Documents Required for Aadhar Card आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Required for Aadhar Card: आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान बन गया है. ये सरकार द्वारा निर्देशित युआईडीएआई (UIDAI)की और से जारी की जाने वाली 12 अंकों की विशेष पहचान संख्या है. इसको बनाने के लिए बायोमेट्रिक का सहारा लिया जाता है ताकि प्रत्येक व्यक्ति का अलग-अलग पहचान पत्र बने और कोई इसका डुप्लीकेट न बना सके.

Documents Required for Aadhar Card

Documents Required for Aadhar Card – आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

इसको बनवाने के पीछे भारत सरकार का उद्देश्य ये है की सभी नागरिकों का सरकारी डेटाबेस दर्ज की जा सके. साथ ही सरकारी या प्राइवेट कामों में इसका इस्तेमाल लोगों के पहचान के रूप में किया जा सकता है.

आधार अधिनियम, 2016 के अंतर्गत प्रत्येक भारतीय निवासी आधार संख्या के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए शर्त यह है की वह निवासी या व्यक्ति जो नामांकन के लिए आवेदन की तारीख से ठीक पहले के वर्ष में 182 दिनों या उससे अधिक समय से देश में रह रहा है वही आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.

अगर आप भारतीय नागरिक हिया और ऊपर के शर्तों को पूरा करते हैं और आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको अपने निजी दावों को सही साबित करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज (Document) स्व हस्ताक्षरित करके जमा करना आवश्यक है.

आधार कार्ड में आवेदन कने के लिए दस्तावेजों को मूल रूप से चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है, पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण, जन्म तिथि का प्रमाण और संबंध का प्रमाण.

इन अपने डाक्यूमेंट्स और युआईडीएआई (UIDAI) द्वारा जारी किया गया फॉर्म को भर कर आप पुरे भारत में स्थित यूआईडीएआई अधिकृत आधार नामांकन केंद्रों (Aadhaar Enrolment Centres) में जाकर जमा करना होगा.

इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज documents का पूरा लिस्ट दे रहे हैं जिसे आपको आधार के लिए आवेदन में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.

नए आधार कार्ड के लिए पहचान प्रमाण दस्तावेज – Identity proof document for new aadhar card

नीचे दर्शाए गए किसी भी डाक्यूमेंट्स को आप युआईडीएआई (UIDAI) के द्वारा स्वीकार किये जाने वले पहचान पत्र के रूप में जमा कर सकते हैं. इन दस्तावेजों से इस बात की पुष्टि होती है की आप वही व्यक्ति हैं जो आप होने का दावा कर रहे हैं. इस तरह से आप Identity Proof Document list में दिए गए दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

1.Ration cardराशन कार्ड
2.Voter IDवोट पहचान पत्र
3Driving licenseड्राइविंग लाइसेंस
4.NREGS job cardनरेगा जॉब कार्ड
5.Government photo ID cardsसरकारी फोटो आईडी कार्ड
6.Passportपासपोर्ट
7.PAN cardपेन कार्ड
8.Photobank ATM cardफोटो बैंक एटीएम कार्ड
9.ECHS/CGHS photo cardसेन्ट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम/ एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम फोटो कार्ड
10.Arms licenseआर्म्स लाइसेंस
11.Photo ID is issued by an authorized educationalफोटो आईडी कार्ड अधिकृत शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी किया गया
12.Certificate of identity with photo issued by gazetted officer or Tehsildar on a letterheadराजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर जारी फोटो के साथ पहचान का प्रमाण पत्र
13.Photo credit cardफोटो क्रेडिट कार्ड
14.Kissan photo passbookकिसान फोटो पासबुक
15.Pensioner photo cardपेंशनर फोटो कार्ड
16.Address card containing name and picture issued by the Department of Postsडाक विभाग द्वारा जारी किया गया नाम और फोटो युक्त पता कार्ड
17.Disability ID card or handicapped medical certificateविकलांगता आईडी कार्ड या विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
18.Freedom fighter photo cardस्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड

आधार रजिस्ट्रेशन के लिए पता प्रमाण के दस्तावेज Address proof documents for Aadhar registration

पता प्रमाण पत्र आवेदन करने वाले की निवास स्थान के पते की पुष्टि करता है. इन दस्तावेजों में Address proof के रूप में आपका नाम के साथ पता भी दर्ज किया रहता है. आधार आवेदन करते समय यह ध्यान रखें की सही पता ही भरें क्योंकि बनाने के बाद उसी पते पर इसे भेजा जायेगा. जब आप आधार पंजीकरण करने के लिए जा रहे हैं तो अपने Address proof के रूप में नीचे दिए गए लिस्ट में से कोई भी डॉक्यूमेंट जमा कर सकते हैं.

