Digilocker एक डिजिटल इण्डिया के तहत भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स सुरक्षित रखने की व्यवस्था है.

यह स्टोरेज सुविधा प्रत्येक उपयोगकर्ता को 1GB तक का स्पेस प्रदान करती है.
उपयोगकर्ता अपने सभी आवश्यक स्कैन किए गए दस्तावेज़ या प्रमाण पत्र जैसे RC, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, PAN Card, Education Certificates
कोई भी ऐसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स के नुकसान या खराब होने खतरा कोई नहीं उठाना चाहता है.
अब इस प्रकार के सभी डाक्यूमेंट्स को अपने घर में सुरक्षित रूप से रखें और digilocker मोबाइल ऐप का उपयोग करके अपने फ़ोन पर ई-कॉपियों को आसानी से ले जाएँ.
Digilocker अकाउंट कैसे बनाये?
डिजिटल लॉकर का उपयोग करने के लिए आपको वेबसाइट में रजिस्टर करना पड़ेगा. आप Digilocker के ऑफिसियल वेबसाइट या App का उपयोग कर सकते हैं.
ज्यादा सुविधा के लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन में इसका ऑफिसियल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.
Also, See:
- Challan Status Check कैसे करें?
- Digilocker Account Delete Kaise Kare
- DigiLocker On WhatsApp
- BSNL Balance Check कैसे करें?
- Airtel Customer Care Number सभी सर्विस के लिए
- Electoral Bonds क्या है?
Digilocker पर रजिस्टर करने पर आपका अपना निजी अकाउंट बन जाता है जिसमें आपको 1 GB तक का स्पेस मिलता है, जिसमें आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज को फाइल में रख सकते हैं.
Digilocker का उपयोग कैसे करें
- पहले आप Digilocker के वेबसाइट को खोले या अपने मोबाइल ऐप को खोले.
- Digilocker वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें.
- आपके सामने एक पेज ओपन होगा जसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. उसके बाद continue पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज के द्वारा OTP आएगा. इस कोड को आप बॉक्स में डालें.
- इसके बाद नीचे दिए गए Verify के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको अपने locker का पासवर्ड चुनने को कहा जायेगा, अपना एक स्ट्रोंग पासवर्ड चुनकर डालें.
- इसके बाद Singup के बटन पर क्लिक करें
- अब आपको अपना aadhar card वेरीफाई करना होगा. यहाँ पर अपना आधारकार्ड नंबर डालें. अब continue पर क्लिक करें.
- आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा. उस OTP (One Time Password) को दिए गए बॉक्स में भरें.
OTP वेरीफाई होने के बाद आपका digilocker से आधार कार्ड लिंक हो जायेगा. अब आपका Digilocker अकाउंट बन कर तैयार हो गया है. इसमें आप अपना important फाइल सेव कर सकते हैं.
DigiLocker सुविधा के बारे में जानकारी
- जैसा की आपको पता है की Digi Locker या Digital Locker एक तरह का वर्चुअल लॉकर है.
- डिजिटल लॉकर का लक्ष्य दस्तावेजों के हार्ड कॉपी का उपयोग कम करना है और किसी भी विभाग या ऑफिस को e-documents को साझा करना है.
- यह सुविधा हर समय हार्ड कॉपी के रूप में सभी दस्तावेजों को ले जाना या हर समय ढोना के बोझ को कम करना है.
- इस सिविधा के द्वारा मूल डाक्यूमेंट्स के खो जाने या लापता हो जाने की धटना को कम करना है.
- इन डिजिटल हस्ताक्षरित डाक्यूमेंट्स को सरकारी संगठनों या अन्य संस्थाओं के साथ साझा किया जा सकता है.
- Digilocker सुविधा जुलाई 2015 में प्रधान मंत्रि नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू की गई थी. लेकिन इससे सम्बन्धित नियम 2017 में लागू की गई थी.
Digilocker अकाउंट के लाभ
- यह आवश्यक दस्तावेजों की हार्ड कॉपी ले जाने की आवश्यकता को कम करेगा.
- अब मूल दस्तावेजों की चोरी और गुम हुए मामलों की संख्या कम हो जाएगी.
- यह ई-दस्तावेजों की प्रामाणिकता सुनिश्चित करेगा और इस तरह नकली दस्तावेजों का उपयोग समाप्त होगा.
- यह बार-बार इन दस्तावेजों को बनाने के लिए सरकारी विभागों और एजेंसियों के प्रशासनिक कार्यभार को कम करेगा.
- डिजीलॉकर में रखे गए दस्तावेज़ पुलिस जाँच और अन्य नौकरियों के समय मान्य होते हैं.