ सकते हैं.

Step 7 Date of Birth डालें.

इस ऑप्शन में आप अपना जन्म की तारीख डालें जिस फोर्मेट में कहा गया है उसी तरह डालें पहले Day फिर month उसके बाद year डालें.

Step 8 अपना Gender सलेक्ट करें.

आप अपना लिंग (gender) सेलेक्ट करें मेल हैं या फीमेल जो हैं वो सेल्सेक्ट करें. अब आप नीचे Next बटन पर क्लिक करें.

अगले पेज पर यदि आपने पहले से अपने मोबाइल फ़ोन को वेरीफाई कर लिए हैं तो ये ऑप्शन नहीं आएगा यदि नहीं किये हैं तो Verifying your phone number आयेगा चाहे तो वेरीफाई कर सकते हैं अन्यथा Not Now बटन पर क्लिक करें.

Step 9 Privacy and Terms को agree करें.

अब आपके सामने प्राइवेसी and टर्म का पेज आएगा उसको नीचे स्क्रोल करके जाना है और नीचे I agree के बटन पर क्लिक कर देना है.

Email ID New Account

इसके बाद आपका Email id new account बनाकर तैयार हो जाएगा. अब आप इसके पासवर्ड को याद करके रख लें और किसी को भी अपना ईमेल आईडी देना हो तो सिर्फ ईमेल एड्रेस दें और अपने पासवर्ड किसी को शेयर न करें.

नोट: यदि आप कहीं भी ऑनलाइन अकाउंट बना रहे हो जहाँ पर आपको ईमेल आईडी मांग रहा हैं तो यही ईमेल एड्रेस डालें लेकिन ध्यान रहे पासवर्ड के स्थान पर नया पासवर्ड डालें अपने gmail ID का पासवर्ड कभी न डालें.


Aadhar Card Virtual ID Kaise Banaye

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.