DigiLocker On WhatsApp: आपकी सुविधा के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड आईटी (MeitY) ने अब Digilockerअकाउंट को WhatsApp पर भी इस्तेमाल करने का नया सर्विस लाया है.
इसके लिए आपको सिर्फ मंत्रालय द्वारा जारी किये गए मोबाइल नंबर को सेव करना है इसके बाद आप MyGov Helpdesk को भी एक्सेस कर पाएंगे.
व्हाट्सऐप में डिजिलॉकर का इस्तेमाल करके आप अपनी जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे PAN Card, DL (ड्राइविंग लाइसेंस), RC (व्हीकल आरसी) और मार्कशीट को व्हाट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं.
आइये जानते हैं की MyGov Helpdesk व्हाट्सऐप को इस्तेमाल करके कैसे व्हाट्सऐप पर DigiLocker पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
WhatsApp Par DigiLocker Ko Istemal Kaise Kare
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में +91-90131151515 को अपने कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें, इस नंबर को आप MyGov Helpdesk, Digilokcer Service के नाम से सेव कर सकते हैं.
अब आप व्हाट्सऐप को खोले और अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट को एक बार रिफ्रेश करें.
इसके बाद आप MyGov Helpdesk पेज के चैट बॉक्स में Hi टाइप करें.
जैसे ही आप Hi लिख कर सेंड करेंगे तुरंत ही उधर से एक रिप्लाई मैसेज आएगा. उसमें Digilokcer Service के ऑप्शन पर क्लिक करें.
एक दूसरा मैसेज आएगा जिसमें आपको Digilokcer अकाउंट है या नहीं पूछा जायेगा.
यदि नहीं तो No क्लिक करके अपना आधार नंबर डालकर OTP डालें आपका अकाउंट बन जायेगा.
अब आप अपने Digilokcer अकाउंट में लॉग इन हो चुके हैं.
यदि आपको आधार कार्ड को देखना है तो आप स्क्रीन पर दिख रहे Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करें.
तुरंत ही आपके सामने आधार कार्ड की पूरी डिटेल्स आ जाएगी.
इसी तरह से कोई और डाक्यूमेंट्स देखना चाहते हैं तो आप Other documents के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यदि आपने पहले से कोई डाक्यूमेंट्स को इसु किया हुआ है तो उसकी लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी. बस आपको उसका सीरियल नंबर टाइप करना है वो डॉक्यूमेंट सामने आ जायेगा.
जैसे ही आप नंबर टाइप करेंगे आपको डॉक्यूमेंट दिखाई देगा, उस डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए आपको बस उसपर टेप करना है.
कौन कौन से डाक्यूमेंट्स को एक्सेस कर सकते हैं?
बता दें कि इस समय व्हाट्सऐप चैटबॉट के जरिए आप डिजिलॉकर में इन दस्तावेजों को ही एक्सेस कर सकते हैं. पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सीबीएसई क्लास 10th पासिंग सर्टिफिकेट, क्लास 10th मार्कशीट, क्लास 12 th मार्कशीट, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, टू-व्हीलर की इंश्योरेंस पॉलिसी और इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्युमेंट्स.