E-Challan Online Payment Kaise Karein?

E-Challan Online Payment: Motor Vehicles Act नए मोटर वाहन अधिनियम के लागु होने के बाद अब वहानमालिक अपने अपने डाक्यूमेंट्स को renew करा रहे हैं इसके साथ ही PUC certificate (Pollution Under Control Certificate) भी बनवा रहे हैं.

E-Challan Online Payment Kaise Karein

लोग अब ट्रैफिक पुलिस को अपने डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन दिखने में विश्वास रखते हैं.

इस ऑनलाइन के ज़माने में सबकुछ अपने मोबाइल से हो जाता है हर छोटा से छोटा और बड़ा से बड़ा काम ऑनलाइन ही हो जाता है.

इसी तरह से लोग E-Chalan Payment को ऑनलाइन भरने के भी तरीके तलाश रहे हैं. यदि आप भी ऑनलाइन ई-चालान पेमेंट कैसे करते हैं जानना चाहते हैं.

तो आज हम इस पोस्ट में E-Chalan Payment कैसे करें इसके बारे में step by step पूरी जानकारी देंगे.

कैसे आप ऑनलाइन अपने ई-चालान पेमेंट को कर सकते हिं और चालान स्टेटस को कैसे ट्रैक किया जाता है इसका भी तरीका आपको बताएँगे.

आपको बता दे की भारत के प्रत्येक राज्यों और शहरों में Traffic E-Challan online भरने के लिए अलग-अलग ऑफिसियल वेबसाइट हैं.

इस वेबसाइट का उपयोग करके आप आसानी से अपना वाहन का चालान भर सकते हैं वो भी अपने मोबाइल फोन के द्वारा बस आपको अपने शहर के E-Challan वेबसाइट को ढूंढना होगा.

E-Challan Online Payment Kaise Karein?

सबसे पहले आप सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के E-Challan वेबसाइट में जाएँ.

E-Chalan वेबसाइट खुल जाने बाद आप Check Challan Status के आप्शन पर जाएँ.

चालान स्टेटस को चेक करने के तीन आप्शन मिलेंगे पहला चालान नंबर के द्वारा, दूसरा वाहन नंबर के द्वारा, तीसरा Driving License Number के द्वारा.

इन तीनों आप्शन में से किसी भी एक तरीके के द्वारा आप अपना चालान स्टेटस आसानी से देख सकते हैं.

Also See:

# RC STATUS CHECK ONLINE

# DL Status Check Online कैसे करें

# Driving Licence check Kaise Kare?

# भारत में ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार

यदि वैद E-Challan मिलेगा तो आपको नीचे की और चालान दिखने लगेगा, साथ ही चालान भुगतान के लिए आप्शन दिया जायेगा.

Pay Now पर क्लिक करते ही भुगतान के लिए आपके स्टेट की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी.

E-Challan का भुगतान करने के लिए आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड या फिर Internet Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Paytm Dwara Traffic E-Challan payment

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भुगतान करने का दूसरा ऑप्शन है Paytm. आपको बता दें की Paytm App के द्वारा आप Andhra Pradesh, Chennai, Faridabad, Maharashtra और Telangana स्टेट का E-Challan भर सकते हैं क्योंकि ये चालान भरने के लिए ये Paytm पेमेंट सपोर्ट करते हैं.

इन शहरों या राज्यों के लिए traffic E-Challan का भुगतान के लिए Paytm पर E-challan payment पेज खोलें.

E-Challan Online Payment Kaise Karein

इसके बाद Paytm आपको सम्बंधित E-Challan authority का चयन करने का विकल्प देगा, आप authority का चयन करें

E-Challan Online Payment Kaise Karein

अब आपको E-Challan देखने के लिए चालान नंबर, वाहन नंबर या फिर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालना होगा.

यदि ई-चालान मिलता है तो आपके सामने साड़ी डिटेल्स आ जाएगी, साथ ही आपको भुगतान के लिए भी आप्शन मिलेगा.

अगर आपको E-Challan पेमेंट का अप्शन नहीं मिलता है तो आपको अपने स्टेट की की E-Challan Payment की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Hum aapki subidha ke liye neeche kuch state ke E-Challan website ka link diya gaya hai.

हम आपकी सुविधा के लिए नीचे कुछ स्टेट के E-Challan Payment की ऑफिसियल वेबसाइट का लिक दर्शाए हैं आप जिस भी स्टेट से हैं उस स्टेट की साईट पर जाकर अपना चालान चेक करें.

Uttar Pradesh E-Challan Website >>

Maharashtra E-Challan Website >>

Madhya Pradesh E-Challan Website >>

West Bengal E-Challan Website >>

Bihar E-Challan Website >>

Tamil Nadu E-Challan Website >>

Rajasthan E-Challan Website >>

हमे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट के द्वारा थोड़ी सी मदद जरुर हुई होगी, यदि मदद मिली है तो आप हमें सपोर्ट कर सकते हैं और इसी तरह की और भी जानकारी पाने के लिए Hintweb.com में विजिट करते रहें.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.