1.Ration cardराशन कार्ड
2.Voter IDवोट पहचान पत्र
3.Driving licenseड्राइविंग लाइसेंस
4.Passbookपासबुक
5.Bank statementबैंक स्टेटमेंट
6.Passportपासपोर्ट
7.Insurance documentइन्शुरन्स दस्तावेज
8.A signed letter that has a photo from the bank on a letterheadबैंक के द्वारा लेटरहेड पर जारी फोटो के साथ पहचान का प्रमाण पत्र
9.Signed letter with photo and issued by a registered company on a letterheadफोटो के साथ हस्ताक्षरित पत्र और एक पंजीकृत कंपनी द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया
10.Arms licenseआर्म्स लाइसेंस
11.Post office statement or passbookपोस्ट ऑफिस स्टेटमेंट या पासबुक12.Government photo ID cards or PSU issued service photo identity cardसरकारी फोटो पहचान पत्र या पीएसयू द्वारा जारी सेवा फोटो पहचान पत्र
13.Water bill (shouldn’t be older than 3 months)पानी का बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
14.Signed letter with photo and issued by a recognized educational institution on a letterheadफोटो के साथ हस्ताक्षरित पत्र और एक लेटरहेड पर किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया
15.Electricity bill (shouldn’t be older than 3 months)बिजली बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
16.Property tax receipt (shouldn’t be older than a year)संपत्ति कर रसीद (एक वर्ष से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए)
17.Address card that has a photo and is issued by the Department of Postsपता कार्ड जिसमें एक फोटो है और डाक विभाग द्वारा जारी किया गया है
18.Gas connection bill (shouldn’t be older than 3 months)गैस कनेक्शन बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
19.Passport of parents (for minors)
Disability ID card
माता-पिता का पासपोर्ट (नाबालिगों के लिए) विकलांगता आईडी कार्ड
20.Vehicle registration certificateवाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र
21.Marriage certificate containing address and issued by the governmentविवाह प्रमाण पत्र जिसमें पता हो और सरकार द्वारा जारी किया गया हो
22.Registered lease/sale/rent agreementपंजीकृत पट्टा/बिक्री/रेंट अग्रीमेंट
23.Caste and domicile certificate with photoफोटो के साथ जाति और अधिवास प्रमाण पत्र
24.Telephone billटेलीफ़ोन बिल
25.State or central government issued allotment letter of accommodation (shouldn’t be older than 3 years)राज्य या केंद्र सरकार ने आवास आवंटन पत्र जारी किया (3 वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
26.Credit card statement (shouldn’t be older than 3 months)क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
27.Pensioner cardपेंशनभोगी कार्ड
28.Kissan passbookकिसान पासबुक
29.Freedom fighter cardस्वतंत्रता सेनानी कार्ड
30.Income tax assessment orderआयकर निर्धारण आदेश
31.ECHS/CGHS cardसेन्ट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम/ एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम कार्ड
32.For rural areas – certificate of address issued by village panchayat head or an equivalent authorityग्रामीण क्षेत्रों के लिए – ग्राम पंचायत प्रधान या समकक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी पते का प्रमाण पत्र

आधार के लिए जन्म प्रमाण पत्र दस्तावेज Birth certificate document for aadhar

जन्म प्रमाण पत्र दस्तावेज से ये साबित होता है की आपने जिस जन्म तिथि को आवेदन में उल्लेख किया हिया वो सही है. जब भी आप आधार के लिए आवेदन करते हैं तो नीचे दिए गए Date of birth proof के रूप में जमा कर सकते हैं.

1.Birth certificateजन्म प्रमाण पत्र
2.PAN cardपेन कार्ड
3.SSC certificateएसएससी प्रमाणपत्र
4.Passportपासपोर्ट
5.State/central pension payment orderराज्य/केंद्रीय पेंशन भुगतान आदेश
6.Mark sheet issued by government university or boardसरकारी विश्वविद्यालय या बोर्ड द्वारा जारी मार्कशीट
7.Certificate of date of birth and issued by group a gazetted officer on a letterheadजन्म तिथि का प्रमाण पत्र और एक लेटरहेड पर समूह एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया

Aadhar card address change documents आधार कार्ड में पता बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आपके पास पहले से आधार कार्ड है और आप अपना पता यानि निवास स्थान बदलना चाहते हैं या उसमें कोई सुधार करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित दस्तावेजों में से एक जमा कर सकते हैं.

