How to Delete Digilocker Account | Digilocker Account Delete Kaise Kare

How to delete digilocker account: इस पोस्ट में हम डिजी लॉकर अकाउंट को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. डिजिलॉकर अकाउंट को स्थायी रूप से कैसे हटाएं इसपर डिटेल्स में नीचे बताया गया है.

Digilocker Account Delete Kaise Kare

आपको बता दें की Digilocker एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को डिजिटल के फॉर्म में जमा रखते हैं. इसके बाद कहीं पर भी इन दस्तावेजों को सबमिट करने को कहा जाता है तो हम digilocker से डिजिटल कॉपी निकालकर सबमिट कर देते हैं.

किसी कारणवश यदि आप अपने Digilocker के अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो इसका पूरा प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.

How to Delete Digilocker Account | Digilocker Account Delete Kaise Kare

एक बार जब आप अपने आधार नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके अपना डिजी लॉकर खाता बना लेते हैं, तो इसे अभी तक हटाया नहीं जा सकता है. लेकिन आप अपने द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों जैसे वोटर आईडी की फोटोकॉपी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि को हटा सकते हैं.

डिजिलॉकर में अपलोड किए गए दस्तावेज़ों को हटाने के Steps –

डिजिलॉकर में अपलोड किए गए दस्तावेजों को हटाने के लिए
अपने डिजी लॉकर खाते में लॉग इन करें
डैशबोर्ड पर जाएं – अपलोड किए गए दस्तावेज़
अपलोड किए गए दस्तावेज़ों की सूची में, हटाएं पर क्लिक करें

इस तरह से आपने जाना की एक बार यदि आपने आधार कार्ड के द्वारा Digilocker का Account बना लिया है तो ये डिलीट नहीं होगा.

DigiLocker On WhatsApp
Digilocker क्या है?
Digiboxx Use Karne Ka Tarika
Netflix Account Delete Kaise Kare
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.