Driving Licence check Kaise Kare?

आज कल सभी 18 साल के बाद वाहन चलाने का शौक रखते हैं. लेकिन वाहन चलाने के साथ आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत ही जरुरी है.

Driving licence check Kaise kare

यदि आपके पास driving licence नहीं है और आप वाहन चलाते हैं तो आपको ट्रैफिक पुलिस पकड़ कर चालान भी काट सकती है.

ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेने के बाद आप निश्चिन्ता पूर्वक वाहन पुरे देश में कहीं पर भी चला सकते हैं.

साथ ही इसका बहुत ही महत्त्व है ड्राइविंग लाइसेंस को आप कहीं पर भी अपने पहचान के तौर पर शामिल कर सकते हैं.

क्योंकि यह डाक्यूमेंट्स भारत सरकार के मान्यता प्राप्त परिवहन सेवा पोर्टल से पुरे वेरिफिकेशन के साथ जारी किया जाता है.

यदि आपके पास भी driving licence नहीं है और आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो आसानी से बना सकते हैं.

इस पोस्ट में हम आपको driving licence check Kaise kare इसके बारे बिस्तार से बताएँगे.

क्योंकि ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही अन्य डाक्यूमेंट्स को हर वक़्त साथ में रखना तोड़ा कठिन लगता है.

अपने पॉकेट में रखते रखते ये कट-फट जाते हैं और इसके खोने का भी डर बना रहता है.

लेकिन दिक्कत की बात ये है की जब भी आप गाड़ी चला रहे हैं तो आपके पास हमेशा driving licence आवश्यक है.

क्या पता कब ट्रैफिक पुलिस पकड़ ले और ड्राइविंग लाइसेंस की मांग कर दे ऐसे में आपे साथ DL का होना बहुत जरुरी है.

आपको बता दें की बिना driving licence साथ में रखे भी वाहन चला सकते हैं. क्योकि आप कभी भी कहीं से भी अपने मोबाइल से Online driving licence check कर सकते हैं.

है न कमाल की चीज इसलिए हम आपको driving licence check Kaise kare इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दे रहे हैं.

Driving Licence Kaise Check Kare

यदि आप कभी भी निडर हो कर वाहन चलाना चाहते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस चैकिंग से बचना चाहते हैं.

तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको कैसे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना है पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें.

आइये जानते हैं की ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस:

स्टेप 1 Driving licence check करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल या pc में भारत सरकार की परिवहन सेवा पोर्टल वेबसाइट parivahan.gov.in को खोल लें.

 driving licence check Kaise kare

स्टेप 2 आपके स्क्रीन पर होम पेज खुल जाने पर Online Services का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करें.

स्टेप 3 अब आपके सामने कुछ और ऑप्शन आयेंगे जिसमें से आपको know your licence details पर टेप करें.

 driving licence check Kaise kare

स्टेप 4 आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें आपको जानकारी भरना है वो इस प्रकार हैं (i) Driving licence number (ii) Date of birth (iii) verification code इन सबको भर के check status पर क्लिक करें.

 driving licence check Kaise kare

स्टेप 5 इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपको अपने Driving licence की पूरी जानकारी दिखाई देगी.

इस पेज में डिटेल्स इस प्रकार से होंगे:
Current Status, Holder’s Name, Date Of Issue, Dl no इत्यादि आपके लाइसेंस के बारे में पूरी जानकारी दिख जाएगी.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.