E Voter Card Download Kaise kare

यदि आप अपना वोटर आईडी कार्ड खो दिए हैं तो अब आप अपना E Voter Card Download Kaise kare यानि Digital Voter ID Cards download आसानी से कर सकते हैं.
जैसे अब तक आप अपना आधार कार्ड UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर लेते थे.
ठीक उसी प्रकार अब आप अपना वोटर पहचान पत्र चुनाव आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दें की 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभअवसर पर भारत सरकार द्वारा देश भर में इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड की सुविधा शुरू कर दी गयी है.
अब आइये जानते हैं की कैसे आप अपना डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
सरकार यह सुविधा दो चरण में कर रही है पहले चरण में 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच नये वोटर्स जो वोटर आईडी कार्ड्स के लिए आवेदन किया है और जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के साथ रजिस्टर्ड किया गया है, वो लोग ही डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
दूसरे चरण में 1 फरवरी से वो सभी वोटर्स मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर पाएंगे जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के साथ पहले से लिंक है.
साथ ही जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग से रजिस्टर्ड नहीं है उन्हें अपनी डिटेल्स री-वेरिफाई करवानी होगी और अपना मोबाइल नंबर आयोग के साथ लिंक करना होगा, उसके बाद ही वो अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
आपको बता दें की पैन कार्ड और आधार कार्ड की तरह ही डिजिटल वोटर आईडी पीडीएफ (PDF) फोर्मेट में डाउनलोड होगा.
अब आपको वोटर कार्ड की हार्ड कॉपी लेकर चलने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि इसे आप Digilocker पर भी आसानी से स्टोर कर पाएंगे.
- Digilocker Account Delete Kaise Kare
- Transfer of Property Act 1882 in Hindi
- Kal Ka Mausam Kaisa Rahega
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स पर एक सिक्योर्ड QR कोड दिया गया है जिसमें तस्वीरें और डिमॉग्रैफिक्स होंगी ऐसा इसलिए किया गया है ताकि वोटर कार्ड को कोई डुप्लीकेट न कर सके.
E Voter Card Download के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Step: 1 Voter Portal खोलें
सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके चुनाव आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें.
<< https://voterportal.eci.gov.in >>
इस लिंक को क्लिक करते ही आप इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया के Voter Portal के ऑफिसियल पेज पर पहुँच जायेंगे.
Step 2: Create an account पर क्लिक करें.

इस पेज में आपको रजिस्टर करना होगा, इस पेज में आप Don’t have an account? Create an account में क्लिक करें.
Step 3: Create your Account अपना अकाउंट बनाये

(i) सबसे पहले आपको Select if you are overseas Elector क्या आप एक वोटर हैं तो यहाँ टिक करें.
(ii) उसके बाद खाली स्थान पर आप अपने ईमेल अकाउंट डालकर भी रजिस्टर कर सकते हैं इसके लिए आप खाली स्थान पर अपना valid ईमेल आईडी डालें.
(iii) यदि आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर सकते हैं उसके लिए नीचे दिए गए खाली स्थान पर 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालें ध्यान रहे ये मोबाइल नंबर चालू हो और खुद का हो.
ये सब डिटेल्स डालते ही आपका Voter Portal में रजिस्ट्रेशन हो जायेगा. अब आप डिजिटल वोटर कार्ड यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.
Digital Voter ID Cards कैसे Download करें?
Step 1: Voter Portal में लॉग इन करें.

अब आप फिर से << https://voterportal.eci.gov.in >> पर जाएँ आपके सामने लॉग इन का पेज खुल जायेगा.
आप यहाँ पर आपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी या फिर वोटर आईडी नंबर डालें और अपना पासवर्ड डालें.
नोट: जब आप मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए डालेंगे तो उसमें एक लिंक भेजा जायेगा उस लिंक पर क्लिक करके आप अपना पासवर्ड बना लें.
अब आप नीचे मैथ को सोल्व करें Solve the maths and enter और Login बटन पर क्लिक करें.
Step 2: e-EPIC Download करें.
अब आपके सामने वोटर पोर्टल का पेज खुल जायेगा जिसमें आपको काफी सारे आप्शन देखने को मिलेंगे.

उनमें से आप Download e-EPIC के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 3: e-EPIC डाउनलोड करने के लिए एक का चयन करें
अब आपके सामने तीन आप्शन आयेंगे पहला हैं क्या आपके पास EPIC नंबर है यानि वोटर कार्ड नंबर है, दूसरा क्या आपके आपके पास फॉर्म reference नंबर है, या फिर आप अपना EPIC नंबर सर्च करना चाहते हैं.
यदि आपको अपना वोटर कार्ड नंबर याद है तो Yes, I have EPIC No. पर क्लिक करें.

Yes, I have EPIC No. पर क्लिक करें उसके बाद आपको अपना स्टेट चुनना होगा और फिर नीचे के बॉक्स में वोटर आईडी नंबर डालें और Proceed पर क्लिक करें.
जैसे ही आप प्रोसीड पर क्लिक करेंगे तो एक मेसेज लिखा आयेगा की आपने जो वोटर आईडी नंबर डाला है वो पुराना वोटर नंबर है जिसे आपको KYC करना होगा.
Step 4: e-EPIC के लिए e-KYC करें

इसके लिए आपको e-KYC पर क्लिक करना होगा तो वहां पर आपको एक मेसेज आएगा की 1 फरवरी के बाद आप अपना e-KYC करवा सकते हैं.

उसके बाद आप अपने e-EPIC या e voter कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Related Post:
फोनपे से अपना बैंक अकाउंट कैसे हटायें
Phonepe Transaction History Delete Kaise Karen