1.Driving licenseड्राइविंग लाइसेंस
2.Voter IDवोट पहचान पत्र
3.Ration cardराशन कार्ड
4.Passportपासपोर्ट
5.Bank statement/passbookबैंक स्टेटमेंट/ पासबुक
6.Post office account statement/passbookडाकघर खाता स्टेटमेंट/पासबुक
7.NREGS job cardनरेगा जॉब कार्ड
8.Arms licenseआर्म्स लाइसेंस
9.Pensioner cardपेंशनभोगी कार्ड
10.Freedom fighter cardस्वतंत्रता सेनानी कार्ड
11.Kissan passbookकिसान पासबुक
12.CGHS / ECHS cardसेन्ट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम/ एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम फोटो कार्ड
13.Passport of parents (for minors)माता-पिता का पासपोर्ट (नाबालिगों के लिए)
14.Certificate of address having photo issued by MP or MLA on letterheadलेटरहेड पर सांसद या विधायक द्वारा जारी फोटो वाले पते का प्रमाण पत्र
15.Registered sale/lease/rent agreementपंजीकृत बिक्री/पट्टा/रेंट अग्रीमेंट
16.Address card containing photo, issued by Department of Postsडाक विभाग द्वारा जारी फोटो युक्त पता कार्ड
17.Caste and domicile certificate containing photo, issued by the state governmentराज्य सरकार द्वारा जारी फोटो युक्त जाति और अधिवास प्रमाण पत्र
18.Disability ID card/handicapped medical certificate issued by the respective state/UT governments/administrationsसंबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकारों/प्रशासनों द्वारा जारी विकलांगता आईडी कार्ड/विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
19.Gas connection bill (not older than 3 months)गैस कनेक्शन बिल (3 महीने से पुराना नहीं)
20.Passport of spouseजीवनसाथी का पासपोर्ट
21.Government photo ID cardsसरकारी फोटो पहचान पत्र
22.Electricity bill (shouldn’t be older than 3 months)बिजली बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
23.Water bill (shouldn’t be older than 3 months)पानी का बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
24.Telephone landline bill (shouldn’t be older than 3 months)टेलीफोन लैंडलाइन बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
25.In case of rural areas – certificate of address issued by the head of a village panchayatग्रामीण क्षेत्रों के मामले में – ग्राम पंचायत के मुखिया द्वारा जारी पते का प्रमाण पत्र
26.Income tax assessment orderआयकर निर्धारण आदेश
27.Vehicle registration certificateवाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र
28.Property tax receipt (shouldn’t be older than 3 months)संपत्ति कर रसीद (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए)
29.Credit card statement (shouldn’t be older than 3 months)क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
30.Insurance documentबीमा दस्तावेज
31.Signed letter with photo from bank on letterheadलेटरहेड पर बैंक से फोटो के साथ हस्ताक्षरित पत्र

बच्चों के लिए आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज Documents Required for Aadhaar Card for Children

बच्चों के लिए आधार कार्ड जारी करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची आम व्यक्ति के आवेदक के समान ही है. हालांकि, माता-पिता में से कसी एक को बच्चे के आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए सामान्य आवेदकों द्वारा आवश्यक दस्तावेजों के अलावा अपनी आधार की प्रति जमा करनी आवश्यक है.

साथ ही 5 साल से कम उम्र के बच्चों को अपना बायोमेट्रिक डेटा जमा करने की आवश्यकता नहीं है. यह केवल तभी आवश्यक है जब बच्चे की उम्र 5 वर्ष हो जाएगी. यह तब होता है जब उनका बायोमेट्रिक डेटा लिया जाता है. 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे के लिए आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गयी है.

5 साल से ऊपर के बच्चों को आधार कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट List of Documents Required for Aadhar Card for Children Above 5 Years

  • Birth certificate (जन्म प्रमाणपत्र)
  • Aadhaar of any one of the parents (माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड की प्रति)
  • Proof of residence (निवास प्रमाण)
  • Proof of identity (पहचान प्रमाण पत्र)

पहचान प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची List of documents required for identity proof

1.Voter ID Copyवोट पहचान पत्र
2.Driving Licenseड्राइविंग लाइसेंस
3.PAN Card Copyपेन कार्ड कॉपी
4.Passport Copyपासपोर्ट कॉपी

पते के प्रमाण के रूप में आवश्यक दस्तावेजों की सूची List of documents required as proof of address

1.A Copy of Ration Cardराशन कार्ड की एक प्रति
2.Voter ID Cardवोट पहचान पत्र
3.Passport Copy of Spouseजीवनसाथी की पासपोर्ट कॉपी
4.Driving Licenseड्राइविंग लाइसेंस
5.Credit Card Statement (last 3 months)क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (पिछले 3 महीने)
6.Bank Statement Or Passbookबैंक स्टेटमेंट या पासबुक
7.Electricity Bill (Last 3 months)बिजली बिल (पिछले 3 महीने)
8.Water bill (Last 3 months)पानी का बिल (पिछले 3 महीने)
9.Gas Connection Bill (Last 3 months)गैस कनेक्शन बिल (पिछले 3 महीने)
10.Landline Phone Bill (Last 3 months)
Insurance Policy
लैंडलाइन फोन बिल (पिछले 3 महीने)
बीमा योजना

Aadhar Card Form Download
Aadhar Card Virtual ID Kaise Banaye
Check Cibil Score by Pan Card
How to link PAN Card with Aadhar card online in Hindi
Aadhar Card Se Loan Kaise Le Aadhar Card Loan
Aadhar Card Customer Care Number
PVC Aadhar Card Kaise Banaye
Samagra ID Name Se Kaise Nikale
e-RUPI क्या है?
Mp Kisan App Download
आधार को राशन कार्ड से लिंक कैसे करें?